About Adani एनर्जी सोल्युशंस लिमिटेड-Full Analysis In Hindi।

मित्रों आज की हमारी इस पोस्ट आप सभी निवेशकों का स्वागत हैं, आज की इस पोस्ट का टॉपिक about adani energy solutions ltd hindi रहने वाला हैं। आज की इस पूरी Post में हम इसी टॉपिक को डिटेल में जानेंगे।

आज की इस Post में हम Adani एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के Business, शेयर होल्डिंग Pattern, leaders, पिछले 5 सालों के Returns, 5 सालों के Profit, Peer Companies तथा वर्तमान समय में चल रहे अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के Fundamental रैशीओ।

आज की हमारी ये Post काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं, तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post about adani energy solutions ltd hindi की शुरुआत करते हैं।

About Adani Energy Solutions Ltd In Hindi 

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी Adani Group का हिस्सा हैं, कंपनी की स्थापना सं 2013 में हुई थी। यह कंपनी भारत के Power सेक्टर से जुड़ी हुई हैं। कंपनी मुख्यतः बिजली आपूर्ति, विवरण और अन्य ऊर्जा संबंधित Solution प्रवाइड करने में माहिर हैं।

कंपनी का मुख्यालय(Headquarter) अहमदाबाद, गुजरात, इंडिया में प्रेजेंट हैं। वर्तमान समय में अदानी एनर्जी सोल्युशंस लिमिटेड कंपनी सौर ऊर्जा(Solar Power) और पवन ऊर्जा(Wind Power) जैसे नवीकरणीय(Renewable) स्त्रोतों पर अपने ध्यान केंद्रित कीये हुए हैं।

कंपनी भविष्य में भारतीय Power क्षेत्र की स्थिति को बेहतर तथा मजबूत करने के लिए अपनी उपस्थिति को विकसित कारने की योजना बना रही हैं। कंपनी की योजना में Smart ग्रिड, हरित ऊर्जा और ऊर्जा प्रोद्योगिकी शामिल हो सकते हैं।

Adani Energy Solutions का Business

दोस्तों अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के बिजनस की बात करे तो इसका बिजनस मुख्य रूप से 4 Segment में डिवाइड हैं। अदानी एनर्जी सोल्युशंस लिमिटेड कंपनी का पहला बिजनस सेगमेंट Power Transmission का हैं।

अपने इस सेगमेंट में अदानी एनर्जी सोल्यूशंस कंपनी पूरे भारत में High Voltage Transmission Lines तथा Substation  को विकसित करती हैं, इसके साथ-ही-साथ इनको Operate भी आरती हैं।

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस कंपनी के बिजनस का 2 सेगमेंट Power Distribution का हैं, इस सेगमेंट में कंपनी अपने Power Distribution Networks को Operate करती हैं। इसके अलावा कंपनी इस सेगमेंट में इसका रख-रखाव भी करती हैं।

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी का 3 बिजनस सेगमेंट Smart Metering का हैं। अपने इस सेगमेंट में कंपनी अपने Industrial ग्राहकों को Smart Metering Solution सर्विसेज़ प्रवाइड करती हैं।

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड का 4 और आखरी Business सेगमेंट Cooling solution का हैं। इस सेगमेंट में कंपनी अपने Residential और Commercial Customers के लिए कई प्रकार के Cooling solution को प्रवाइड करती हैं।

इस सेगमेंट में कंपनी के Cooling सोल्यूशंस में Air conditioners तथा Refrigeration सर्विसेज़ शामिल होती हैं। अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कॉमपनी से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस प्रकार हैं,

Company Full Name  Adani Energy Solutions Ltd
Current Price ₹815
FoundedYear 2013
Types Power
Headquarter Ahmedabad, Gujarat, India
BSE (Bombay Stock Exchange)“539254”
NSE(National Stock Exchange)“ADANIENSOL”
Revenue March 2023₹170Crore
Revenue March 2024₹594Crore

about adani energy solutions ltd hindi

Adani Energy Solutions की Subsidiaries

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की कुछ Subsidiaries इस प्रकार हैं,

  • Adani Transmission Ltd
  • Adani Power Ltd
  • Adani Green Energy Ltd
  • Adani Electricity Mumbai Ltd
  • Mundra Power SEZ Ltd
  • Adani Power (Jharkhand) Ltd
  • Adani Power (Rajasthan) Ltd
  • Udupi Power Corporation Ltd

Adani Energy Solutions के वर्तमान चार्ट्स 

Adani Energy Solution के Leaders

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के कुछ Leaders के नाम इस प्रकार हैं,

Post  Name
Chairman Mr. Gautam S adani
Director  Mr. Rajesh S adani
Managing Director Mr. Anil Sardana
Independent Director Mr. Meera Shankar

Adani Energy Solutions के Share Holding पैटर्न

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के वर्तमान समय में चल रहे शेयर होल्डिंग पैटर्न कुछ इस प्रकार हैं,

Shareholders Sep 2024Dec 2024
Promoters69.94%69.94%
FII18.66%17.34%
DII5.38%5.85%
Public  6.03%6.87%

Adani Energy Solutions के पिछले 5 सालों के रिटर्न्स

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी कुछ दिए गए Return के विवरण इस प्रकार हैं,

Periods Returns
6 Month -18.97%
1 Year -22.04%
5 Year 146.39%

Adani Energy Solutions के पिछले 5 सालों के प्रॉफ़िट

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस कंपनी के पिछले कुछ सालों के Profits इस प्रकार हैं,

Year Profit  
March 2020₹5.54Crore
March 2021₹-21.21Crore
March 2022₹-64.61Crore
March 2023₹170Crore
March 2024₹594.55Crore

Adani Energy Solutions Peer Companies

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के सेक्टर से जुड़ी कुछ Others companies के नाम इस प्रकार हैं,

  • Adani Power Ltd
  • NTPC Ltd
  • Tata Power Ltd
  • JSW Energy Ltd
  • NTPC Green Power Ltd
  • NHPC Ltd
  • Torrent Power Ltd

Adani Energy Solutions कंपनी के Fundamental रैशीओ

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के वर्तमान Fundamental रैशीओ इस प्रकार हैं,

Market Cap ₹97,994Crore
Current Price ₹815
Stock PE 220.55
Stock PB5.77
Face value  ₹10
Book Value ₹161.55
ROCE6.94%
ROE5.83%
Dividend Yield  0%
52 Week High ₹1,348
52 Week Low ₹588
Debt ₹5,164.68Cr

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस का काम क्या हैं?

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी भारत के Power सेक्टर में काम करने वाली एक प्रमुख कंपनी हैं। यह अदानी Group का हिस्सा हैं।

क्या अदानी एनर्जी सोल्यूशंस कर्ज मुक्त हैं?

नहीं मित्रों Online मौजूदा जानकारियों के मुताबिक अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के ऊपर वर्तमान समय में ₹5,164.68Cr का कर्ज हैं।

क्या अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लॉंग टर्न के लिए अच्छा हैं?

दोस्तों यदि हम इस कंपनी के पिछले बीते रिकार्ड को देखे तो इस कंपनी ने अपने बीते सालों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इसने अपने प्रॉफ़िट को पिछले 5 सालों में हर साल Increase किया है। अदानी एनर्जी सोल्यूशंस में निवेश के लिए आप अपने सलाहकार से राय ले सकते हैं।

क्या भविष्य में अदानी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयर बढ़ेंगे?

पिछले बीते 8 सालों से इस कंपनी के Share प्राइस तथा प्रॉफ़िट दोनों हर साल बढ़ ही रहे हैं, आशाये हैं की आने वाले सालों में भी बढ़ेंगे

अदानी एनर्जी सोल्यूशंस के MD कौन हैं?

वर्तमान समय में अदानी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी के MD Mr. Anil Sardana जी हैं।

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post में मैंने आप सभी को about adani energy solutions ltd hindi को बेहद ही डिटेल में समझाया हुआ हैं। मैंने लगभग इस Post में Adani एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड कंपनी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार पूर्वक समझाया हुआ हैं।

thank

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment