CIBIL Score Badhaye 2025: 800+जाएगा,केवल 9 तरीकों से Hindi।

CIBIL स्कोर एक महत्वपूर्ण वित्तीय मानक है, जो आपके क्रेडिट योग्यता और ऋण लेने की क्षमता को निर्धारित करता है।

मित्रों अगर आपका सिबिल स्कोर 750+ से अधिक होता है, तो आप बड़े ही आसान तरीके से मिलने वाले किसी भी लोन को पा सकते हैं, लेकिन वही अगर आपका सिविल स्कोर कम होता है तो आपका लोन रिजेक्ट हो जाता है।

आज की छोटी सी पोस्ट में हम जानेंगे कि CIBIL Score Kaise Badhaye Online 2025 Hindi तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,

CIBIL स्कोर को बढ़ाने के तरीके- CIBIL Score ko Badhane Ke Trike Hindi 2025।

हमने नीचे CIBIL स्कोर को जल्दी बढ़ाने के लिए 9 तरीकों को बताया हैं, जिसका पालन करके आप बड़े ही आसान तरीके से अपने CIBIL स्कोर जो 800+ तक ले जा सकते हैं, सभी तरीके नीचे इस प्रकार हैं,

✓ क्रेडिट हिस्ट्री देखे

आपको हमेशा अपने द्वारा लिए गए ऋण और क्रेडिट कार्ड की जानकारीयों की जांच करते रहना चाहिए। समय-समय पर देखें की कहीं कोई ऋण बाकी तो नहीं है, या फिर गलती से चूक तो नहीं गया।

✓ क्रेडिट रिपोर्ट की जाँच करे

मित्रों समय-समय पर अपने क्रेडिट रिपोर्ट(Credit report) को नियमित रूप से जांच करते रहिए आप अपने CIBIL रिपोर्ट को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं।

सिविल रिपोर्ट की जांच करने के लिए आप गूगल पर उपलब्ध विभिन्न वित्तीय वेबसाइटों का सहारा ले सकते हैं।

✓ समय पर ऋण चुकाये

CIBIL स्कोर को बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है, कि आप समय-समय पर अपने द्वारा लिए गए कर्ज या ऋण को चुकता करे जैसे बिल, लोन, EMI इत्यादि।

अगर आप समय-समय पर अपने कर्ज को चुकता करते हैं, तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे आपका सिविल स्कोर आसानी से बढ़ सकता हैं।

✓ क्रेडिट उपयोग अनुपात कम करे

जल्दी से सिविल स्कोर को बढ़ाने का एक प्रभावित तरीका है, कि आप अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोग को कम करें। यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का केवल 30% ही उपयोग करते हैं, तो आपका सिविल स्कोर कभी भी नकारात्मक यानि कम नहीं होगा।

लेकिन यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपका सिविल स्कोर घट जाएगा।

✓ CIBIL स्कोर की निगरानी करे

आज के वर्तमान समय में आप बड़े ही आसान तरीके से अपने सिविल स्कोर को चेक कर सकते हैं, आप हमेशा अपने सिबिल स्कोर के सकरात्मक तथा नकारात्मक रिपोर्ट की निगरानी करें।

आप अपने सिविल स्कोर की निगरानी करके भी अपने सिविल स्कोर को बढ़ा सकते हैं।

✓ क्रेडिट मिक्स बनाए

अपने सिबिल स्कोर को जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए आप क्रेडिट मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं।  यानी की पर्सनल लोन, कार लोन या किसी प्रकार का ऋण(Loan) लेने के लिए आप विभिन्न प्रकार के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करेंगे।

लेकिन मित्रों ध्यान रखें की यह तरीका तभी अपनाए जब आपको मल्टीपल क्रेडिट कार्ड को हैंडल करने की क्षमता हो।

✓ क्रेडिट लिमिट बढ़वाए

यदि आप समय समय पर अपने ऋण का निपटारा समय पर करते हैं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, इससे आपके क्रेडिट उपयोग अनुपात में सुधार होगा जो आपके सिविल स्कोर बढ़ा सकता है।

इसके लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी से लिमिट बढ़ाने का अनुरोध करना होगा।

✓ नए क्रेडिट कार्ड ना खरीदे

नए क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करना भी आपके सिविल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जल्द से जल्द सिविल स्कोर बढ़ाने के लिए आप हमेशा किसी नए लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की सोच से दूर रहे।

हमेशा ऐसे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें जो कम शुल्क वाले हो या निशुल्क हो।

✓ पुराने कर्जों को चुकाये

कई बार देखा गया है कि लोग वर्तमान कर्ज को चुकाकर पुराने ऋण(Loan) को भूल जाते हैं, जिससे उनका सिविल स्कोर दिन प्रतिदिन कम होता चला जाता है। आपको हमेशा अपने क्रेडिट क्रेडिट हिस्ट्री को जांचते रहना है।

छोटे से छोटे लोन भी कभी-कभी आपके सिविल स्कोर को कम कर सकते हैं।

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आप सभी को टॉपिक CIBIL Score Kaise Badhaye Online 2025 Hindi को बड़े ही आसान 9 तरीके से समझाने की कोशिश की हुई हैं।

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये पोस्ट पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment