मित्रों आज की हमारी इस Post का टॉपिक bajaj finserv emi card kya hai in hindi के ऊपर detail में चर्चा करने वाले हैं। आज की हमारी ये post खासकर credit card से संबंधित सभी मित्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
आज की इस Post में हम Bajaj Finserv EMI Card क्या हैं, कैसे काम करता हैं, कैसे Apply करे तथा इस Card के सभी फ़ायदों के बारे में भी Detail में चर्चा करेंगे।
तो चलिए मित्रों बिना देरी कीये आज की इस पोस्ट bajaj finserv emi card kya hai in hindi की शुरुआत करते हैं।
Bajaj Finserv EMI कार्ड क्या हैं-Bajaj Finserv EMI Card Kya Hain Hindi।
यह एक विशेष प्रकार का EMI Card हैं, इस कार्ड को मुख्यतः उपभोक्ताओं को EMI पर समान को खरीदने के लिए Design किया गया हैं।
इस Card के माध्यम से आप बड़े ही आसान तरीके से महंगी वस्तुयों को Equal Monthly Instalment(EMI) के जरिए खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप इस कार्ड का इस्तेमाल आप Shopping, यात्रा तथा अपनी अन्य दैनिक चीजों को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के फायदे-Benefits of Bajaj Finserv EMI card hindi
Bajaj Finserv EMI कार्ड के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं,
✓ Instant Approval
✓ सस्ते EMI विकल्प
✓ ब्याज मुक्त किस्त
✓ हर जगह उपयोग
✓ बेहतर Credit Score
✓ Offline और Online शॉपिंग ऑप्शन
✓ बिना Interest के Shopping ऑप्शन
✓ अच्छी Limits
✓ Free Annual Fees
✓ One Time Joining Fees(₹530 रुपये)
✓ KYC और Verification से छुटकारा
✓ अच्छे Cashbacks
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड अप्लाइ के लिए आवश्यक दस्तावेज-Bajaj Finserv EMI Card Documents Required Hindi।
बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड को Apply करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार है,
✓ पहचान पत्र(आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, वोटर आइडी)
✓ Address प्रोफ(आधार कार्ड, यूनिटी बिल पासपोर्ट)
✓ आय का प्रमाण(Bank Statement, Salary स्लिप, Form 16)
✓ आधार से Link Mobile नंबर
✓ एक UPI ID
✓ एक Bank Account(Saving या Current)
✓ एक Email ID
कार्ड कैसे अप्लाइ करे-Bajaj Finserv EMI Card Kaise Apply Kare।
- Bajaj Finserv की वेबसाईट या App में जाए – आपको Bajaj Finserv की आधिकारिक वेबसाईट(https://bajajfinserv.in) या उसके मोबाईल App पर जाना हैं।
- वेबसाईट या App पर आपको एक EMI card का विकल्प मिलेगा, अब “Apply now” पर क्लिक करे
- Online आवेदन Form भरे- आपको अपना नाम Email ID, पहचान प्रमाण, Address प्रमाण, आय प्रमाण, Bank डिटेल्स तथा सभी जानकारियों को ध्यान से भरना हैं।
- दस्तावेजों की पुष्टि करे-आपको अपने द्वारा भरे गए सभी जानकारियों की पुष्टि करनी हैं।
- EMI Card प्राप्त करे-अगर आपके सभी Documents सही हैं तो आपको पहले Online एक EMI card प्राप्त होगा।
कार्ड अप्लाइ करने की कुछ शर्ते-Eligibility of Bajaj Finserv EMI Card Hindi।
न्यूनतम आय(Minimum Income)
अगर आपके पास एक स्थित और पर्याप्त आय नहीं हैं, को आपको इस Card का Approval नहीं मिलेगा। कम से कम आपकी मासिक आय ₹25,000 होनी चाहिए तभी आप रोजगार की Category में आएंगे।
आयु सीमा(Age Limit)
आवेदन करने के लिए आपकी आयु(उम्र) कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होने चाहिए।
क्रेडिट स्कोर(Credit Score)
आपका Credit score अच्छा होना चाहिए कम से कम 700+ या उससे ऊपर। अगर आपका Credit Score कम हैं तो आपको Bajaj Finserv EMI कार्ड प्राप्ति में परेशानी आ सकती हैं।
निवास स्थान(Rresidency status)
Bajaj Finserv आपके Address को Detect करना हैं, अगर आप विदेशी नागरिक है यानि भारतीय नहीं हैं तो आपका Card आवेदन Reject हो सकता हैं।
दस्तावेज Verification
अगर आपके द्वारा दिए गए किसी भी Document में कोई भी गड़बड़ी हैं जैसे Name letter, Number letter की तब भी आपको Card प्राप्ति में परेशानी आ सकती हैं।
कोई EMI कोई Loan
अगर आपके ऊपर पहले से बहुत ज्यादा Loan या EMI हैं, तो Bajaj Finserv कार्ड की प्राप्ति आप नहीं कर पाएंगे।
कार्ड शुल्क
Card apply करते समय आपको पहले कुछ Apply या Joining fees देनी होती हैं, जो केवल ₹530 रुपये हैं,(समय के साथ ये Fees बदल भी सकती हैं)।
कुछ महत्वपूर्ण सवाल
(1) Bajaj फिनसर्व का मालिक कौन हैं?
दोस्तों बजाज फिनसर्व का मालिक Bajaj ग्रुप हैं।
(2) बजाज EMI कार्ड को apply करने की salary क्या हैं?
दोस्तों Card अप्लाइ करने की Minimum सैलरी आपको ₹25,000 होनी ही चाहिए।
(3) बजाज EMI कार्ड से क्या क्या खरीद सकते हैं?
आप इस कार्ड से सामान्यतः सभी उन चीजों को खरीद सकते हैं, जिनपे EMI लगती हो।
(4) क्या हम Bajaj कार्ड से कैश ले सकते हैं?
नहीं दोस्तों ये ATM से पैसा नहीं निकालता हैं, इसे केवल आप EMI से समबंधित वस्तुयों को खरीदने के लिए कर सकते हैं।
Conclusion
मित्रों मैंने इस Post में टॉपिक bajaj finserv emi card kya hai in hindi इस टॉपिक को बेहद ही Detail में समझाने की कोशिश की हुई हैं, मैंने इस Post में इस टॉपिक से संबंधित कई सारे Subtopic को भी Detail में समझाया हुआ हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”