दोस्तों आज हम “10 Mistake in Stock Market” के टॉपिक को डिटेल मे जानने वाले है हम समझेगे की वह कौन सी गलतियाँ है जिन्हे निवेशक हर बार करते है। इसके आलवा आज हम इन टॉपिक से रिलेटेड कई और टॉपिक पर डिटेल मे चर्चा करने वाले है।
दोस्तों आज की ये पोस्ट शुरुआती निवेशक के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है तो चलिए बिना देरी किए पोस्ट की शुरुआत करते है।
10 Mistake in Stock Market।10 स्टॉक मार्केट मे की जाने वाली गलतिया।
शोध की कमी(Lack of Research)
कई बार देखा गया है की निवेशक कंपनी की वित्तीय स्थिति, बाजार की स्थिति तथा कंपनी के चार्ट को ठीक ढंग से अनैलिसिस(Analysis) नहीं करते और बिना अनैलिसिस किए उस शेयर मे निवेश(Entry) कर लेते है। एक्स्पर्ट्स की एक जनगणना के अनुसार शेयर मार्केट मे 90% लोग इसी गलती(Mistake) को हमेशा शेयर मार्केट मे दोहराते(Repeat) रहते है। अगर निवेशक अपनी इस गलती को सुधार लेता है तो वह काफी हद तक शेयर मार्केट से होने वाले नुकसान(Losses) को कम कर सकता है।
आवेगपूर्ण निर्णय(Impulsive Decision)
निवेशक हमेशा जब भी शेयर मार्केट मे ट्रैडिंग(Trading) करता है तो वह भय(Fear) तथा लालच(Greed) के आधार करता है जिसकी वजह से हमेशा गलत समय पर शेयर की खरीदारी(Buy)या बिक्री(Sell) हो जाती है। सही समय पर सही एंट्री न लेने की वजह से निवेशक का हमेशा नुकसान ही होता रहता है।
ट्रैडिंग से पहले प्लांस नहीं बनाना(Don’t Make Plane Before Trading)
निवेशक को चाहिए की वह अपने ट्रैड को लेने से पहले ट्रैड की योजना बनाए लेकिन नए निवेशक ट्रैडिंग से पहले ट्रैडिंग की योजना नहीं बनाते और बिना योजना(Plans) बनाये ट्रैड करने लगते है और लॉस कर बैठते है।
बिना स्टॉप लॉस के ट्रैडिंग करना(Trading Without Stop Loss)
ट्रैडिंग करते समय स्टॉप लॉस लगाने से संभावित नुकसान की मात्र कम हो जाती है लेकिन निवेशक ट्रैडिंग के समय स्टॉप लॉस का प्रयोग नहीं करते जिसकी वजह से नुकसान बढ़ता(Increase) ही जाता है। अगर निवेशक अपने ट्रैडिंग के समय स्टॉप लॉस का प्रयोग करने लगे तो वह अपने नुकसान को कम कर सकता है।
शेयर मार्केट मे ओवरट्रैडिंग करते रहना(Overtrading In Stock Market)
जब भी निवेशक का पहले ट्रैड ने नुकसान(Loss) होता है तो वह अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए दुबारा ट्रैड(Trade) करने लगता है और इस प्रक्रिया को बार-बार करता रहता है, जिससे वह कुछ समय के अंदार एक बड़े नुकसान का शिकार हो जाता है।
ट्रैड की निगरानी नहीं करना(Don’t Monitor the Trade)
निवेशक कई बार अपना ट्रैड लेते समय अपने पोर्ट्फोलीओ की जांच नहीं करते बिना सोचे समझे ट्रैड को ले लेते है और इसके बाद ट्रैड की निगरानी भी नहीं करते ये भी निवेशक के नुकसान का एक कारण है। अगर निवेशक ठीक तरीके से अपने ट्रैड को लेता है तो वह अपने रिष्क को कम कर सकता है।
शेयर की लागतो को नजरंदाज करना(Ignoring The Cost of Share)
निवेशक चलते मार्केट मे कई बार ट्रैड को ले लेते समय शेयर के प्राइस(Price) के साथ उसकी क्वानटिटी(Quantity) पर नजर नहीं डालते ये भी निवेशक के नुकसान होने का एक कारण है।
एक ही स्टॉक पर निर्भर होना(Dependent On The Same Stock)
निवेशक कई बार अपना सारा पैसा एक एक ही स्टॉक में लगा देते है और अगर वह स्टॉक ने अच्छा पेरफ़ॉर्म(Perform) नहीं किया तो निवेशक का सारा पैसा डूब जाता है। ये गलती लगभग सभी निवेशक करते है, निवेशक को चाहिए की वह निवेश करने के लिए Minimum 3 स्टॉक को सिलेक्ट करे।
बाजार के विपरीत योजना न होना(Don’t Plain Against The Market)
जब निवेशक बाजार मे निवेश करता है तो वह केवल बाजार की एक दिशा की ही रणनीति(Plan) बनाता है,अगर बाजार विपरीत(Opposite) जाने लगे तो निवेशक के पास अपनी पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए कोई योजना नहीं है जिससे उसका नुकसान हो जाता है।
स्टॉप लॉस की रणनीति न होना(Not having a stop loss strategy)
यदि बाजार निवेशक के विपिरत व्यवहार करने लगता है तो निवेशक के पास स्टॉप-लॉस की रणनीति न होने की वजह से उसका एक भारी नुकसान हो जाता है। स्टॉप-लॉस का सेटअप(Set-Up) करने का ऑप्शन हर एक ब्रोकरेज एप(Brokerage App) मे होता है लेकिन निवेशक उस ऑप्शन को नहीं देखता।
शेयर मार्केट मे सफल होने की रणनीतियाँ (Strategies For Success In The Stock Market)
शिक्षा और अनुसंधान(Education & Research)
शेयर मार्केट मे निवेश की रणनीतियों तथा बाजार को लेकर हमेशा कुछ नई तकनीकों को सीखते रहे। इसके अलावा आप बाजार मे होने वाले बदलाव, बाजार के समाचार तथा नए स्टॉक की लिस्टिंग(Listing) को लेकर खुद को अपडेट करते रहे।
रणनीति का विकास करे(Develop Strategy)
आपको हमेशा निवेश करने की नई सफल रणनीतियां बनानी चाहिए और उन्हे चालू(Open) मार्केट मे अप्लाइ करना चाहिए। आप हमेशा अपनी रणनीति(Strategy) या योजना(Plans) पर टीके रहे और बाजार के उतार चढ़ाव को देखकर आवेगपूर्ण निर्णय(Impulsive Decision) नहीं ले।
जोखिम को कम करना सीखे(Learn How To Reduce Risk)
आपको अपने जोखिम(Risk) को कम करने वाली रणनीतियों(strategy )पर ध्यान देना है, ये रणनीतिया स्टॉप-लॉस को सेट करने, अपने पूंजी को बाजार से बचाने, निवेश करने की हो सकती है। इसके अलावा आपको अपने पूंजी को मैनेज(Manage) करना भी सीखना चाहिए।
कम ट्रैड का प्रयोग करे(Use Low Trade)
दोस्तों हमेशा आपको बाजार मे कम ट्रैड करना है इससे आपको सभी ट्रैड याद रहेंगे और अपनी होने वाली गलतियों मे सुधार होगी। अगर आप बाजार मे ज्यादा ट्रैड करते है तो आपके नुकसान होने के संभावना काफी कम हो जाएगी।
सभी पैटर्न को याद रखे(Remember All The Pattern)
आपको हमेशा बाजार मे इस्तेमाल होने वाली सभी पैटर्न को सीखे, समझे और याद रखे। इससे आपको चालू मार्केट(Open Market) को समझने मे आसानी हो और आप सही ट्रैड को चुन पायेगे।
निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
शेयर मार्केट मे रांनीतिया कैसे बनाए?
आप शेयर मार्केट के चार्ट पर जाए और मार्केट के पिछले बीते हुए रिकार्ड को देखे और वर्तमान की स्थिति को देखकर रणनीतियाँ(Strategy) बना सकते है।
शेयर मार्केट के नुकसान से कैसे बचे?
आप शेयर मार्केट मे कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट के नुकसान से बच सकते है जो इस प्रकार है।
- रोजाना कम ट्रैड करे।
- ट्रैड मे कम कैपिटल का प्रयोग करे।
- भावनात्मक निर्णय कभी न ले।
- बिना लॉजिक के ट्रैड न ले।
- ट्रैड मे हमेशा इन्डकैटर का इस्तेमाल करे।
शेयर मार्केट मे निवेश करने का सही समय क्या है?
एक्स्पर्ट्स की माने तो शेयर मार्केट मे निवेश करें का सही समय 10:15 और 12:50 है क्योंकि इसी समय मे मार्केट मे वालटिलिटी, मंदी और तेजी आती है आप इस समय का इस्तेमाल अपने ट्रैड मे कर सकते है।
शेयर मार्केट से एक दिन मे कितना कमा सकते है?
दोस्तों आप शेयर मार्केट स एक दिन मे लाखों से भी ज्यादा कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको प्रापर(Proper) तरीके से शेयर मार्केट को सीखना पड़ेगा। इसके अलावा आपको शेयर मार्केट की कई सारी रणनीतियों की भी जरूरत होगी।
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के मध्यान से मैंने आपको “10 Mistake in Stock Market” के अलावा शेयर मार्केट मे सफल होने वाली कुछ रणनीतियों के बारे मे डिटेल मे बताया हुआ है। मैं आशा करता हु आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी।
अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कॉमेंट करसकते है मैं आपके द्वारा किए गए सभी सवालों के सही जवाब देने की कोशिश करूंगा।
या सब मेरी वेबसाईट allsharetarget.com पर आए और आप सब ने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका आभारी हूँ “नमस्कार”।