नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का मेरी आज की इस पोस्ट में मित्रों आज की इस पोस्ट में हम best tyre stocks in india in hindi टॉपिक पर डिटेल में चर्चा करने वाले हैं। हम जानेंगे कि वह कौन से स्टॉक है, जो हमें आने वाले समय में एक बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।
आज की हमारी यह पोस्ट खास कर स्टॉक इन्वेस्टिंग से इच्छुक निवेशकों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
हमारी टीम के एक्सपर्ट्स ने शेयर मार्केट में मौजूद सभी टायर की कंपनियां में से कुछ 18 चुनिंदा ऐसे कॉम्पनियों को सेलेक्ट किए हैं, जो साल 2025 में एक दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
मित्रों चलिए देरी न करते हुए आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट best tyre stocks in india in hindi की शुरुआत करते है,
बेस्ट भारतीय टायर स्टॉक-Best Tyre Stocks In India In Hindi
हमारी टीम के द्वारा चुने गए सभी 18 टायर की कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं,
(1) MRF(Madras Rubber Factory) Ltd
स्थापना : MRF(मद्रास रबर फैक्ट्री) लिमिटेड कंपनी की स्थपन सं 1946 में हुई थी।
बिजनस : यह कंपनी भारतीय टायर निर्माता कंपनियों में से एक मानी जाती है, कंपनी विभिन्न प्रकार के वाहनों जैसे कार, बाइक, ट्रक, बस, तथा अन्य कमर्शियल वाहनों के लिए टायर को मैन्युफैक्चर करती है।
कंपनी का बिजनेस भारत के अलावा कई देशों में फैला हुआ है, इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट को कई देशों में Export भी करती है। कंपनी टायर निर्माण के साथ-साथ अन्य रबर संबंधी उत्पादों जैसे Sports समान, पैकेजिंग, पॉलीमर को मैन्युफैक्चर करती है।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Commercial tyres(बस,कार, तथा अन्य लोडिंग(भारी) वाहन), बाइक टायर और स्कूटर टायर, Sports टायर, SUV टायर, आटो टायर तथा अन्य रबर प्रोडक्ट।
मुख्यालय(Headquarter) : Chennai, Tamil Nadu, India.
वैश्विक उपस्थिति : कंपनी की पहचान भारत के साथ-साथ कई अन्य विदेशों में भी हैं, कंपनी अपने उत्पादों(Products) को विदेशों में भी Export करती है।
(2) CEAT Ltd
स्थापना : 1958
बिजनस : CEAT लिमिटेड कंपनी एक प्रमुख भारतीय कंपनी है, जो मुख्य रूप से टायर और रबड़ के उत्पादों(Products) को मैन्युफैक्चर करती है।
इस कंपनी ने भारतीय टायर बाजार के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह कंपनी लगभग सभी प्रकार की टायर तथा रबर संबंधी प्रोडक्ट्स को मैन्युफैक्चर करती है
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : कार और बाइक टायर, Commercial टायर(बस, ट्रक, तथा अन्य भारी वाहन), Off-Rods-Tyre, इन्डस्ट्रीअल रबर प्रोडक्ट(रबर belt, रबर शीट तथा अन्य रबर संबंधी प्रोडक्ट)
मुख्यालय(Headquarter) : Mumbai, Maharashtra.
वैश्विक उपस्थिति : Asia , Africa, यूरोप, लैटिन अमेरिका जैसे देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक्स्पोर्टस करती हैं।
(3) Apollo Tyres Ltd
स्थापना : 1972
बिजनस : भारत के टायर मैन्यफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाली यह प्रमुख भारतीय कंपनी है। वर्तमान समय में इस कंपनी ने भारत के अलावा कई अन्य व बाजारों में अपनी एक महत्वपूर्ण पहचान बनाई हैं। यह कंपनी लगभग सभी प्रकार के वाहनों के लिए टायर मैन्युफैक्चरर करती है।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : कर टायर, बाइक टायर, Commercial टायर, Off-road-tires, Special टायर(विमान, खनन तथा अन्य उद्योग संबंधित मशीन),
मुख्यालय(Headquarter) : नई दिल्ली, भारत.
वैश्विक उपस्थिति : यूरोप, Asia, Australia, America तथा अफ्रीका जैसे देशों में अपने प्रोडक्टस को export करती हैं।
(4) Balkrishna industries(BKT) Ltd
स्थापना : 1987
बिजनस : यह कंपनी मुख्यतः ऑफ रोड टायर(Off-Road-Tyre) के निर्माण में विशेषता रखती है, और यही कंपनी का मुख्य बिजनेस सेगमेंट है। कंपनी बाइक ऑटो और कार के टायरों को मैन्युफैक्चर नहीं करती कंपनी केवल ऑफ रोड टायरों के निर्माण पर फोकस किए हुए हैं
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Agriculture टायर, Off-Road-Tyres, ट्रक और बस टायर, ATV और UTV टायर, Industrial टायर, Material Handling tires.
मुख्यालय(Headquarter) : Mumbai, Maharashtra.
वैश्विक उपस्थिति : यूरोप, Asia, मध्य पूर्व, America में कंपनी अपने Products को Export करती हैं।
(5) JK tyres & Industries Ltd
स्थापना : 1974
बिजनस : यह एक प्रमुख भारतीय टायर निर्माण कंपनी है, कंपनी भारत में उच्च गुणवत्ता वाले टायरों के उत्पादन के लिए जानी जाती है। यह कंपनी मुख्य JK Group का हिस्सा हैं, इस कंपनी के बिजनेस को देखें तो यह कंपनी लगभग सभी प्रकार के वाहनों के लिए टायर को मैन्युफैक्चर करती है।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : कर टायर, बाइक टायर, Commercial टायर, Racing टायर, Specialty टायर, Off-Roads-Tyre.
मुख्यालय(Headquarter) : नई दिल्ली.
वैश्विक उपस्थिति : मध्य पूर्व, Southeast ईस्ट Asia, Africa, यूरोप, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया जैसे देशों में अपने Products को मैन्यफैक्चर करती हैं।
(6) Tata tyres Ltd
स्थापना : 1945
बिजनस : यह कंपनी Tata group का एक हिस्सा हैं, इस कंपनी ने भारत के साथ-साथ अंतराष्टीय देशों में भी अपनी एक भरोसेमंद पहचान बना चुकी हैं। ये कंपनी भी लगभग सभी प्रकार के वाहनों के लिए Tyre को मैन्यफैक्चर करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : कार टायर, Commercial टायर(ट्रक, बस तथा अन्य भारी वाहन), Off-Road-Tyre, ट्रैक्टर टायर, Light commercial वाहन टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : Mumbai, Maharashtra.
वैश्विक उपस्थिति : दक्षिण एशिया, यूरोप, मध्य पूर्व, Africa जैसे देशों में कंपनी अपने Products को Export करती है।
(7) TVS Srichakra Ltd
स्थापना : 1975
बिजनस : यह कंपनी एक प्रमुख भारतीय टायर निर्माता कंपनी हैं, मुख्यतः यह कंपनी दोपहियाँ वाहनों तथा truck के लिए टायर को मैन्यफैक्चर करती हैं। यह कंपनी का प्रमुख उद्देश्य किफायती कीमतों में उच्च गुणवत्ता वाले टायर को प्रवाइड कराना हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Motorcycle एण्ड Scooter टायर, ऑटो रीक्शा टायर, Light कमर्शियल टायर, ट्रक टायर, बस टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : Tamil Nadu.
वैश्विक उपस्थिति : मध्य पूर्व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूरोप, उत्तर अमेरिका, दक्षिण एशिया जैसे देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को Export करती हैं।
(8) Reliance Tyres Ltd
स्थापना : 19शताब्दी
बिजनस : यह कंपनी भारत के टायर सेक्टर में काम करती हैं, इस कंपनी का बिजनस मुख्य रूप से Commercial टायर के निर्माण से जुड़ा हैं। कंपनी केवल ट्रक, बसों, लाइट Commercial वाहनों के लिए ही टायर का निर्माण करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Commercial टायर, light कमर्शियल टायर, दोपहियाँ टायर, Off-Roads-Tyre, Tubeless टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : Bharat
वैश्विक उपस्थिति : दक्षिण एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व तथा अन्य अंतराष्टीय देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को Export करती हैं।
(9) Appolo Tyres Ltd
स्थापना : 1995
बिजनस : यह कंपनी लगभग सभी प्रकार के वाहनों के लिए टायर को मैन्यफैक्चर करती हैं, इस कंपनी का फोकस ज्यादातर Off-Roads-Tire पर हैं, और अपने इस Business सेगमेंट को बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Off Road-Tyre, दोपहियाँ टायर, SUV टायर, Commercial टायर, Light Commercial टायर, कार टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : Hyderabad.
वैश्विक उपस्थिति : Nederland तथा अन्य देशों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को Export करती हैं।
(10) Universal Tyres Ltd
स्थापना : निश्चित नहीं हैं।
बिजनस : यह एक प्रमुख भारतीय टायर निर्माता कंपनी हैं, कंपनी मुख्यतः दोपहियाँ वाहनों तथा हल्के वाहनों के लिए टायर को मैन्यफैक्चर करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Tube एण्ड Tubeless टायर, Off-roads-tyre, light कमर्शियल टायर, Motorcycle एण्ड स्कूटर टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : Bharat
वैश्विक उपस्थिति : इस कंपनी का प्रथम फोकस भारत के Tyre सेक्टर पर हैं, इसलिए कंपनी अभी वर्तमान समय ज्यादा देशों में अपने Product को एक्सपोर्ट नहीं कर रही हैं।
(11) Shriram Tyres Ltd
स्थापना : 1990
बिजनस : यह कॉमपनी भारत के टायर सेक्टर में काम करने वाली एक सफल कंपनी हैं, कंपनी मुख्यतः commercial और दोपहियाँ वाहनों के लिए टायर को Manufacture करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Commercial टायर, दोपहियाँ टायर, Tubeless टायर, Off-Road-Tyre.
मुख्यालय(Headquarter) : India
वैश्विक उपस्थिति : इस कंपनी का बिजनस सामान्यतः भारत बाजार तक सीमित हैं, वर्तमान समय में कंपनी किसी भी देश में अपने प्रोडक्ट को Export नहीं करती हैं।
(12) Hindustan Tyres Ltd
स्थापना : 19शताब्दी
बिजनस : यह कंपनी मुख्यतः Commercial टायर और दोपहियाँ वाहन के टायर को मैन्यफैक्चर करती हैं। इस कंपनी का उद्देश्य कम मूल्यों पर बेहतर टायर प्रदान करना हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Commercial वाहन टायर, दोपहियाँ टायर, Off-Road-Tire, Tubeless एण्ड ट्यूब टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : India
वैश्विक उपस्थिति : यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को कई अंतराष्टीय देशों में Export करती हैं लेकिन कंपनी ने अभी तक उन देशों के नाम नहीं बताए हैं।
(13) Gujarat Tyres Ltd
स्थापना : 1975
बिजनस : यह कंपनी भारत की एक प्रमुख टायर निर्माता कंपनी हैं, कंपनी विशेष रूप से दोपहियाँ वाहनों के लिए टायर को Manufacture करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Motorcycle, और Scooter टायर,Bicycle ट्यूब, Special टायर।
मुख्यालय(Headquarter) : गांधीनगर, Gujarat.
वैश्विक उपस्थिति : मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करती हैं।
(14) Sailun Tyres Ltd
स्थापना : 2002
बिजनस : यह कंपनी उच्च गुणवत्ता वाले टायर के निर्माण में विशेषता रखती हैं, लेकिन यह कंपनी चीन में स्थित हैं। कंपनी लगभग सभी प्रकार के वाहनों के Tyre को मैन्यफैक्चर करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Commercial टायर, कार टायर, बाइक टायर, Off-Roads-Tyre, ट्रैक्टर एण्ड ऐग्रिकल्चर टायर, SUV और Light Truck टायर.
मुख्यालय(Headquarter) : Chine, शधाई।
वैश्विक उपस्थिति : Asia, उत्तर अमेरिका, तथा अन्य अंतराष्टीय बाजारों में कंपनी अपने प्रोडक्ट को Export करती हैं।
(15) Metro Tyres Ltd
स्थापना : 1952
बिजनस : यह कंपनी मुखयतः बाइक, स्कूटर तथा अन्य Light Weight और दोपहियाँ वाहन के लिए Tyre को Manufacture करती है।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : Motorcycle & Scoter टायर, Bicycle टायर, इलेक्ट्रिक वाहन टायर, ट्रक और Light commercial वाहन टायर.
मुख्यालय(Headquarter) : Noida
वैश्विक उपस्थिति : दक्षिण Asia, अफ्रीका, मध्य पूर्व तथा यूरोप जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट को Export करती हैं।
(16) Good Year India Ltd
स्थापना : 1922
बिजनस : यह कंपनी भी एक भारतीय टायर निर्माता कंपनी हैं, ये कंपनी टायर निर्माण के साथ-साथ रबर संबंधी प्रोडक्ट को मैन्यफैक्चर करती हैं।
प्रोडक्ट पोर्ट्फोलीओ : कर टायर, Commercial टायर, ट्रैक्टर और Agriculture टायर, Off-Roads-टायर, Light commercial टायर, समाल लोडिंग टायर.
मुख्यालय(Headquarter) : Delhi
वैश्विक उपस्थिति : कंपनी अपने Product को लगभग दुनिया भर में कई देशों में Export करती हैं।
निवेशकों के द्वारा पूछे जाने वाले सवाल
साल 2025 में किस Sector में Invest करे?
मित्रों कई ऐसे Sector हैं, जो हर साल अपनी तेजी Growth को दर्ज करते हैं, जिसमें से कुछ Sector के नाम इस प्रकार हैं,
- Infrastructure
- रेलवे
- Real Estate
- AI
- Ev sector
लेकिन दोस्तों ये सेक्टर भले ही High ग्रोथ के हैं लेकिन Invest करने से पहले अपने सलाहकार से जरूर सलाह ले।
साल 2030 में किस सेक्टर में तेजी आएगी?
हमारे Experts की अनैलिसिस के मुताबिक साल 2030 तक AI तथा Infrastructure के कॉम्पनियों के Share में अच्छी Growth देखने को मिल सकती हैं।
अभी किस सेक्टर में निवेश करना चाहिए?
वर्तमान समय में भारत में केवल दो सेक्टर ऐसे हैं जो तेजी के साथ भारत में बढ़ रहे हैं, जिनमे पहला सेक्टर AI का हैं। तथा 2 सेक्टर Infrastructure का हैं।
Conclusion
मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”