Dhani Personal loan Eligibility 2025: सभी शर्तों की जानकारी।

अगर आप Dhani Personal loan लेने की तैयारी में हम तो आपको पता होना चाहिए की आप Dhani Personal loan लेने के लिए पात्र हैं की नहीं।

आज की इस Post में हम dhani personal loan eligibility in hindi टॉपिक को कवर करने वाले हैं, आज की इस Post को पढ़ने के पश्चात आपको Dhani Personal loan लेने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,

धनी पर्सनल लोन पात्रता शर्ते -Dhani Personal loan Eligibility in Hindi

dhani personal loan eligibility in hindi

धनी पर्सनल लोन लेने की कुछ शर्ते इस प्रकार हैं,

(1) आयु सीमा(Age limit)

Loan आवेदक की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष तो होनी ही चाहिए। तथा अधिकतम 60 वर्ष वर्ष।

(2) नागरिकता(Citizenship)

loan आवेदक एक भारतीय होना चाहिए। तथा Apply करते समय वह किसी विदेशी Country में ना हो।

(3) आय स्त्रोत(Income source)

loan आवेदक के पास अपना खुद का एक स्थिर आय स्त्रोत होना चाहिए, Dhani पर्सनल लॉन का आवेदन वेतनभोगी(Salaried) तथा स्व-रोजगार(Self-employed) दोनों प्रकार के व्यक्ति कर सकते है।

(4) क्रेडिट स्कोर(Credit score)

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 760 या इससे अधिक हैं तभी आपको Dhani Personal loan मिल सकता हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर इससे कम हैं, तो आपको Dhani Personal loan लेते समय कई परेशानियों का सामना करना पद सकता हैं।

(5) बैंक खाता(Bank account)

loan आवेदक के पास अपना खुद का एक सक्रिय और नियमित Bank खाता होना चाहिए। आपके द्वारा दिए गए इस Bank account में ही Dhani द्वारा पैसे Transfer कीये जाएंगे।

धनी पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज-Dhani Personal loan Required Documents Hindi

(1) पहचान प्रमाण

✓ आधार कार्ड(Aadhaar card)

✓ पैन कार्ड(Pan card)

✓ पासपोर्ट(Passport)

✓ वोटर आइडी कार्ड(Voter ID card)

✓ ड्राइविंग लाइसेंस(Driving licence)

(2) पते का प्रमाण(Addres Proof)

✓ आधार कार्ड(Aadhaar card)

✓ बैंक स्टैट्मन्ट(Bank Statement)

✓ पासपोर्ट(Passport)

✓ रेंट अग्रीमेंट(Rent Agreement)

(3) आय प्रमाण(Income proof)

✓ वेतन पर्ची(Salary slip)

✓ बैंक स्टैट्मन्ट(Bank Statement)

✓ आयकर रिटर्न्स(ITR)

✓ पेंशन स्लिप

✓ Form 16

(4) नौकरी का प्रमाण(Employment proof)

✓ नौकरी का नियुक्ति पत्र

✓ पिछले 3 महीने की वतन स्लिप व्यवसाय का प्रमाण

(5) बैंक खाता विवरण(Bank Account Statement)

✓ पिछले 3-6 महीने का बैंक स्टैट्मन्ट

(6) क्रेडिट स्कोर(Credit score)

दोस्तों मुख्य रूप से आपका Credit या CIBIL Score 700+ होना ही चाहिए।

धनी पर्सनल लोन के फायदे-Benefits of Dhani Personal loan Hindi

✓ तेज और आसान आवेदन प्रक्रियाँ

✓ कम ब्याज दरे

✓ Instant लोन Approval

✓ लचीली पुनर्भुगतान शर्ते

✓ न्यूनतम दस्तावेज

✓ बैंक के चक्करों से छुटकारा

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post का उद्देश्य आपको dhani personal loan eligibility in hindi टॉपिक के बार में सही और गहरी Knowledge प्रदान करना था।

मैंने इस Post में लगभग इस टॉपिक से समबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियों को शेयर कीये हैं, मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment