आज के वर्तमान दुनिया में Personal लोन लेना एक आम बात हो गई हैं, आज कल मुख्यतः शिक्षा, Medical Emergency, शादी, या फिर कोई अन्य धरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग Personal loan लेते है।
आज की इस Post में हम Personal loan लेने के लिए Credit Score के ऊपर चर्चा करने वाले हैं, आज हम जानेंगे की Personal loan Minimum Credit score 2025 Hindi कितना होना चाहिए। कितने Credit Score पर हमे कम Interest Rate पर लोन मिल सकता हैं।
तो चलिए मित्रों बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,
पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम Credit Score- Personal Loan Ke Liye Minimum Credit Score Hindi।
मित्रों सामान्यतः अगर आपका क्रेडिट या CIBIL स्कोर 750+ हैं या उससे अधिक हैं तो आप बड़े ही आसान तरीके से Personal loan ले सकते हैं।
लेकिन यदि आपका क्रेडिट या CIBIL स्कोर 600 से नीचे हैं तो आपको Personal loan लेने में कई परेशानियों का सामना करना पद सकता हैं।
CIBIL स्कोर 600 से कम होने पर आपसे विभिन्न प्रकार के कई दस्तावेज मांगे जा सकते हैं, या फिर आपको अपनी कोई कीमती वस्तु गिरवी भी रखनी पड़ सकती हैं।
Personal Loan पर CIBIL स्कोर का प्रभाव
✓ 750-900(सबसे अच्छा CIBIL स्कोर)
मित्रों यदि आपका CIBIL स्कोर 750-900 के बीच हैं तो आपको बिल्कुल भी घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है, आपको बिना कोई वस्तु गिरवी रखे, कम Interest rate के साथ बड़े ही आसान तरीके से Personal loan मिल जाएगा।
✓ 700-749(अच्छा स्कोर)
मित्रों यदि आपका CIBIL या क्रेडिट Score 700 से 749 के बीच में हैं तो भी आपको आसानी से Persona loan मिल सकता हैं, लेकिन आपकी ब्याज दर थोड़ी सी अधिक हो सकती हैं। मित्रों इस Score पर आपको Personal loan मिलन बिल्कुल तय हैं।
✓ 650-699(औसत स्कोर)
यदि आपका CIBIL Score 650 से लेकर 699 के बीच में आता हैं तो भी आपको Personal loan मिलेगा, लेकिन loan की शर्ते और Interest Rate अधिक हो सकती हैं।
इस CIBIL score पर आपको Personal loan तो मिलेगा लेकिन आपके Persona loan की Interest rate अधिक होगी तथा आपके कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों(Documents) की मांग की जा सकती हैं।
✓ 600-649(सामान्य स्कोर)
मित्रों यदि आपका क्रेडिट या CIBIL Score 600 से लेकर 649 के बीच में आता हैं तो आपको Personal loan लेने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इस score पर आपको उच्च ब्याज दर(Interest rate) देने का संधर्ष करना होगा।
✓ 600 से कम(खराब स्कोर)
अगर आपका CIBIL स्कोर 600 या फिर इससे नीचे हैं तो आपको Personal loan मिलने के अवसर बिल्कुल ही कम हो जाते हैं, इस CIBIL score को सभी वित्तीय companies या संस्थाएँ बेहद ही खराब Score मानती हैं।
इस CIBIL score पर आपसे संपत्ति(Collateral) की भी मांग की जा सकती है।
Persona loan के लिए क्रेडिट score कैसे सुधारे
✓ समय पर ऋण का भुगतान करे
अपने CIBIL स्कोर को बढ़ाने का ये सबसे महत्वपूर्ण तथा प्रभावी तरीका हैं की आप समय-समय पर अपने द्वारा लिए गए ऋण(loan) को चुकता करे।
✓ क्रेडिट का उपयोग कम करे
यदि आप अपने Credit limit का केवल 30% या फिर उससे कम का उपयोग करते हैं तो आपका CIBIL या क्रेडिट Score काफी भी नकारात्मक नहीं होगा।
लेकिन यदि आप अपने Credit सीमा यानि 30% से अधिक इन्सटेमाल करते हैं तो आपका CIBIL स्कोर कम होता जाएगा।
✓ पुराने ऋण को चुकता करे
कई बार हम अपने द्वारा लिए गए क्रेडिट ऋण को लेकर भूल जाते हैं, जिससे हम उस ऋण को समय रहते नहीं जमा कर पाते, इसलिए मित्रों समय-समय पर अपने credit history को चेक करते रहे।
✓ क्रेडिट प्रकार
आपको हमेशा किसी ऐसे credit card का उपयोग करना चाहिए जिसकी Fees कम हो वर्तमान समय में Bajaj Finserv EMI कार्ड आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं। इसकी fees भी बहुत कम होती हैं।
अगर आप इस Card को खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट Bajaj Finserv EMI Card पर जा सकते है।
Conclusion
मित्रों आज की इस Post में मैंने आप सभी को टॉपिक Personal loan Minimum Credit Score Hindi हो बेहद ही Detail में समझाया हुआ हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”