अच्छे शेयर के चुनाव की क्या रणनीति हो सकती है-2025।

हैलो दोस्तों हमेशा निवेशक एक अच्छे शेयर मे की तलाश मे रहते है और दूसरों से एक “अच्छे शेयर के चुनाव कैसे करे” इसकी टिप्स लीते रहते है, मगर दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी से भी टिप्स लेने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है बल्कि आप खुद दूसरों को अच्छे शेयर के बारे मे बतायेगे।

दोस्तों आज हम बात करेगे कीच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे?” इसके अलावा हम इस टॉपिक की सुबटोपिक देखगे की “अच्छे शेयर के चुनाव की क्या रणनीति हो सकती है?” तो चलिए दोस्तों आज की ये जर्नी शुरू करते है,

आज हम इस पोस्ट मे क्या सीखेगे:

  1. अच्छे शेयर के चुनाव की क्या रणनीति हो सकती है?
  2. किसी अच्छे शेयर की पहचान कैसे करे ?
  3. अच्छे शेयर का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखे?
  4. अच्छे के चुनाव मे कौन से फैक्टर नहीं होने चाहिए?

अच्छे शेयर के चुनाव की क्या रणनीति हो सकती है?

दोस्तों “अच्छे शेयर के चुनाव कैसे करे” एक्स्पर्ट्स की सारी बाते  की कुछ सफल रणनीतिया इस प्रकार प्रस्तुत की हुई है जिसका इस्तेमाल करके आप सही शेयर का चुनाव कर पायेगे,

शेयर की पिछली हिस्ट्री: हमे किसी भी शेयर मे निवेशक करने से पहले हमे उस शेयर की हिस्ट्री देखना बहुत जरूरी होता है ताकि हें पता चल सके ही शेयर पिछले कितने साल से अपने सेक्टर मे काम कर रहा है।

शेयर का चार्ट: दोस्तों शेयर मे निवेश करने से पहलेहमे उस शेयर का चार्ट देखना बहुत जरूरी होता है ताकि हमे पता कझल सके की शेयर का कौन स ट्रेंड चल रहा है।

शेयर के फंडामेंटल: एक अच्छे शेयर के चुनाव मे शेयर के फंडामेंटल भी शेयर की अनालीसिस के लिए बहुत जरूरी होते है, इससे हमको शेयर की मजबूती का पता चलता है। अगर कोई शेयर फंडामेंटली स्ट्रॉंग होते है तो वे चंद कुछ सालों मे ही अच्छे रिटर्न्स दे जाते है।

शेयर के ऊपर कर्ज: दोस्तों हमे शेयर मे ऊपर कितना कर्ज है ये भी देखना बेहद जरूरी है। अगर कंपनी के ऊपर काफी ज्यादा कर्ज है तो आगे चलकर कंपनी की ग्रोथ मे दिक्कत या सकती है।

कंपनी की लिडेरशिप/मैनेजमेन्ट: किसी अच्छे शेयर का चुनाव करते समय  शेयर मे चल रही उसकी हर मैनेजमेन्ट को देखना बेहद जरूरी होता है। ताकि हमे पता चल सके की कॉमपनी मे आगे चलकर कब कौन सी दिक्कत आने वाली है।

कंपनी का प्रॉफ़िट: हमे अपनी नजर सहर एके प्रॉफ़िट मे बनाकर रखना चाहिए ताकि हमे हर महीने कंपनी कितना प्रॉफ़िट बना रही है कही उसके प्रॉफ़िट कम तो नहीं हो रहे है या फिर प्रॉफ़िट नेगटिव मे नहीं जा रहे है। ऐसी सारी कन्डिशन मे अपने नजर बनाकर रखनी चाहिए।

शेयर की ROE और PE रैशीओ: दोस्तों एक अच्छे शेयर के चुनाव मे हमे उसका PE और ROE हमेशा ही बढ़ते हुए दिखना चाहिए अगर किसी भी तरह इन दोनों ही रैशीओ मे कमी या जाती है तो वह समय हमारे लिए थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है।

शेयर का कैश फ़्लो: एक्स्पर्ट्स के अनुसार कॉमपनी का कैश फ़्लो हर साल 20% ही हिसाब से बढ़ते रहना चाहिए।

किसी अच्छे शेयर का चुनाव कैसे करे ?

किसी भी अच्छे शेयर को पहचानने के एक्स्पर्ट्स तरीके तथा उस शेयर की फ़ैक्टर्स को हमने इस प्रकार बताने की कोशिश की हुई है, इन नीतियों को फॉलो करके आप शेयर मार्केट मे एक अच्छे शेयर को चुन सकते है,

अच्छे शेयर को पहचानने के कुछ तरीके:

  • कंपनी एक का प्राइस एक माध्यम लेवल का होना चाहिए।
  • कॉमपनी की पुरानी कोई हिस्ट्री होनी चाहिए।
  • कॉमपनी की PE रैशीओ हर साल बढ़ना रहना चाहिए।
  • कंपनी के प्रॉफ़िट और सेल्स मे सालाना गिरावट कम होनी चाहिए।
  • शेयर के चार्ट मे पिछले महीनों या कई महीनों मे मंदी नहीं होनी चाहिए।

अच्छे शेयर का चुनाव करते समय किन बातों का ध्यान रखे ?

अच्छे शेयर का चुनाव करते समय हम शेयर के कुछ फ़ैक्टर्स को ध्यान से देखना चाहिये अगर ये सारे फ़ैक्टर्स पाज़िटिव लगे तभी हमे उस शेयर मे अपनी एंट्री बनानी चाहिए अन्यथा उस शेयर को अवॉइड कर देना चाहिय।

हमने कुछ एक्स्पर्ट्स के अनुसार बताए कुछ महत्वपूर्ण शेयर के फ़ैक्टर्स को इस प्रकार प्रदर्शित किया है।

  • शेयर मे मंदी कई महीनों या सालों की नहीं होनी चाहिय।
  • शेयर मे वालटिलिटी कहिन बहुत जरूरी है।
  • शेयर की सेल्स तथा प्रॉफ़िट बढ़ते नजर आने चाहिए।
  • शेयर का PE रैशीओ लो नहीं होना चाहिए बल्कि मीडीअम या हाई होना चाहिए।
  • शेयर पर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज नहीं होना चाहिये।

अच्छे शेयर के चुनाव मे कौन से फैक्टर नहीं होने चाहिए?

हमेने नीचे अच्छे शेयर के चुनाव के कुछ ऐसे फ़ैक्टर्स को बताया है जो अगर किसी शेयर मे पाए जाते है तो वे शेयर या तो फैल्यर शेयर होगे या फिर नेगटिव रिटर्न्स देने वाले शेयर की लिस्ट मे शामिल होंगे।

अच्छे शेयर के चुनाव मे ये फ़ैक्टर्स  शेयर मे नहीं होने चाहिए:

  • कंपनी का सेक्टर समाल ट्रेंड का नहीं होना चाहिए।
  • कंपनी की PE रैशीओ ज्यादा हाई नहीं होना चाहिए।
  • शेयर मे मंदी 6 महीनों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • कॉमपनी के सेल्स था प्रॉफ़िट नेगटिव मे नहीं जाने चाहिए।
  • शेयर के फंडामेंटल और टेक्निकल वीक न हो।
  • शेयर एक फाइनैन्शल तरीके से स्ट्रॉंग होना जरूरी है इसका पता आप किसी भी फाइनैन्शल एक्स्पर्ट्स से पता कर सकते है।

निवेशकों के द्वारा पूछे गए सवाल:

Q. अच्छे शेयर के चुनाव की पाज़िटिव रणनीतिया क्या हो सकती है?

Ans. हमने एक्स्पर्ट्स के द्वारा अच्छे शेयर के चुनाव की कुछ पाज़िटिव रणनीतिया बताई हुई है जिसको आप फॉलो करके शेयर मार्केट मे एक अच्छे शेयर को चुन सकते है,

  • किसी भी शेयर का चुनाव करते समय उसके सेक्टर की अच्छी तरह से जाच कर ले की सेक्टर फ्यूचर ग्रोइंग है की नहीं।
  • शेयर की पिछले कुछ सालों की हिस्ट्री के साथ साथ शेयर के सालाना ग्रोथके आकडे को भी देखे।
  • तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात की शेयर का PE, रैशीओ, सेल्स, प्रॉफ़िट हर साल कुछ न कुछ बढ़ते ही रहने चाहिए।

Q. अच्छे शेयर का चुनाव करते समय क्या शेयर मे देखे?

Ans: आपको किसी भी अच्छे शेयर का चुनाव करते समय उसकी पिछले सालों की परफॉरमेंस, सेक्टर की डिमांड, सेल्स/प्रॉफ़िट ग्रोथ, चार्ट, मंदी/तेजी आदि चीजे देखनी चाहिए।

Q. अच्छे शेयर का चुनाव कैसे किया जाता है?

Ans: दोस्तों शेयर मार्केट मे कोई भी अच्छा या बुरा शेयर नहीं होता शेयर की परफॉरमेंस के हिसाब से शेयर को अच्छा या बुरा कहा जाता है। अच्छे शेयर की पहचान आप उसके सेक्टर, चार्ट, रिटर्न्स, ग्रोथ तथा बिजनस सेटलमेन्ट के द्वारा उस शेयर का चुनाव कर सकते है।

Q. अच्छे सेक्टर के शेयर का चुनाव कैसे करे?

Ans: कोई भी अच्छा सेक्टर वह सेक्टर होता है जिसकी डिमांड हर जगह हमेशा बनी रहती है। आप को किसी ऐसे सेक्टर कर शेयर का चुनाव करना है जिस सेक्टर की डिमांड हमेशा बनी रही जैसे की

  • डिफेन्स सेक्टर।
  • शिपबिल्डिंग सेक्टर।
  • एरोस्पैस सेक्टर।
  • केमिकल सेक्टर।
  • हेल्थ करे सेक्टर।

ये ऐसे सेक्टर हा जिसकी डिमांड भारत के साथ साथ फारन कन्ट्री मे भी है, आप इस सेक्टर के शेयर का चुनाव करके अच्छे रिटर्न्स को जेनरैट कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको च्छे शेयर का चुनाव कैसे करे?” इस टोपिक्स के बारे मे पूरी तरह से समझने का प्रयश किया है। इसके अलावा मैंने इस टोपिक्स के subtopics को भी कवर किया है ताकि आपको इस टोपिक्स के बारे मे कोई भी डाउट न रह जाए।

मैं आशा करता हु आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा अगर दोस्तों आपको “अच्छे शेयर के चुनाव की क्या रणनीति हो सकती है?” इस टोपिक्स के बारे मे कोई भी डाउट है तो आप कॉमेंट बॉक्स मे लिख सकते है मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश  करूंगा।

आप मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरा ब्लॉग पोस्ट पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन बार आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com।

Leave a Comment