IDFC Personal Loan Eligibility 2025:-सभी पात्रता और शर्ते।

अगर आप IDFC बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो इसके लिए IDFC Bank से कुछ पात्रता मानदंड(Eligibility Criteria) होते हैं। अगर आप इस पात्रता में सफल होते हैं तभी आपको IDFC loan मिलता हैं।

आज की इस Post में हम इसी टॉपिक idfc first bank personal loan eligibility hindi के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आज की इस Post में हम उन सभी मापदंडों को Detail में जानेंगे और समझेंगे।

तो चलिए दोस्तों बिना देरी कीये आज की इस महत्वपूर्ण Post idfc bank personal loan eligibility hindi की शुरुआत करते हैं।

IDFC से लोन लेने के फायदे-Benefits of IDFC Bank loan Hindi

मित्रों IDFC बैंक से लोन लेने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं,

✓ लचीली पुनर्भुगतान शर्ते(Flexible Repayment Terms)

✓ प्रभावी ब्याज दरे(Competitive Interest Rates)

✓ तेजी से लोन स्वीकृति(Quick loan Approval)

✓ कोई छिपे चार्ज नहीं(No Hidden Charges)

✓ आसान आवेदन प्रक्रियाँ

✓ बिना गारंटी लोन

✓ Loan Customization

✓ आसान ग्राहक सेवा

IDFC बैंक पर्सनल loan की पात्रता शर्ते- IDFC Bank Personal loan Eligibility Hindi

idfc first bank personal loan eligibility hindi

(1) आयु सीमा(Age limit)

Loan आवेदक की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष ही होनी चाहिए। इसके अलावा जब Loan की अवधि समाप्त हो तब इसकी आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(2) आय स्त्रोत(Income Sources)

loan आवेदक के पास अपना खुद का नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए।

(3) क्रेडिट स्कोर(Credit score)

loan आवेदक के Credit score भी अच्छे होने चाहिए, इसके अलावा उस आवेदक पर किसी भी प्रकार का कोई भी पिछला Loan उधारी ना हो।

Credit स्कोर आमतौर पर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।

(4) न्यूनतम आय(Minimum Income)

नौकरी करने वाले Loan आवेदक की salary काम से कम ₹15,000 प्रति माह होना ही चाहिए। इससे कम है तो आपको loan बिल्कुल भी नहीं मिलेगा।

(5) व्यवसाय की स्थिति(Business Stability)

यदि आप एक व्यवसायी है, तो आपके व्यवसाय की न्यूनतम आयु 3 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास वित्तीय दस्तावेज(आयकर Returns) भी होने चाहिए।

(6) नौकरी की स्थिरता(Job stability)

अगर आप एक नौकरी पेशे वाले हैं तो आपके कार्य का अनुभव कम से कम 1-2 वर्षों का होना ही चाहिए। इसके अलावा नौकरी देने वाली उस संस्था की Proper जानकारी भी आपके पास होनी ही चाहिए।

IDFCपर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-IDFC Personal loan Document Required Hindi)

✓ पहचान प्रमाण(आधार कार्ड, पैन कार्ड, Voter ID कार्ड, driving लाइसेंस)

✓ पते का प्रमाण(आधार कार्ड, बिजली बिल, Passport, पानी का बिल)

✓ आय का प्रमाण(वेतन स्लिप, बैंक स्टैट्मन्ट, ITR)

✓ बैंक खाता विवरण(पिछले 3-6 महीनों का Record)

✓ नौकरी का प्रमाण(Employment Proof)

अगर दोस्तों ये सभी दस्तावेज आपके पास हैं, तो को आपको आसानी से IDFC बैंक से Personal लोन मिल सकता हैं।

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आपको टॉपिक idfc bank personal loan eligibility hindi को बड़े ही आसान तरीके से समझाने की कोशिश की हुई हैं।

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment