मित्रों आज की इस Post में हम सभी टॉपिक cibil score for personal loan hindi को Detail में जानने और समझने वाले हैं।
आपका CIBIL स्कोर आपके Personal लोन की स्वकृति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। भारत में सभी Loan देने वाली संस्थाएं आपको loan देने से पहले आपकी CIBIL history या प्रोफाइल को Check करती हैं।
अगर आपका CIBIL स्कोर सही हैं, तभी आपको Personal loan मिल सकता हैं, CIBIL स्कोर खराब होने से आपको Personal loan नहीं मिल सकता।
चलिए दोस्तों बिना देरी कीये cibil score for personal loan hindi से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों को समझते हैं।
CIBIL स्कोर क्या हैं-CIBIL Score Kya Hai Hindi
CIBIL स्कोर को क्रेडिट स्कोर भी कहा जाता हैं, यह मुख्यतः 3 अंकों की संख्या होती हैं। यह संख्या आपके क्रेडिट हिस्ट्री की गतिविधियों को दर्शाती हैं।
CIBIL स्कोर 300 से 900 के बीच में होता हैं, जिन व्यक्तियों के CIBIL स्कोर की संख्या 900 के करीब होती हैं, वह व्यक्ति बिना किसी परेशानी के Personal loan ले सकता हैं।
CIBIL स्कोर के आधार पर लोन स्वकृति- CIBIL Score for Personal Loan Hindi
✓ 900-750(अच्छा स्कोर)
जिन व्यक्तियों का CIBIL स्कोर 750 से ऊपर है, वह Personal loan लोन संस्थाओं के अनुसार अच्छा माना जाता हैं।
ऐसे CIBIL स्कोर पर विभिन्न Personal loan देने वाली संस्थाएँ कम ब्याज पर loan प्रवाइड करवाती है।
✓ 749-700(औसत स्कोर)
इस CIBIL स्कोर पर आपको Loan देने वाले संस्थाएँ थोड़ा अधिक ब्याज(Interest) पर Personal loan देती है।
यह CIBIL स्कोर Bank और वित्तीय संस्थाओं को थोड़ा जोखिमपूर्ण मन जाता हैं। लेकिन फिर भी आपको इस CIBIL score में थोड़ा अधिक ब्याज पर Personal loan मिल जाएगा।
✓ 699-650(माध्यम स्कोर)
इस CIBIL स्कोर पर Bank तथा वित्तीय संस्थाओ के द्वारा आपको Personal loan तो मिलेगा लेकिन अधिक दस्तावेज और प्रक्रियाओं से गुजरने पर।
इस स्कोर की Personal loan की ब्याज दर, औसत score की ब्याज दर से अधिक होगी, और हाँ दोस्तों इस मध्ययम स्कोर में आपसे Collateral भी मांगा जा सकता हैं।
✓ 649-600(निम्न स्कोर)
इस CIBIL स्कोर पर आपको Personal loan मिलना काफी चुनौतीपूर्ण(Challenges) हो सकता है।
सभी Bank तथा वित्तीय संस्थाएँ इस CIBIL score को उच्च जोखिम(High danger) भरा मानती हैं। इस CIBIL स्कोर पर अगर आपको Personal loan मिलता भी हैं, तो उसकी Interest rate काफी अधिक हो सकती हैं।
✓ 600 से कम(बेहद धटियाँ स्कोर)
यदि आपका CIBIL score 600 से कम हैं, तो आप Personal loan संभवतः नहीं ले पाएंगे अगर कोई लोन प्लेटफॉर्म(Loan platform) आपको loan देगा तो वह विभिन्न प्रकार के दस्तावेज(Documents), कई Collateral लेगा।
इसके अलावा वह High Interest rate भी Charge कारेंगा।
CIBIL स्कोर कैसे सुधारे-CIBIL Score Kaise Increase Kare Hindi
(1) समय पर भुक्तन करे
अपने Credit cards तथा loan के Interest rate को समय-समय पर चुकता करे, इससे आपका CIBIL स्कोर मुख्यतः बढ़ेगा।
(2) Credit कार्ड कम इस्तेमाल करे
Credit कार्ड हमेशा नहीं इस्तेमाल करे, काफी-काफी Cash के जरिए भी वस्तुयों को खरीदिए, Credit score बकाया आपके CIBILस्कोर को कम कर सकता हैं।
(3) ऋण से बचे
आपसे जितना भी संभव हो ऋण(loan) ना ले, अत्यधिक ऋण(loan) भी आपके CIBIL स्कोर को गिराता हैं।
(4) Credit रिपोर्ट जांच करे
हमेशा समय-समय पर अपने CIBIL रिपोर्ट की जांच करते रहे, देखा गया हैं की कभी-कभी लागत जानकारियों भी CIBIL score को प्रभावित कर देती हैं।
(5) नया क्रेडिट लेने से बचे
आपको हमेशा नए-नए Credit कार्ड खोलने के पिछे नहीं जाना इससे आपके Credit स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
CIBIL स्कोर का पर्सनल loan पर प्रभाव
✓ एक खराब CIBIL स्कोर आपके Personal loan के ब्याज दर(Interest rate) को बढ़ा देता हैं।
✓ वही एक अच्छा CIBIL आपके Personal loan के Interest rate को कई गुना कम कर सकता हैं।
✓ जिसका CIBIL स्कोर 600 के नीचे होता हैं, उसे bank तथा वित्तीय संस्थाओं के द्वारा Collateral की मांग की जाती हैं।
आपको हमेशा अपने CIBIL स्कोर को 780 से ऊपर रखना चाहिए, इससे ऊपर CIBIL स्कोर होने से आपको Personal loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नहीं कारना पड़ता हैं।
Conclusion
मित्रों आज की इस Post में मैंने आप सभी cibil score for personal loan hindi को बेहद ही Detail में समझाने की कोशिश की हुई हैं।
मैंने इस post में लगभग इस टॉपिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को Share किया हैं, मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”