बेस्ट स्टॉक मार्केट में निवेश की रणनीतियाँ-Best Stock Market Investment Strategies for Beginners Hindi।
शेयर बाजार एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए आप अपने पैसे को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं लेकिन यदि आप एक शुरुआती निवेदक है तो आपके लिए शेयर बाजार में निवेश करना काफी चुनौती पूर्ण हो सकता हैं।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि शेयर बाजार में निवेश करने की कौन-कौन सी रणनीतियां हो सकती हैं आप की हमारी Post का आधार Best Stock Market Investment Strategies for Beginners Hindi होने वाला हैं।
तो चलिए मित्रों देरी न करते हुए आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,
स्टॉक पिकिंग(Stock Picking)
शेयर मार्केट में कई विभिन्न सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों के शेयर शामिल होते हैं आपको विभिन्न कंपनियों की वित्तीय स्वास्थ्य प्रदर्शन तथा भविष्य की संभावनाओं के आधार पर शेर को चुना है।
किसी अच्छे शेयर को चुनने के लिय आप उस कंपनी PE राशियों, Fundamental तथा Technical फ़ैक्टर्स का सहारा ले सकते हैं।
यह विकल्प उन निवेशकों के लिए हैं, जो विशिष्ट कॉम्पनियों के शेयर को खरीदना चाहते हैं,
म्यूचूअल फंड्स(Mutual Funds)
यह विकल्प उन लोगों के लिए है जो स्टॉक मार्केट के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते या जिनके पास निवेश करने का समय नहीं है।
म्युचुअल फंड में निवेश करके आप अपना पैसा एक फंड(Funds) में जमा करते हैं फंड विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं जैसे स्टॉक, बॉन्ड्स तथा अन्य परिसंपत्ति।
एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स(ETFs)
यह भी एक म्युचुअल फंड की तरह होते हैं लेकिन बाजार में स्टॉक की तरह ट्रेड करते हैं, इसमें आपको ज्यादा लिक्विडिटी(Liquidity) मिलती है इसमें आप विभिन्न कंपनियां के स्टॉक में निवेश कर सकते हैं इसमें आपके निवेश विविधीकरण हो जाता है।
डिविडेंट-आधारित निवेश(Dividend Investing)
शेयर बाजार में कुछ ऐसी कंपनियों के Share उपलब्ध हैं जो नियमित रूप से समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड या लाभांश देती हैं कंपनियों के द्वारा मिलने वाले डिविडेंड से आप पुनः निवेश भी कर सकते हैं।
इंडेक्स फंड्स(Index Funds)
इंडेक्स फंड व एक प्रकार का म्युचुअल फंड है जो बाजार के किसी विशिष्ट इंडेक्स जैसे कि निफ्टी 50 और सेंसेक्स को ट्रैक करता है इंडेक्स फंड में निवेश करने से आपको पूरे शेयर बाजार का एक अच्छा विविधीकरण मिल जाता है, मित्रों इसमें निवेश करने का कम शुल्क होता है।
स्वचालित निवेश(Automated Investing)
यह विकल्प उन सभी निवेशकों के लिए है जो अपने निवेश को अधिक समय नहीं दे सकते इस विकल्प में आप अपनी राशि को नियमित रूप से एक निवेश अकाउंट में डालते हैं यह राशि स्वचालित रूप से विभिन्न फंड तथा स्टॉक में निवेश की जाती है।
लॉंग-टर्म निवेश(Long Term Investing)
लॉन्ग टर्म निवेश में आप किसी कंपनी के स्टॉक को लंबे अवधि के लिए हॉल करते हैं लॉन्ग टर्म निवेश में आपको बाजार की अस्थिरता का सामना कम करना पड़ता है।
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में कम जोखिम के साथ अधिक रिटर्न मिलने की संभावना भी जुड़ी होती है।
शॉर्ट-टर्म ट्रैडिंग(Short-Term Trading)
यह विकल्प उन सभी निवेशकों के लिए है जो बाजार के छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव का फायदा उठाने के लिए निवेश करने की उम्मीद रखते हैं
शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में आप डे ट्रेडिंग तथा स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इसमें अधिक से अधिक जोखिम शामिल होता है
कृषि या रियल एस्टेट निवेश(Agriculture or Real Estate Investment)
यह स्टॉक मार्केट से बाहर के विकल्प है, लेकिन बीते कुछ सालों में इन दोनों विकल्प ने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है।
इन क्षेत्रों में निवेश करने से आपको एक स्थिर तथा लंबी अवधि तक अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होती हैं।
Conclusion
मित्रों आज की इस post के माध्यम से मैंने आप सभी को टॉपिक Best Stock Market Investment Strategies Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराने का प्रयास किया हैं, मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”