नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) को के बारे मे डिटेल मे जानने और समझने वाले है। आज हम हम लेवरेज ट्रेडिंग के सभी प्रकार, लेवरेज ट्रैडिंग करने के लाभ, नुकसान, लेवरेज ट्रेडिंग कैसे सीखे इस जैसे सवालों जवाब को डिटेल मे डिस्कस कारेगे।
दोस्तों आज की ये पोस्ट लेवरेज ट्रेडिंग के ऊपर बेस है इस पोस्ट के माध्यम से आपके लेवरेज ट्रेडिंग से रिलेटेड सभी डाउट क्लेयर होने वाले है। दोस्तों चलिए बिना देरी किए आज की पोस्तकी शुरुआत करते है।
What Is Leverage Trading। लेवरेज ट्रेडिंग किसे कहते है।
दोस्ती लेवरेज ट्रेडिंग को हम मार्जिन ट्रेडिंग भी कहते है, लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) एक सुविधा होती है जिसे ब्रोकर अपने कस्टमर्स को देते है। इस सुविधा से हम कम पैसों से ज्यादा शेयर को खरीद सकते हैं। दोस्तो हर एक स्टॉक तथा ब्रोकर का लेवरेज या मार्जिन अलग अलग होता हैं।
ज्यादातर ब्रोकर लेवरेज या मार्जिन सुविधा केवल इंट्राडे ट्रेडिंग या स्विंग ट्रेडिंग के लिए देते है। महत्वपूर्ण बात ये है दोस्तो की Long Terms इन्वेस्टिंग के लिए कोई लेवरेज या मार्जिन की सुविधा ब्रोकर नहीं देते है।
What are the Types of Leverage Trading। लेवरेज ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है।
लेवरेज ट्रेडिंग निवेशक की क्षमता के आधार पर तीन प्रकार की होती है जो इस प्रकार है,
कम लेवरेज (Low Leverage)
इस कैटेगरी में ब्रोकर के द्वारा 1:5 का लेवरेज(मार्जिन) लेवरेज ट्रेडर को दिया जाता है। यानी लेवरेज ट्रेडर 1 गुना के पैसे देकर शेयर के 5 गुना की क्वेंटिटी को खरीद सकता है।
मोडरेट लेवरेज(Moderate Leverage)
इस कैटेगरी में ब्रोकर अपने लेवरेज ट्रेडर को 1:10 का लेवरेज प्रदान करता है। इसमें लेवरेज ट्रेडर शेयर के केवल 1 गुने की क्वांटिटी के पैसे देकर 10 गुना की क्वांटिटी को खरीद सकता है।
हाई लेवरेज(High Leverage)
तीसरी कैटेगरी में ब्रोकर अपने लेवरेज ट्रेडर को 1:50 का या इससे ज्यादे का मार्जिन(लेवरेज) देता है। इसमें लेवरेज ट्रेडर शेयर के एक क्वांटिटी के पैसे देकर लगभग 50या इससे अधिक की क्वांटिटी को खरीद सकता है।
How To Trade Leverage In The Share Market । शेयर बाजार मे लेवरेज ट्रेडिंग कैसे करे?
दोस्तो एक्स्पर्ट्स ने मार्जिन ट्रेडिंग(Leverage Trading) करने के कुछ स्टेप्स बताए है जो इस प्रकार है,
ट्रेडिंग अकाउंट खोले(Open Trading Account)
ट्रेडिंग अकाउंट आप किसी भी ब्रोकरिंग एप(Broking App) के जरिए खुलवा सकतें है। Angel One, Upstock, Dhan, Bajaj Bricking, Grow ये सभी ब्रोकर आपको ट्रेडिंग अकाउंट को खोलने की सुविधा प्रदान करते है।
ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे को जमा करे(Deposit Money Into Trading Account)
अकाउंट खुल जाने के बाद आप जितने पैसे से मार्जिन ट्रेडिंग(Leverage Trading) करना चाहते है अपने उस पैसे को अपने ट्रेडिंग अकाउंट में शामिल कर ले। ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे को जमा करने की कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है।
ब्रोकर के मार्जिन(लेवरेज)को समझे(Understand Broker’s Margin)
अब आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर ब्रोकर के द्वारा दी जा रही मार्जिन(लेवरेज)को समझना है। अकाउंट में हर एक स्टॉक की ब्रोकिंग की सुविधा अलग अलग होती है।
स्टॉक को सेलेक्ट करें(Select Stock)
अपने ट्रेडिंग अकाउंट में जाकर आपको जिस भी स्टॉक में लेवरेज ट्रेडिंग करनी हैं उस स्टॉक को पिक(select) करना हैं। दोस्तो ध्यान रखे की उस स्टॉक का मार्जिन(लीवरेज) रेश्यो 1:5 या 1:10 इससे ज्यादा का न हो नही तो भरी नुकसान के चांसेज होते है।
ट्रेड ले और निगरानी करे(Take Trade & Monitor Trades)
अब आपको अपने ट्रैडिंग अकाउंट मे जाकर स्टॉक को सिलेक्ट करना है और अपने ट्रेड को लेना है। और ट्रेड के समय आपने स्थिति की निगरानी करते रहे।
What Are The Advantage Of Leverage Trading? लेवरेज ट्रेडिंग करने के क्या लाभ है।
लेवरेज ट्रेडिंग करने के कुछ लाभ को हम इस प्रकार बताया हुआ है,
ज्यादा रिटर्न्स मिलने की संभावना(Possibility Of Getting Higher Returns)
अगर लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading)को सही ढंग से करते है तो आप केवल एक दिन के अंदर लाखो तक कमा सकते है। क्योंकि इसमें शेयर की क्वांटिटी को खरीदने के लिए कम पैसे लगते है।
कम पैसों में ज्यादा हिस्सेदारी(More Shake For Less Money)
दोस्तो आप लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) के जरिए शेयर में कम से कम पैसे को लगाकर ज्यादा हिस्सेदारी पा सकते है। जिससे आप एक बेहतर रिटर्न बना सकते है।
रिस्क क्षमता का विकास(Develop Of Risk Capacity)
दोस्तो अगर आप लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) करते है तो आपने शेयर मार्केट में रिस्क लेने की क्षमता का विकास होता है। जिसका फायदा है की आप मार्केट की हर परिस्थिति को हैंडल करके शेयर बाजार से अच्छे रिटर्न्स जेनरेट सकते है।
What are the disadvantage of leverage trading? लेवरेज ट्रेडिंग करने के क्या नुकसान है।
दोस्तो मैंने लेवरेज ट्रेडिंग के कुछ होने वाले नुकसान को इस प्रकार बताया हुआ है,
हानि मे वृद्धि(Increase Losses)
दोस्तो लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) में जल्दी लाभ के साथ साथ नुकसान भी बहुत होते है, शेयर के प्राइस के एक छोटे से उतर चढ़ाव से निवेशकों का भारी नुकसान हो जाता है। आपकी हानि आपके द्वारा ली गई शेयर की क्वांटिटी(quantity) पर निर्भर करती है।
ब्रोकरेज फीस की वृद्धि(Increase In Brokerage Fees)
अगर आप लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) करते है तो आपको शेयर की क्वांटिटी के हिसाब से ब्रोकरेज की फीस को देनी पड़ती है। कई बार देखा जाता है की प्रॉफिट से ज्यादा लेवरेज ट्रेडर की ब्रोकरेज फीस(Brokerage Fees) हो जाती है।
हाई रिस्क का होना(Being At High Risk)
दोस्तो आप जब भी लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) करते है तो उसने हमेशा हाई रिस्क बना रहता है। अगर शेयर के प्राइस का मुड़ाव आपके तरफ नहीं हुआ तो आप ये बड़ी लॉस के भागीदार बन सकते है।
निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
क्या भारत मे लेवरेज ट्रेडिंग कर सकते है?
हाँ दोस्तों आज भारत मे रहकर बिल्कुल आसान तरीके लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) कर सकते है, लेवरेज ट्रेडिंग करने के लिए बस आपको एक ट्रैडिंग अकाउंट की जरूरत है। मार्जिन ट्रैडिंग करने के सारे स्टेप्स को मैंने “शेयर बाजार मे लेवरेज ट्रेडिंग कैसे करे?” इस हेडिंग मे बताया हुआ है।
शुरुआती निवेशक कितने लेवरेज से शुरुआत करे?
एक्स्पर्ट्स ने शुरुआती लोगों के लिए केवल 1:5 या 1;10 के लेवरेज को डिसाइड किया है। आपको इसी लेवरेज को फॉलो करना चाहिए। इस लेवरेज के इस्तेमाल से आपको कोई भी बड़ा लॉस नहीं होगा।
लेवेरेज ट्रैडिंग कैसे सीखे?
अगर आप लेवरेज ट्रेडिंग को सीखना चाहते है आप बड़ी आसान तरीके से घर बैठे YouTube के जरिए सीख सकते है।
लेवरेज ट्रेडिंग को सीखने वाले भरोसेमंद चनेल्स(Channels)
- Neeraj Joshi
- Puskar Raj Thakur
- Barat Jhunjhunwala
लेवरेज ट्रेडिंग से एक दिन मे कितने कमा सकते है?
दोस्तों लेवरेज ट्रेडिंग से आप केवल एक दिन मे लाखों से ज्यादा कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको पास शेयर मार्केट पर अच्छी पकड़ और एक बेहतरीन रणनीति(Strategy) होनी चाहिए।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको लेवरेज ट्रेडिंग(Leverage Trading) के बारे मे डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। इसके अलावा मैं इस पोस्ट मे लेवरेज ट्रेडिंग से रिलेटेड टोपिक्स को भी कवर हुआ है।
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको मन मे इस टॉपिक को लेकर कोई भही दोऊबर है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
आप सब मेरी इस वेबसाईट पर आए और आप सब ने इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार”।