About Power Grid Corporation of India-Full Guide In Hindi।

Hello दोस्तों आज की इस Post में हम सब about power grid corporation of india को बेहद ही डिटेल में जानने और समझने वाले हैं। आज की यह Post Power Grid Corporation of India लिमिटेड कंपनी के सभी निवेशकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है।

मित्रों देरी न करते हुए आज की इस महत्वपूर्ण Post की शुरुआत करते हैं।

about power grid corporation of india in hindi

About Power Grid Corporation of India Ltd Hindi 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी एक भारतीय राज्य-स्वामित्व(Indian State Owned) वाली विधयुत पारेषण(Power Transmission) कंपनी हैं। कंपनी का सेक्टर power का हैं। कंपनी की स्थापना सं 1989 में हुई थी।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय(Headquarter) गुरुग्राम, हरियाणा में स्थित हैं। इस कंपनी का मुख्य कार्य विद्युत उत्पादन(Power Producer) स्थलों से विद्युत उपभोक्ताओं तक विद्युत के परिवहन तथा वितरण को सुनिश्चित करना हैं।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी की भारत सरकार के Ministry of Power के अधीन आती हैं। वर्तमान समय में ये कंपनी अपने विद्युत के Transmission नेटवर्क का विस्तार करने में जुटी हैं।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी का उद्देश्य शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति करना हैं।

Power Grid Corporation का Business

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के बिजनस  की बात करे तो इसका बिजनस मुख्य रूप से 2 Segment में विभाजित हैं। जिसमें पहला सेगमेंट Transmission का हैं। अपने इस सेगमेंट में कंपनी Transmission Lines, Substation, Transmission Systems को बनाती तथा Operate करती हैं।

Power ग्रिड कॉर्पोरेशन ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के बिजनस का 2 सेगमेंट Transmission Services का हैं, इस सेगमेंट में कंपनी Power Generation and Distributer कॉम्पनियों को Transmission Services प्रवाइड करती हैं।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के बिजनस का 3 सेगमेंट Consultancy Services का हैं, इस सेगमेंट में कंपनी Power Utilities को Consultancy सर्विसेज़ प्रवाइड करती है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी से संबंधित कुछ जानकारियाँ इस प्रकार हैं,

Company Full Name Power Grid Corporation of India Ltd
Current Price ₹306
FoundedYear 1989
Types Power
Headquarter Gurugram, Haryana, India
BSE (Bombay Stock Exchange)“532898”
NSE(National Stock Exchange)“POWERGRID”
Revenue March 2023₹15,335Crore
Revenue March 2024₹15,474Crore

Power Grid Corporation of India के वर्तमान चार्ट्स 

Power Grid Corporation of India की Subsidiaries

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी की कुछ Subsidiaries के नाम इस प्रकार हैं,

  • Powergrid Unchahar Transmission Limited
  • Powergrid Vemagiri Transmission limited
  • Powergrid Warora Transmission limited

Power Grid Corporation of India के Share Holding पैटर्न

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के वर्तमान शेयर होल्डिंग पैटर्न कुछ इस प्रकार हैं,

ShareholdersJUN 2024SEP 2024
Promoters51.34%51.34%
FII28.73%28.26%
DII16.32%16.89%
Public 3.61%3.50%

Power Grid Corporation of India के पिछले 5 सालों के रिटर्न्स

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के पिछले कुछ सालों के Returns के विवरण इस प्रकार हैं,

Periods Returns
6 Month -7.81%
1 Year 30.1%
5 Year 171.4%

Power Grid Corporation of India के पिछले 5 सालों के प्रॉफ़िट

दोस्तों इस कंपनी के पिछले बीते 5 सालों के प्रॉफ़िट को Analyse करे तो इस कंपनी ने बीते 5 सालों में हर साल अपने प्रॉफ़िट को बढ़ाया हैं। आशाये हैं की कंपनी आने वाले सालों में अपने निवेशकों को अच्छे Return से नवाज सकती हैं,

Year Profit  
March 2019₹10,033Crore
March 2020₹11,057Crore
March 2021₹12,036Crore
March 2022₹16,824Crore
March 2023₹15,420Crore
March 2024₹15,573Crore

Power Grid Corporation of India Peer Companies

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन कंपनी के सेक्टर में काम करने वाली कुछ Others कॉमपनियों के नाम इस प्रकार हैं,

  • Adani Power Ltd
  • NTPC Ltd
  • Tata Power Ltd
  • JSW energy Ltd
  • Adani Green energy Ltd

Power Grid Corporation of India कंपनी के Fundamental रैशीओ

वर्तमान समय में चल रहे पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी के Fundamental रैशीओ इस प्रकार हैं,

Market Cap ₹2,85,018Crore
Current Price ₹306
Stock PE 18.44
Stock PB2.44
Face value  ₹10
Book Value ₹98.55
ROCE12.55%
ROE17.55%
Dividend Yield  3.67%
52 Week High ₹366.20
52 Week Low ₹234.95
Debt ₹1,23,448Cr

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल

पावर ग्रिड का कितना कर्ज हैं?

दोस्तों कई शेयर मार्केट से संबंधित वेबसाईट के मुताबिक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के ऊपर लगभग ₹1,23,448Cr का कर्ज मौजूद हैं।

पावर ग्रिड कंपनी क्या काम करती हैं?

दोस्तों यह एक Power सेक्टर में काम करने वाली एक Indian कंपनी हैं, जिसका बिजनस मुख्य रूप से बिजली के Transmission और Distribution से जुड़ा हुआ हैं।

पावर ग्रिड का मालिक कौन हैं?

दोस्तों ये एक सरकारी कंपनी हैं, जिसका मालिक Ministry of Power हैं।

क्या पावर एक सरकारी कंपनी हैं?

जी हैं दोस्तों ये एक सरकारी कंपनी है, जो Ministry of Power के अधीन कार्य करती हैं।

पावर ग्रिड कैसे पैसे कमाता हैं?

पावर ग्रिड कंपनी Transmission तथा Consultancy सर्विसेज़ और Power Solution को दूसरी Power सेक्टर की कॉम्पनियों को प्रवाइड करके पैसे कमाती हैं।

Conclusion

मित्रों आज की इस Post में हमने आपको about power grid corporation of india hindi को बेहद ही डिटेल में डिटेल में समझाया हुआ हैं। मैंने इस post में लगभग POWERGRID कंपनी से जुड़ी सभी जानकारियों को डिटेल में बताया हुआ है।

THANK YOUमित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

 

Leave a Comment