निवेशक आज हम “स्टॉक मार्केट में ट्रेंड किसे कहते है ” इस बारे मे डिटेल्स से जानेगे और ये भी जानेगे की “ट्रेंड मे आप अपनी पज़िशन को कैसे बना सकते है” तथा इससे रिलेटेड सभी तरह के फ़ैक्टर्स को समझेगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है,
आज हम क्या समझने वाले है:
- शेयर मार्केट मे ट्रेंड किसे कहते है?
- शेयर मार्केट मे ट्रेंड कितने प्रकार के होते है?
- शेयर ने ट्रेंड के आने से क्या फायदे है?
- शेयर मार्केट मे ट्रेंड की पहचान कैसे करे?
- कैसे पता करे की कोई ट्रेंड खत्म हो चुका है?
- निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
शेयर मार्केट मे ट्रेंड होता है?
दोस्तों जब स्टॉक मार्केट मे कोई स्टॉक केवल एक ही तरफ या एक ही दिशा मे तेजी से जाने लगता है तो उसे उस शेयर का ट्रेंड कहा जाता है। स्टॉक के ट्रेंड को ही देखते हुए बड़े बड़े इन्वेस्टर अपनी एंट्री इन स्टॉक मे बनाते है और अपना रिटर्न्स बनाकर उस ट्रेंड के खत्म होने से पहले उस स्टॉक से बाहर निकाल जाते है।
शेयर मार्केट मे ट्रेंड कितने प्रकार के होते है?
स्टॉक मार्केट मे ट्रेंड केवल दो प्रकार के होते है जो इस प्रकार बताए गए है,
Downtrend: जब स्टॉक मे कई महीनों या सालों से केवल मंदी को ही प्रदर्शित करता है तब उसे उस शेयर का डाउनट्रेंड कहा जाता है। इस ट्रेंड मे शेयर के भाव अपने पहले वाले भाव से कई गुना गिर जाता है जिसमे बाइअर निवेशकों का काफी नुकसान देखने को मिलता है।
Uptrend: जब शेयर के भाव मे कई महीनों या कई दिनों से तेजी देखने को ही है तो उसे उस शेयर के उपट्रेन्ड कहा जाता है। इस ट्रेंड मे कंपनी के शेयर के भाव अपने पिछले भाव के मुकाबले काफी बढ़ जाते है जिसमे निवेशकों अपना अच्छा रिटर्न्स बनाकर निकाल जाते है।
शेयर ने ट्रेंड के आने से क्या फायदे है?
जब काभी भी किसी शेयर मे किसी भी ट्रेंड की शुरुआत होती है तो शेयर का भाव उसी ट्रेंड मे कुछ समय तक ट्रैवल करता है जिससे की निवेशकों को शेयर की अनालीसिस करना काफी आसान हो जाता है। निवेशक इस ट्रेंड को देखकर इसमे अपनी पज़िशन बनाकर एक अच्छे रिटर्न्स को जेनरैट कर पाते है।
दूसरा सबसे बड़ा फायदा निवेशकों को होता है, क्योंकि अगर कंपनी मे डाउन का ट्रेंड आया तो कंपनी के शेयर काफी सस्ते दामों मे मिल जाते है, जिससे निवेशकों को काफी कम कैपिटल मे शेयर मे ज्यादा निवेशता मिल जाती है।
शेयर मार्केट मे ट्रेंड की पहचान कैसे करे?
शेयर मे ट्रेंड का पता लगाने के लिए सबसे पहले हमे उस शेयर का डिमांड और सप्लाइ जोन का पता होना जरूरी है, इसके बिना हम शेयर के ट्रेंड का पता नहीं लगा सकते। तेजी का ट्रेंड पता करने के लिए आप को शेयर के डिमांड जोन लेवल को मार्क करके रखना चाहिए जब भी शेयर इस लेवल को टच करे या नीचे से ब्रैकाउट करके तुरंत रेटेस्ट करे तब शेयर मे तेजी आने की संभावना होती है।
डाउनट्रेंड का पता करने के लिए आपको शेयर के सप्लाइ जोन को मार्क करके रखना है, जब शेयर इस लेवल को टच करे या उपर से ब्रैकाउट करके रेटेस्ट करे तो शेयर मे मंदी के आने की संभावना जाती है।
शेयर मार्केट मे ट्रेंड के साथ एंट्री कैसे बनाए?
दोस्तों अगर आपको शेयर के ट्रेंड के साथ अपनी एंट्री बनानी है तो आपको हमेशा के लिए उस शेयर के चार्ट को लेकर चौकना रहना पड़ेगा, शेयर के सारे डिमांड और सप्लाइ जोन को मार्क कर रखना पड़ेगा ताकि जब कभी भी शेयर अपने डिमांड या सप्लाइ जोन का ब्रेकआउट करके रेटेस्ट करे तो आप उस ट्रेंड मे अपनी निवेशता हासिल कर ले।
कैसे पता करे की कोई ट्रेंड खत्म हो चुका है?
जब काफी भी हमे किसी शेयर मे ट्रेंड को जानना हो तो हमे उस शेयर के बनने वाली बुलिश या बेरिश कंडलेस्टिक्स की स्तरेन्थ को देखकर कर सकते है, अगर उस शेयर मे स्ट्रॉंग बेरिश कैन्डल की स्तरेन्थ धीरे-धीरे बढ़ रही है तो यानि तेजी का ट्रेंड जाने वाला है। आप ट्रेंड का पता लगाने के लिए है, चार्ट पटटर्न्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यदि शेयर मे बुलिश कैन्डल की स्तरेन्थ समय के साथ बढ़ने लगी है तो यानि की शेयर का डाउनट्रेंड जा चुका है। दोस्तों ट्रेंड का पता लगाने का सबसे आसान तरीका चार्ट रीडिंग है इससे आप किसी भी शेयर के ट्रेंड को जान सकते है।
निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
Q. कैसे पता करे की शेयर मे कौन सा ट्रेंड चल रहा है?
Ans: आप शेयर के ट्रेंड का पता शेयर के चार्ट के पटटर्न्स या शेयर के डिमांड और सप्लाइ जोन को मार्क करके लगा सकते है। इसके अलावा आप ट्रेंड का पता लगाने के लिए ट्रेंडलाइन रणनीति का भी सहारा ले सकते है।
Q. शेयर मे उपट्रेन्ड को पहचानने के तरीके क्या है?
Ans: शेयर के उपट्रेन्ड को आप शेयर के चार्ट मे बनने वाले बुलिश कंडलेस्टिक्स पटटर्न्स के स्तरेन्थ को देखकर पहचान सकते है। या फिर आप पिछले समय के चार्ट मे शेयर के भाव मे हुए मोमेन्टम को देखकर भी पहचान सकते है।
Q. शेयर मे ट्रेंड चेंज कब होगा कब होता है?
Ans: शेयर का ट्रेंड तभी चेंज होता है जब शेयर मे बाइअर या सेलर दोनों मे से किसी एक की संख्या बढ़ जाती है तभी शेयर का ट्रेंड चेंज होता है।
Q. स्टॉक मार्केट मे उपट्रेन्ड की पहचान कैसे की जा सकती है?
Ans: स्टॉक मार्केट मे आप उपट्रेन्ड का पता तभी लगा सकते है जब आपको चार्ट रीडिंग और सारे पटटर्न्स मे महारथ हासिल की हो। अगर ये दोनों फ़ैक्टर्स को आप दमदार तरीके से सिख लेते है तो आप स्टॉक मार्केट मे उपट्रेन्ड की पहचान कर सकते है।
Q. शेयर के ट्रेंड के साथ एंट्री कैसे ले?
Ans: अगर आपको शेयर के ट्रेंड के साथ अपनी एंट्री बनानी है तो आपको शेयर के ट्रेंड का पता लगाना आना चाहिए और शेयर के ट्रेंड का पता तवभी लगाया जा सकता है जब आपको एक अच्छी चार्ट रीडिंग आती हो।
Q. शेयर के ट्रेंड को पहचानने के तरीके?
Ans: शेयर के ट्रेंड को पहचनने के कुछ तरीके हमने इस प्रकार बताए हुए है,
- आप शेयर के ट्रेंड को चार्ट की कैन्डल की स्तरेन्थ से जान सकते है।
- चार्ट पटटर्न्स से भी ट्रेंड को पहचाना जा सकता है।
- बैसिक्स ट्रेंडलाइन मैथोड से भी आज ट्रेंड को जन सकते है।
- पिछले चार्ट को देखकर भी ट्रेंड का अनुमान लग सकता है।
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको इस ब्लॉग पोस्ट मे “शेयर मार्केट में ट्रेंड का मतलब क्या होता है” इस टोपिक के बारे मे पूरी जानकारी देने की कोशिश की हुई है। इसके अलावा मैंने इस टोपिक्स से रेलटेड और भी कई जानकारी देने का प्रयास किया है जैसे की “शेयर मार्केट मे ट्रेंड किसे कहते है?” और “शेयर मार्केट मे ट्रेंड की पहचान कैसे करे?”
दोस्तों मैं आशा करता हु की आपको मेरा ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर दोस्तों आपको “शेयर मार्केट में ट्रेंड का मतलब क्या होता है” इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी डाउट हो तो आप इस कॉमेंट बॉक्स मे लिख सकते है। मैं आपको सारे सवालों के जवाब केवल कुछ घंटों मे देने का प्रयास करूंगा।
आप मेरे वेबसाईट पर आए और आपने मेरा ब्लॉग पोस्ट पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com।