हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी इस वेबसाईट allsharetarget.com मे आज हम “Aarti Drugs लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2024 to 2030” को देखने वाले है। इसके अलावा आज है इस टॉपिक के सारे सुबटोपिक पर भी चर्चा कारेगे।
आज हम इस पोस्ट मे क्या जानेगे:
- About आरती ड्रग्स लिमिटेड कंपनी।
- Business Segment।
- Stock Performance
- Yearly Return।
- Company Profile।
- Aarti Drugs लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2024 to 2030।
- Conclusion।
About आरती ड्रग्स लिमिटेड कंपनी
Aarti Drugs limited कंपनी की शुरुआत 1984 मे हुई थी, कंपनी एक Specialties Chemical तथा Pharmaceuticals के सेक्टर मे काम करने वाली एक इंडियन कंपनी है, कंपनी पूरे Word की सबसे बड़ी Benzene के Derivatives को Manufacturer करने वाली कंपनी बन चुकी है।
कंपनी अपने इस केमिकल सेक्टर मे कुछ इस तरीके के प्रोडक्ट को बनाती और सेल करती है जो इस प्रकार दिए हुए है,
- APIs,
- Pharma Intermediate,
- Specialty Chemicals
- Xanthene Derivatives
इसके अलावा अगर कंपनी के चरित्र को देखे तो कंपनी की एक Subsidiary कंपनी भी है, जिसका नाम Pinnacle life science Private limited है, ये कंपनी Formulation की मैन्यफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है।
कंपनी के इंडिया मे 17 Manufacturing Plants मौजूद है जिसके बल पर कंपनी स्टॉक मार्केट मे भौकाल बनाई हुई है, कंपनी अपने प्रोडक्ट को इंडिया के साथ-साथ 58+ कन्ट्री मे एक्सपोर्ट करती है।
कंपनी का मेजर रेविन्यू एक्स्पर्ट्स से आता है जिससे कंपनी अपनी बिजनस मे लगाती है। कंपनी का Headquarter मुंबई मे Present है।
Business Segment(बिजनस सेगमेंट)
कंपनी दो सेगमेंट मे काम करती है, दोनों सेगमेंट इस प्रकार दिए हुए है,
- Specialties Chemical: इस सेगमेंट मे कंपनी ऐसे केमिकल को बनाती है जिसका इस्तेमाल कुछ specific जगह पर होता है, जैसे की फार्म इंडस्ट्रीज़ मे, सोप मैन्यफैक्चरिंग मे, स्किन केयर प्रोडक्ट।
- Pharmaceutical: इस सेगमेंट मे कंपनी Intermediate, Drug Formulation, Biologicals, आयुष एण्ड हर्बल तथा Surgical प्रोडक्ट को मैन्यफैक्चर तथा एक्सपोर्ट करती है।
Stock Performance(स्टॉक परफॉरमेंस)
कंपनी की स्टॉक परफॉरमेंस की बात करे तो स्टॉक का भाव की परफॉरमेंस सालाना इस प्रकार दी हुई है,
- 2014: साल 2014 मे इस शेयर मे तेजी आना शुरू हुई तथा इस साल मे इसका भाव साल के शुरुआत मे 131.63 रुपये और साल के अंत तक भाव बढ़कर 151.41 रुपये पर ट्रैड करने लगा।
- 2020; इस साल की बात करे तो 2020 मे शेयर एक भाव मे काफी हमे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी जिसमे इसका भाव 153.63 रुपये से लगातार बढ़कर 703.15 रुपये तक चला गया तथा और यही इस शेयर का टॉप प्राइस लेवेल है। “अभी तक भाव ने कभी इस लेवल को क्रॉस नहीं किया है”
- 2023: दोस्तों साल 2023 आते आते शेयर का भाव 401.00 रुपये से साल के अंतिम माह तक 489.20 रुपये तक ही रह गया।
Yearly Return(सालाना रिटर्न्स)
मेरे प्रिय पाठकों कंपनी के सालाना रिटर्न्स कुछ इस प्रकार दिए हुए है,
- 6 महीने के Returns : कंपनी ने पिछले 6 महीनों मे अपने निवेशकों को 4.08% का रिटर्न्स दिया है, जो की काफी कम है।
- 1 साल के Returns: कंपनी ने निवेशकों को पिछले 1 साल के अंदर 5.14% का रिटर्न्स दिया है।
- 5 साल के Returns: पिछले 5 सालों मे निवेशकों को 241.50% का रिटर्न्स मिल है जो की निवेशकों के लिए काफी ठीक-ठाक रिटर्न्स है।
Note: कंपनी के ये सारे रिटर्न्स समय के साथ बदल सकते है तो आपको समय के साथ उपडेट रहने की जरूरत है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2025 से 2040 तक
कंपनी के शेयर के 2024 से लेकर 2030 तक भाव के सभी टार्गेट को इस प्रकार दिखाया गया है।
Year | 1st Target | 2nd Target |
2025 | ₹450 | ₹460 |
2026 | ₹520 | ₹567 |
2027 | ₹630 | ₹650 |
2028 | ₹690 | ₹740 |
2029 | ₹760 | ₹790 |
2030 | ₹850 | ₹900 |
2035 | ₹940 | ₹960 |
2040 | ₹1100 | ₹1200 |
Declaimer: ये सारे टारगेट सिर्फ-और-सिर्फ कंपनी के पिछले सालों के परफॉरमेंस को देखते हुए अनुमानित की गई है। इन सारे टारगेट के पूरे होने की कोई भी निश्चितया हम नहीं देते है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2025
जैसा की हमे पता है की कंपनी के सेक्टर केमिकल का है, और अपने इस सेक्टर मे कॉमनी Specialties केमिकल तथा Pharmaceutical से रिलेटेड प्रोडक्ट को मैन्यफैक्चर करती है। इस सेक्टर की खास बात ये है की इस सेक्टर मे फिलहाल तो काफी कम काम्पिटिशन है।
इस सारे रिकार्ड को देखेते हुए स्टॉक एक्स्पर्ट्स ने Aarti Drugs Limited Share Price Target 2025 के लिए दो टारगेट को प्रीडिक्ट किया है, जिसमे से पहला टारगेट ₹450 के लेवल्स का तथा दूसरा टारगेट ₹460 के लेवल्स का हो सकता है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2026
कंपनी के दो साल के बाद के शेयर के भाव के अनुमान लगाने से पहले हम शेयर के पिछले 2 सालों के भाव के के रिकार्ड को देखे लेते है। पिछले 2 सालों मे कंपनी के शेयर का भाव के तेजी आई है, जिसमे कंपनी का शेयर के भाव बढ़ा है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2026 के लिए बात करे तो दोस्तों कुछ प्रचलित स्टॉक ट्रैडर की अनालीसिस के अनुसार शेयर के प्राइस का पहला टारगेट ₹520 का तथा दूसरा टारगेट ₹567 का हो सकता है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2027
दोस्तों जैसा की हमे पता है की ये एक समाल कैप की कंपनी है इसलिए इस कंपनी मे 3 साल से ज्यादा रुके रहना काफी लॉस भरा हो सकता है, क्योंकि छोटी 100 करोड़ के कम वाली कॉम्पनिया जल्दी से डाउन ट्रेंड को पकड़ लेती है जिससे निवेशकों का काफी लॉस हो जाता है।
2027 के लिए कुछ विश्लेषको की माने तो शेयर के भाव का पहला टारगेट ₹630 के लेवेल का तथा दूसरा टारगेट ₹650 के लेवेल के होने की संभावना बताई जा रही है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2028
कंपनी के सेल्स की बात करे तो पिछले 5 सालों से लगातार बड़ी ही है, लेकिन कंपनी का प्रॉफ़िट नहीं बढ़ रहा है, इस सब को ध्यान मे रखते हुए एक्स्पर्ट्स ने Aarti Drugs Limited Share Price Target 2028 के शेयर के भाव के लिए दो टारगेट को बताया है, जिसमे पहला टारगेट ₹690 का तथा दूसरा टारगेट ₹740 के हो सकते है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2029
कुछ अनुभवी स्टॉक विषकेशकों ने Aarti Drugs Limited Share Price Target 2029 के लिए दो टारगेट को बताया है, जिसमे पहला टारगेट ₹760 का तथा दूसरा टारगेट ₹790 के लेवल्स का है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2030
कंपनी के सारे फाइनैन्शल कंडिशन्स को देखेते हुए एक्स्पर्ट्स ने Aarti Drugs Limited Share Price Target 2030 के लिए शेयर के प्राइस का पहला टारगेट ₹850 का तथा दूसरा टारगेट ₹900 के लेवेल्स का हो सकता है।
कंपनी के अपने APIs एण्ड Specialties केमिकल को 100 से ज्यादा कन्ट्री मे एक्स्पोर्टस करती है, जो की ये दर्शाता है की कंपनी ने इंडिया के साथ साथ इन फ़ॉरेन मार्केट मे भी अपनी प्रेज़न्स को बनाए हुये है।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2035
आरती ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के साल 2035 के लिए हमारे एक्स्पर्ट्स ने टारगेट ₹940 तथा ₹960 के पूरे होने की संभवना बताई हैं।
Aarti Drugs Limited Share Price Target 2040
वर्तमान समय में चल रही कंपनी की Performance को देखते हुए हमारे Experts ने साल 2040 के लिए टारगेट ₹1100 तथा ₹1200 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।
Declaimer: ये सारे टारगेट सिर्फ-और-सिर्फ कंपनी के पिछले सालों के परफॉरमेंस को देखते हुए अनुमानित की गई है। इन सारे टारगेट के पूरे होने की कोई भी निश्चितया हम नहीं देते है।
Future Possibilities
दोस्तों कंपनी का सेक्टर केमिकल का है, जो की हर साल काफी तेजी से बढ़ रहा है इसके अलावा इंडिया से कई सारे केमिकल को globally एक्सपोर्ट किया जाता है, जिसमे इस कंपनी का एक बहुत बड़ा हाथ है। संभावना है की इंडिया की केमिकल सेक्टर का मार्केट 2025 तक $304 billion तक बढ़ सकता है, जिससे इस कंपनी की सेल्स मे काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
Share Holding Patterns(शेयर होल्डिंग पटटर्न्स )
Shareholders | 2024 |
Promoters | 57.13% |
FII | 2.56% |
DII | 5.99% |
Public | 34.30% |
COMAPANY COMPETITOR-कंपनी के कॉमपेटिटेर
कंपनी के सेक्टर के कम्पेटिटर की लिस्ट तथा उनके मार्केट कैप इस प्रकार है,
- Aarti Pharma Labs: (5558crore)
- Unichem Lab: (3915crore)
- Hikal: (3650crore)
- Shilpa Medicare: (4862crore)
Aarti Drugs limited के शेयर के रिष्क
दोस्तों हम इस कॉमपनी मे निवेश करने से पहले कंपनी के रिष्क को जान लेते है, जो कई प्रकार के है, हमने इसको अपनी हर प्रकार की अनालीसिस से इस कॉमपनी के ऋक्ष को प्रकार बताने की कोशिश की हुई है,
- अपने निवेशकों को नेगटिव या पिछले बीते सालों मे कम रिटर्न्स देना।
- पिछले 5 सालों मे हर साल प्रोमोटर्स का इस कॉमपनी से अपनी होल्डिंग को कम करना।
- इस सेक्टर मे कई नई नवेली कॉमपनी का आ आना।
- कॉमपनी के प्रॉफ़िट से ज्यादा कर्ज का बढ़ना तथा कॉमपनी के प्रॉफ़िट का हर साल कम होना।
- कॉमपनी के सेल्स ग्रोथ कम होते जाना तथा प्रॉफ़िट की ग्रोथ का नेगटिव मे चले जाना।
Aarti drugs limited के शेयर के अच्छे सिगनल
कंपनी मे रिष्क के अलावा कुछ अच्छे बात भी है, जोकी इस प्रकार बताई गईं है,
- कॉमपनी के पास अभी भी सबसे ज्यादा प्रोमोटर्स की होल्डिंग है।
- कॉमपनी के सेल्स का 1 साल मे 10% का बढ़ना।
- ROE का 1 साल मे 14.6% का बढ़ना।
- कॉमपनी केसेक्टर मे काम्पिटिशन का बढ़ना।
इसके अलावा कॉमपनी ने भी तक अपने निवेशकों को 1 साल के अंदर negative रिटर्न्स नहीं दी है, कुछ न कुछ कम रिटर्न्स से नवाजा है।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Aarti Drugs लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2024 to 2030 को ठीक दाग से समझने की कोशिश की हुई है। मैंने इसको ठीक ढग से समझाने के लिए इसके सारे सुबटोपिक को भी कवर किया हुआ है।
मैं आशा करता हु की मेरा ये ब्लॉग पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर आपको Aarti Drugs लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2024 to 2030 टॉपिक को लेकर कोई भी दोऊबर है तो आप कॉमेंट करसकते है ।
आप मेरे ब्लॉग पर आए और आपके मेरा ब्लॉग पोस्ट पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com