Dividend देने वाले 10 इंडियन Stock-सम्पूर्ण जानकारी-हिन्दी।

मित्रों Dividend स्टॉक ऐसे कॉम्पनियों के Stock होते हैं, को अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने शेयर धारकों को नियमित रूप से वितरित करते हैं। एक Dividend स्टॉक निवेश धारकों के लिए बेहतर होता हैं। क्योंकि समय के साथ यह स्टॉक एक स्थिर आय का स्त्रोत हो जाते हैं।

मित्रों आज की इस Post में हम कुछ Dividend देने वाले Stock के ऊपर चर्चा करने वाले हैं, तो चलिए आज की इस पोस्ट Best Dividend Stocks in India की शुरुआत करते हैं।

Dividend स्टॉक के फायदे-Benefits of Dividend Stock in Hindi।

(1) स्थिर आय का स्त्रोत

Dividend स्टॉक अपने निवेशकों को एक स्थिर आय का स्त्रोत प्रदान करते हैं, अगर आपका निवेश विकल्प Long term का हैं, तो Dividend स्टॉक में निवेश आपके लिए एक बेहतर निवेश विकल्प हो सकता हैं।

(2)कम जोखिम

एक Dividend स्टॉक में रिष्क(जोखिम) की संभावना कम होती है, Dividend देने वाले स्टॉक अवसर Profitable कॉम्पनियाँ होती हैं। ऐसे स्टॉक का एक स्थिर और Growth वाला राजस्व होता है। Dividend स्टॉक में निवेश करके निवेशक अच्छे रिटर्न्स के साथ कम जोखिम को अपने Portfolio में शामिल करता हैं।

(3) स्टॉक के मूल्य में वृद्धि

Dividend स्टॉक के मूल्य में हमेशा वृद्धि होती रहती हैं, ऐसे स्टॉक में मंदी कभी भी अधिक समय तक नहीं रहती। Dividend देने वाली कॉम्पनियाँ Financial तौर पर काफी Strong होती हैं। इसी वजह से इन कॉम्पनियों में लंबी अवधि में अधिक मूल्य वृद्धि देखने को मिलती यहीं।

(4) पुनर्निवेश का अवसर

Dividend से प्राप्त धन को आप अगर चाहे तो पुनर्निवेश(Reinvestment) कर सकते हैं, इस अवसर के माध्यम से आप उस Stock में अपनी Holdings को भी बढ़ा सकते हैं।

Dividend देने वाले कुछ स्टॉक के नाम-Best Indian Dividend Stock Hindi।  

 

dividend dene wale 10 indian stocks in hindi

मित्रों नीचे कुछ सफल Dividend देने वाले स्टॉक के नाम इस प्रकार हैं,

(1) इंफ़ोसिस(Infosys)

(2) टीसीस(TCS)

(3) एचडीएफसी बैंक(HDFC bank)

(4) कोटक महिंद्रा बैंक(kotak Mahindra bank)

(5) भारत पेट्रोलियम(BPCL)

(6) लर्सन एण्ड टुब्रो(L&T)

(7) मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki)

(8) नेस्ले इंडिया(nestle India)

(9) ICICI बैंक(ICICI bank)

(10) हीरो मोटोकॉर्प(hero MotoCorp)

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आप सभी निवेशकों को टोटल 10 Dividend Dene Wale stock के बारे में बारे में detail में समझाया हुआ हैं, इसके अलावा मैंने आप सभी Dividend Stock से होने वाले फ़ायदों के बारे में बताया हैं।

मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये पोस्ट Best Dividend Stocks in India Hindi पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment