SYNGENE Share Price Target 2025 to 2030-Full Guide Hindi।

मित्रों आज की इस Post का टॉपिक syngene share price target 2025 to 2030 रहने वाला हैं। आज की इस पूरी पोस्ट में हम सब इसी टॉपिक को लेकर डिटेल में चर्चा करने वाले हैं।

दोस्तों आज हम विशेषज्ञों के द्वारा Predicted Syngene Internationals लिमिटेड कंपनी के साल 2025,2026,2027,2028,2029,2030 तक के सभी संभावित पूरे होने वाले Share Price Target को जानेंगे।

दोस्तों आज की हमारी ये Post खासकर Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के सभी निवेशकों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली हैं। तो चलिए देरी न करते हुए आज की इस पोस्ट syngene share price target 2025 to 2030 की शुरुआत करते हैं।

About Syngene International Ltd कंपनी

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी भारत में स्थित एक Contract research तथा Manufacturing service (CRAMS) कंपनी हैं। यह कंपनी Global Pharmaceutical, Biotechnology तथा Life Science इंडस्ट्रीज़ के लिए सेवाओं की एक विस्तृत शृंखला प्रदान करती हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सं 1993 में हुई थी, कंपनी का मुख्यालय(Headquarter) कर्नाटक, भारत मे प्रेजेंट हैं। यह कंपनी भारत के BSE(बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) तथा NSE(नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) में लिस्टिड हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी दवा की खोज से लेकर विकास और विबिरमान तक की एक पूरी मूल्य शृंखला की सेवाएं प्रदान करती हैं। Syngene भारत की सबसे बड़ी जैव कॉम्पनियों में से एक “BIOCON Group” का एक हिस्सा हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के बिजनस को देखे तो इसका बिजनस मुख्य रूप से 4 सेगमेंट में विभाजित हैं। जिसमें कंपनी का पहला सेगमेंट Contract Research services का हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का दूसरा बिजनस APIs तथा Intermediates का हैं। इस सेगमेंट में कंपनी Global Pharmaceutical तथा Biotechnology Companies के लिए APIs तथा Intermediates को मैन्यफैक्चर करती हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का 3 बिजनस सेगमेंट Finished Dosage Forms का हैं, इस सेगमेंट में कंपनी Finished Dosage forms को मैन्यफैक्चर करती हैं। इस सेगमेंट में ज्यादातर कंपनी Capsules, Injectables, Tables मैन्यफैक्चर करती हैं।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का 4 बिजनस सेगमेंट Biologics का हैं, इस सेगमेंट में कंपनी विभिन्न प्रकार की कॉम्पनियों के लिए Biologics की सर्विसेज़ प्रवाइड करती हैं।

Company Full Name Syngene Internationals Ltd
Current Price ₹888
FoundedYear 1993
Types Business support
Headquarter Karnataka, India
BSE (Bombay Stock Exchange)“539268”
NSE(National Stock Exchange)“SYNGENE”
Revenue March 2023₹73Crore
Revenue March 2024₹96Crore

Syngene Internationals Products

  • Discovery Services
  • Development Services
  • Manufacturing Services
  • Other Services(Analytical, Bioanalytical)

Syngene International Ltd Share Price Target 2025 To 2030। 

Syngene International Ltd Share Price Target 2025 To 2030। दोस्तों हमारे विशेषज्ञों की टीम ने Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की सालों की बीटी Price Performance को Analyse करने के पश्चात साल 2025 से साल 2030 तक के लिए कुछ संभावित पूरे होने वाले Share Price Target को Predict किया हैं।

हमारी टीम ने साल 2030 तक के लिए कुछ इस प्रकार के टारगेट को Predict किया हैं,

Year Share Price Target
2025 ₹1100-1350
2026  ₹1470-1600
2027 ₹1650-1780
2028 ₹1900-2000
2029 ₹2200-2370
2030 ₹2400-2470

Syngene International Ltd Share Price Target 2025।

हमारी टीम के अनुसार साल 2025 में Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस ₹1100 तथा ₹1350 तक जा सकता हैं।

Target 1st Target 2nd
₹1100₹1350

Syngene International Ltd Share Price Target 2026।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के साल 2026 के लिए हमारे विशेषज्ञों की टीम ने टारगेट ₹1470 तथा ₹1600 को प्रीडिक्ट किया हैं।

Target 1st Target 2nd
₹1470₹1600

Syngene International Ltd Share Price Target 2027।

साल 2027 के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹1650 तथा ₹1780 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।

Target 1st Target 2nd
₹1650₹1780

Syngene International Ltd Share Price Target 2028।

हमारी टीम की Analysis के मुताबिक Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2028 तक प्राइस ₹1900 तथा ₹2000 तक जा सकता हैं।

Target 1st Target 2nd
₹1900₹2000

Syngene International Ltd Share Price Target 2029।

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के साल 2029 के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹2200 तथा ₹2370 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।

Target 1st Target 2nd
₹2200₹2370

Syngene International Ltd Share Price Target 2030।

हमारी टीम ने साल 2030 के लिए टारगेट ₹2400 तथा ₹2470 को प्रीडिक्ट किया हैं।

Target 1st Target 2nd
₹2400₹2470

Note 🙂 दोस्तों ऊपर टेबल ने हमने आपको “VIPIND” के Share Price Target के बारे में बताया हैं। ये सभी Targets संभावित मात्र हैं, दोस्तों सभी Target को हमने अपनी Analysis के आधार पर बताया हैं. हम आपको बिल्कुल भी निवेश करने की अनुमति या सलाह नहीं देते। अगर आपको निवेश करना हैं तो अपनी रिसर्च या अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले “धन्यवाद”

Syngene International Ltd के Share Holding पैटर्न

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के वर्तमान शेयर होल्डिंग पैटर्न इस प्रकार हैं।

Shareholders JUN 2024SEP 2024
Promoters54.72%54.72%
FII20.64%20.72%
DII16.78%17.49%
Public 7.44%6.74%
Others 0.43%0.34%

Syngene International Ltd के पिछले 5 सालों के रिटर्न्स

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के पिछले कुछ रिटर्न्स के विवरण इस प्रकार हैं।

Periods Returns
6 Month 19.93%
1 Year 21.31%
5 Year 184.08%

Syngene International Ltd Peer Companies

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के सेक्टर में काम करने वाली कुछ Others companies के नाम इस प्रकार हैं,

  • Sagility India Ltd
  • Just dial Ltd
  • International Gemmol Ltd

Syngene International Ltd कंपनी के Fundamental रैशीओ

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के वर्तमान Fundamental रैशीओ कुछ इस प्रकार हैं,

Market Cap ₹35.745.55Crore
Current Price ₹888
Stock PE 77.55
Stock PB8.55
Face value  ₹10
Book Value ₹107.55
ROCE13.66%
ROE12.55%
Dividend Yield  0.14%
52 Week High ₹960
52 Week Low ₹608
Debt ₹141.55Cr

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल

What is the Share Price target for SYNGENE in 2025?

हमारी टीम के अनुसार साल 2025 में Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का शेयर प्राइस ₹1100 तथा ₹1350 तक जा सकता हैं।

What is the Share Price target for SYNGENE in 2026?

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के साल 2026 के लिए हमारे विशेषज्ञों की टीम ने टारगेट ₹1470 तथा ₹1600 को प्रीडिक्ट किया हैं।

What is the Share Price target for SYNGENE in 2027?

Syngene इंटरनेशनल के साल 2027 के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹1650 तथा ₹1780 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।

What is the Share Price target for SYNGENE in 2028?

हमारी टीम की analysis के मुताबिक Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का शेयर साल 2028 तक प्राइस ₹1900 तथा ₹2000 तक जा सकता हैं।

What is the Share Price target for SYNGENE in 2029?

Syngene इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के साल 2029 के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹2200 तथा ₹2370 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।

What is the Share Price target for SYNGENE in 2030?

हमारी टीम Syngene इंटरनेशनल के साल 2030 के लिए टारगेट ₹2400 तथा ₹2470 को प्रीडिक्ट किया हैं।

Conclusion 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप सभी को syngene share price target 2025 to 2030 को बेहद ही डिटेल में समझाने की कोशिश की हैं। इसके अलावा मैंने आप सभी को “SYNGENE” कंपनी से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को बताया हैं।

thanks

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment