Ashok Leyland Share Price Target 2025, 2026, 2027,2030।

निवेशकों आज हम Ashok Leyland Limited  के शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 को डिटेल मे जानने और समझने वाले है।

इसके आलवा आजहम Ashok Leyland कंपनी के Business Model, Company Profile, Fundamental तथा आने वाले सालों के Future Plans को देखेगे।

तो दोस्तों आज की ये पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाली है तो चलिए बिना देरी किए आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2024 to 2030।

एक्स्पर्ट्स तथा अनुभवी विश्लेषकों के द्वारा बताये गए साल 2024 से लेकर 2030 तक के टारगेट इस प्रकार है।

Year Share price target
2024 ₹525
2025 ₹1,095
2026  ₹1,700
2027 ₹2,280
2028 ₹2,955
2029 ₹3,630
2030 ₹4,420

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2025।

हमारे टीम ने कॉमनी के साल 2025 के लिए टारगेट ₹800 तथा ₹1095 को Predict किया हैं।

Target 1stTarget 2nd
₹800₹1095

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2026।

हमारी टीम की अनैलिसिस के अनुसार साल 2026 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹1600 से लेकर ₹1700 तक जा सकता हैं।

Target 1stTarget 2nd
₹1600₹1,700

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2027।

कंपनी के आने वाले साल 2027 के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹2000 तथा ₹2280 को Predict किया हैं।

Target 1stTarget 2nd
₹2000₹2280

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2028।

हमारी टीम की अनैलिसिस के लिए हमारी टीम ने टारगेट ₹2700 तथा ₹2955 को Predict किया हैं।

Target 1stTarget 2nd
₹2700₹2955

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2029।

हमारी टीम की अनैलिसिस के मुताबिक साल 2029 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3300 से लेकर ₹3630 तक जा सकता हैं।

Target 1stTarget 2nd
₹3300₹3630

Ashok Leyland Limited Share Price Target 2030।

कंपनी के आन्ने वाले साल 2030 के लिए हमारे Experts ने टारगेट ₹4200 तथा ₹4420 को Predict किया है।

Target 1stTarget 2nd
₹4200₹4420

Note : दोस्तों ऊपर टेबल ने हमने आपको Ashok Leyland के Share Price Target के बारे में बताया हैं। ये सभी Targets संभावित मात्र हैं, दोस्तों सभी Target को हमने अपनी Analysis के आधार पर बताया हैं. हम आपको बिल्कुल भी निवेश करने की अनुमति या सलाह नहीं देते। अगर आपको निवेश करना हैं तो अपनी रिसर्च या अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Ashok Leyland Limited कंपनी के Fundamentals रैशीओ

वर्तमान समय मे चल रहे Ashok Leyland Limited के फन्डमेनल रैशीओ इस प्रकार है,

Market cap ₹75,494करोड़
Revenue 2024₹ 2,695करोड़
Current Price ₹257.10
Stock PE 29.4
Face Value  ₹ 1
EPS₹8
Book Value ₹ 31
ROCE30%
ROE18%
Dividend yield  1.93%
52 Week High ₹258.85
52 Week Low ₹157.65

Ashok Leyland Limited के फ्यूचर Plans

विद्युतीकरण(Electrification)

अशोक लीलैंड आने वाले 2030 साल तक इलेक्ट्रिक बसों, ट्रकों और हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर अपना ध्यान केंद्रित करने वाली है। ऐसे वाहनों मे कंपनी को अच्छा प्रॉफ़िट देखने को मिला है।

वैश्विक विस्तार(Global Expansion)

Ashok Leyland Limited अपने वैश्विक उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बनाई है इसके लिए वह बांग्लादेश मे एक विनिर्माण सुविधा(Manufacture Facility) तथा अफ्रीका मे एक नया सायंत्र(Plant) स्थापित करेगी।

डिजिटल परिवर्तन(Digital Transformation)

Ashok लीलैंड कंपनी अपने संचालन प्रक्रिया तथा अपने ग्राहक सेवा मे सुधार के करने के लिए AI(Artificial Intelligence) डेटा Analytic तथा Cloud कम्प्यूटिंग मे निवेश करने की योजना बना रही है। इस पहल का प्रमुख लक्ष्य तकनीकी मे सुधार करके अपने व्यापार को बढ़ाना है।

क्षमता विस्तार(capacity expansion)

अशोक लीलैंड अपने वाणिज्यिक वाहनों की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए अपने विनिर्माण सायंत्र(manufacturing plant) की क्षमता का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसका प्रमुख लक्ष्य अपने वाहनों मे सुधार करना तथा उसकी सेल्स मे वृध्दि करना शामिल है।

इसके अलावा बात करे तो अशोक लीलैंड अपने वाहन डिजाइन ईधन दक्षता बढ़ाने के लिए अनुसंधान एण्ड विकास(Research & Development) मे निवेश करनी की योजना बना रही है

About Ashok Leyland Limited कंपनी

कंपनी अवलोकन(Company Overview)

Ashok Leyland Limited एक भारतीय बहुराष्टीय मोटर वाहन(Automotive) निर्माता है। अशोक लीलैंड Hinduja ग्रुप की एक कंपनी है जिसकी स्थापना 1984 मे हुई है। कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है। Ashok Leyland की पूरी दुनिया मे लगभग 19th विनिर्माण सायत्र(Manufacturing Units) प्रेजेंट है। अशोक लीलैंड कंपनी का हेड्कॉर्टर(Headquarter) चेन्नई इंडिया मे प्रेजेंट है।

व्यापार अवलोकन(Business Overview)

वाणिज्यिक वाहन(Commercial Vehicles)

कंपनी वाणिज्यक वाहनों को को खुद ही बनाती और बेचती है, कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों में Buses तथा Trucks शामिल है। कंपनी ट्रकों तथा बसों के कई सारे प्रकार को मैन्यफैक्चर करती है।

रक्षा वाहन(Defence Vehicles)

अशोक लीलैंड भारतीय रक्षा क्षेत्रक जैसे Army, Navy, Airforce तथा उभयचर वाहनों(Amphibious) को वाहनों को बनाती है।

इंजीनियरिंग उत्पाद(Engineering Product)

कंपनी भारत के ऑटमोटिव क्षेत्रक(Sector) तथा दूसरी कॉम्पनिओ के लिए इंजीनियरिंग उत्पाद को बनाती है जिसमे Gearboxes, Axles, Vehicles Gear इसके अलावा अदर्स इंजीनियरिंग प्रोडक्ट शामिल है।

इलेक्ट्रिक वाहन(Electric Vehicles)

अशोक लीलैंड कंपनी इलेक्ट्रिक बसों तथा इलेक्ट्रिक ट्रकों का निर्माण कर रही है जिससे पर्यावरण के अनुकूल पर्यावरण का समर्थन किया जा सके।

पुरस्कार तथा सम्मान (Awards & Recognition)

  • 2019 मे हुए ET Auto Awards मे अशोक लीलैंड को “Best Bus Manufacturing” का पुरस्कार मिला हुआ है।
  • 2020 मे हुए India Commercial Vehicle Awards में अशोक लीलैंड को “Best Commercial Vehicles Manufacturer” का अवार्ड्स मिला है।
  • 2019 मे हुए India Innovation Awards मे अशोक लीलैंड “Excellence In Innovation” का अवार्ड्स मिला हुआ है।

अशोक लीलैंड भारत के वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट मे एक एक अखिल प्रदर्शन कर रहा है, कंपनी के 50 से ज्यादा देशों मे अपनी मजबूती को बरकरार बनाई हुई है। कंपनी अपने आने वाले कुछ सालों तक पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के विकास पर अपना ध्यान केंद्रित करके रखने वाली है।

अशोक लीलैंड लिमिटेड कंपनी की भारत के अलावा अंतराष्टीय मार्केट मे भी एक बेहतर पहचान बनी हुई है।  कंपनी अपने ऑटमोटिव प्रोडक्ट को अंतराष्टीय कॉम्पनिओ को एक्सपोर्ट करती है।

Conclusions

दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से Ashok Leyland Limited कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। इसके अलावा मैं आपको इस कंपनी के Fundamental रैशीओ, Company profile तथा इसके Future plans को डिटेल मे बताने की कोशिश की हुई है।

अगर आपको इस कंपनी से रिलेटेड कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट कर सकते है मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के सही सवाब देने की कोशिश करूंगा।

आप सब मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment