मित्रों में भारत सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सुरक्षित निवेश योजना है यह योजना केवल उन निवेशकों के लिए बनाई गई है जो अपने धन को सुरक्षित तरीके से निवेश में लगाना चाहते हैं जिससे आने वाले समय में अपनी पूंजी से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें यह NSC की एक छोटी अवधि की बचत योजना है।
आज की छोटी सी पोस्ट में हम जानेंगे कि हमें इस योजना में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी।
आज की हमारे इस Post का आधार post office scheme nsc required documents hindi होने वाला हैं तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,
NSC पोस्ट ऑफिस योजना के लाभ-Benefits of NSC Post Office Scheme hindi।
पोस्ट ऑफिस के NSC योजना से मिलने वाले कुछ प्रमुख लाभों का विवरण इस प्रकार हैं,
✓ सुरक्षा(Security)
यह भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली निवेश योजना पूरी तरीके से सुरक्षित हैं, इसमें पैसे के डूबने का कोई भी खतरा नहीं हैं।
✓ टैक्स लाभ(Tax Benefits)
इस NSC पोस्ट योजना में निवेश करने से आप आयकर अधिनियम की धारा 80C से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
✓ पुनर्निवेश का विकल्प
NSC के द्वारा मिलने वाले ब्याज को आप चाहे तो पुनर्निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको आन्ने वाले समय मे अधिक से अधिक Returns मिल सके।
✓ फिक्स्ट रिटर्न्स(Fixed Returns)
इस पोस्ट योजना के तहत निवेशकों को एक निश्चित ब्याज दर प्रदान होती हैं।
NSC पोस्ट ऑफिस योजना के लिए दस्तावेज- Post Office Scheme NSC Required Documents Hindi।
इस NSC पोस्ट योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी यह सभी दस्तावेज यह प्रमाणित करते हैं कि आप इस योजना के पात्र है या नहीं।
इस योजना में लगने वाले सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को हमने नीचे इस प्रकार बताए हुआ है,
✓ पहचान प्रमाण(Identity Proof)
पहचान प्रमाण यह दर्शाता है कि इस योजना का लाभ उठाने वाला निवेश करता कौन है पहचान प्रमाण के लिए आप नीचे बताइए दस्तावेजों में किसी एक का उपयोग कर सकते हैं,
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर ID कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
✓ पते का प्रमाण
पोस्ट ऑफिस योजना में निवेशक के निवेश के स्थान को प्रमाणित करने के लिए आपको अपना पता प्रमाण देना होगा नीचे बताए गए कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं,
- बिजली बिल
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट
- राशन कार्ड
- पानी का बिल
- आधार कार्ड
✓ पैन कार्ड
मित्रों यदि आपकी निवेश राशि 50000 से कम है तो पैन कार्ड आवश्यक नहीं है लेकिन बड़ी राशि के निवेश के लिए आपको अपना पैन कार्ड प्रस्तुत करना होगा।
✓ फ़ोटो(Photo)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना के आवेदन के समय अपनी हाल ही में खींची हुई दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ेगी। आपकी फोटो आपके निवेश खाते की पहचान को दर्शाएगी।
✓ फॉर्म 60 या 61(फॉर्म 60/61)
यदि निवेशक के पास अपना खुद का पैन कार्ड नहीं है तो वह फार्म 60 को भर सकता है, यह प्रक्रिया फार्म टैक्स विभाग द्वारा व्यक्ति की पहचान करती है,
✓ आयु प्रमाण(Age Proof)
जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उन्हें अपनी उम्र का प्रमाण देना होगा जिसके लिए वह निम्नलिखित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं,
✓ जन्म प्रमाणपत्र
आयु की पुष्टि के लिए पोस्ट ऑफिस में आपसे जन्म प्रमाण पत्र भी मांगा जा सकता है।
✓ निवेस के उद्देश्य का प्रमाण
अगर आप किसी संस्था के नाम पर निवेश कर रहे हैं तो आपको संस्था के पंजीकरण प्रमाण पत्र की मांग की जा सकती है।
Conclusion
मित्रों मैंने इस Post में टॉपिक post office scheme nsc required documents hindi को बड़े ही बेहतरीन ढंग से समझाने की कोशिश की हुई हैं। मैंने इस पोस्ट में पोस्ट ऑफिस की NSC योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बताया हुआ हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी।