निवेशक आज हम “बॉटम फिशिंग क्या है, इसके प्रकार तथा बॉटम फिशिंग करने के तरीके” को डिटेल मे जानेगे और समझेगे। इसी टॉपिक मे हम जानेगे की “बॉटम फिशिंग निवेशकों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है”।
इसके अलावा हम इस टोपिक्स से रिलेटेड और भी कई टोपिक्स को भी समझने वाले है और जानेगे की इसके इस्तेमाल से निवेशक अपना प्रॉफ़िट को कैसे बढ़ा सकते है। दोस्तों हम इस टोपिक्स मे आज डिटेल्स मे बात करने वाले है तो चलिए बिना किसी देरी के आज के इस ब्लॉग पोस्ट की शुरुआत करते है,
इस पोस्ट मे हम क्या जानेगे:
- स्टॉक मार्केट में बॉटम फिशिंग क्या होता है?
- स्टॉक मार्केट मे बॉटम फिशिंग का क्या महत्व क्या है?
- निवेशक बॉटम फिशिंग का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
- शेयर के बॉटम को कैसे पहचाने?
- शेयर क्यू बॉटम बनाते है?
- शेयर बॉटम पर आने से क्यों उपर जाने लगता है?
स्टॉक मार्केट में बॉटम फिशिंग क्या होता है?
बॉटम फिशिंग निवेश की एक रणनीति है जिसको निवेशक की शेयर मे निवेश करने के लिए अपनाते है, जिसे निवेशक सपोर्ट लाइन के नाम से पुकारते है। शेयर का भाव जब भी इस बॉटम फिशिंग या सपोर्ट लाइन को टच करता है तब शेयर के बहव मे एक तेजी आ जाती है। जिससे निवेशक अपनी निवेशता बनाकर एक अच्छा रिटर्न्स जेनरैट करके उस शेयर से निकाल जाते है।
शेयर के भाव का सपोर्ट लाइन से उपर जाने का कारण:
सपोर्ट लाइन पर कई बड़े बड़े इन्वेस्टर और इनसीटूटेर अपनी बड़ी पज़िशन को बनाकर बैठे हुए होते है ये लोग अपनी खरीदे हुए शेयर के लेवल्स से मार्केट को नीचे जाने से रुकते है मार्केट को उस लेवल्स से नीचे नहीं जाने देते क्योंकि अगर मार्केट उन लेवल्स से नीचे चला गया तो उनका काफी बड़ा नुकसान हो जाएगा।
स्टॉक मार्केट मे बॉटम फिशिंग का क्या महत्व क्या है?
स्टॉक मार्केट मे निवेशक बॉटम फिशिंग को प्रॉफिट के नजरिए से देखते है, इसके अलावा ये इनकी अनालीसिस का एक महत्वपूर्ण भाग भी है। निवेशक शेयर के चार्ट मे बने बॉटम फिशिंग को हमेशा ही मार्ट करके रखते है। ताकि जब काभी भी शेयर इस लेवल को टच करने आए तो वे इस शेयर मे निवेश करके एक अच्छा रिटर्न्स बन सके।
निवेशक बॉटम फिशिंग का इस्तेमाल कैसे कर सकते है?
निवेशक की नजर हमेशा ही इन बॉटम फिशिंग या सपोर्ट लाइंस पर होती है, क्योंकि यही ऐसे लेवल्स होते है जहा से शेयर के भाव मे तेजी आने की संभावना होती है। जब भी शेयर एक भाव इस लेवल्स पर आता है, और इस लेवल को टच करता है तो बस एक कन्फरमेसन मिलते ही निवेशक अपनी पज़िशन को बना लेट है और अच्छा रिटर्न्स बना कर शेयर से निकाल जाते है।
शेयर के बॉटम को कैसे पहचाने?
शेयर के चार्ट को अनालीस करते समय हमे हमेशा ही शेयर मे कंब तेजी आई या कब मंदी रही है ऐसे लेवल्स को हमेशा ही मार्क करके रखना चाहिए। यही लेवल्स आपको शेयर मे सही जगह निवेश लेने मे मदद करते है। यही लेवल्स आपको बताते है की शेयर के भाव मे कब तेजी आ सकती है और कब मंदी जिससे आपको शेयर मे अपनी निवेशता बनाने मे ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा।
शेयर क्यू बॉटम बनाते है?
शेयर हमेशा ही दो तरह के लोग मौजूद होते है एक तो बाइअर और दूसरा सेलर ये दोनों ही काफी बड़े लेवल्स पर अपनी पज़िशन को बनाए हुए होते है। बाइअर की बनाई हुई पज़िशन के नीचे जब शेयर का भाव जाने लगता है तब बाइअर का काफी नुकसान होने लगा है जिसको रोकने के लिए वे अपनी बाइ की गई पज़िशन को और भी बड़ा कर देते है जिससे शेयर मे तेजी आती है और बॉटम का निर्माण होता है।
शेयर बॉटम पर आने से क्यों उपर जाने लगता है?
शेयर जब भी अपने बॉटम को टच करता है तब शेयर मे अपनी निवेशता बनाए हुए बाइअर अपनी पज़िशन को बढ़ाने लगते है जिससे शेयर मे बाइ की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगती है। इसके बाद शेयर मे सेलर के मुकाबले बाइअर की संख्या बढ़ जाती है जिसकी वजह से शेयर का भाव उपर जाने लगता है।
निवेशकों द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
Q. बॉटम फिशिंग को निवेशक कैसे जल्दी से पहचान सकता है?
Ans: बॉटम फिशिंग को पहचानने का सबसे आसान तरीका है की आपको शेयर के डिमांड जोन का पता लगाने आना चाहिए। बिना इसके आप बॉटम फिशिंग का पता नहीं लगा सकते।
Q. निवेशक बॉटम फिशिंग से कैसे अपना प्रॉफ़िट बढ़ा सकता है?
Ans: निवेशक बॉटम फिशिंग से केवल एक रणनीति से प्रॉफ़िट बना सकते है की जब भी शेयर का भाव अपने बॉटम को ब्रेकआउट करके रेटेस्ट करे तब निवेशक को अपनी पज़िशन उस शेयर मे बन लेनी चाहिये।
Q. बॉटम फिशिंग शेयर मे क्यू आते है?
Ans; बॉटम फिशिंग शेयर मे इसलिए बनते है क्योंकि शेयर के बॉटम के लेवल्स पर कई सारे बड़े बड़े बाइअर निवेशक अपनी पज़िशन को होल्ड करके रखे होते है। और जैस एगी मार्केट उनके लेवल्स टच करता है तो उसी समय बाइअर निवेशक अपनी पज़िशन को लगातार बढ़ाने लगते है जिससे शेयर का भाव उपर चला जाता है और बॉटम फिशिंग का निर्माण होता है।
Q. बॉटम फिशिंग को क्यों मार्क करना चाहिए?
Ans: बॉटम फिशिंग को हमेशा मार्क करके रखना चाहिए क्योंकि जब भी शेयर इस बॉटम की लाइंस को टच करता है तो शेयर मे तेजी आ जाती है जिसमे निवेशक अपनी पज़िशन बनाकर अच्छा रिटर्न्स पा सकता है।
Q. शेयर के बॉटम को कैसे पहचाने?
Ans: बॉटम को शेयर मे देखने के लिए आपको शेयर के चार्ट मे दो चीजे देखनी आनी चाहिए पहली चीज कैन्डलस्टिक्स की स्तरेन्थ और डिमांड जोन। इन दोनों पर आप पकड़ बन लीजिए तब आप किसी भी शेयर के बॉटम को पहचान सकते है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे मैंने आपको “स्टॉक मार्केट में बॉटम फिशिंग क्या होता है?” इससे रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी देने की कोशिश की हुई है, मैं आशा करता हु की आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट अच्छा लगा होगा।
अगर दोस्तों आपको “स्टॉक मार्केट में बॉटम फिशिंग क्या होता है?” इस टोपिक्स से रिलेटेड किसी प्रकार की कोई भी डाउट है तो आप इस कॉमेंट बॉक्स मे लिख दीजिए मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के जवाब देने को कोशिश करूंगा।