हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी वेबसाईट alsharetarget.com मे आज हम Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च IPO की अनालीसिस करने वाले है। हम जानेगे की क्या ये कंपनी हमारे निवेश के लिए सही है की नहीं।
इसके अलाव आज हम इस कॉमपनी को लेकर एक्स्पर्ट्स की राय जानेगे की Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च IPO को लेकर एक्स्पर्ट्स क्या सोचते है। तो दोस्तों आज का ब्लॉग post काफी महत्वपूर्ण होने वाला है तो चलिए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते है।
About company
Effwa infra & research लिमिटेड की शुरुआत 2014 मे हुई है, कंपनी का पूरा बिजनस water से ही जुड़ा है। कंपनी का सेक्टर water pollution control का है इसके अलावा ये covering wastewater, solid water treatment और water treatment plants पर भी काम करते है। अपने इस सेक्टर मे ये कुछ इस प्रकार की सर्विसेज़ अपने customer को deliver करती है,
- engineering
- integrated project management services
- procurement
दोस्तों हमने बीते कुछ सालों मे देखा है की water pollution control के सेक्टर की डिमांड हर साल बढ़ ही रही है। एक्स्पर्ट्स के द्वारा अनुमान लगाए जा रहे है की ये कंपनी समय के साथ एक future growing कंपनी बन सकती है।
कंपनी अपनी services को कई जगह already deliver कर रही जैसे की गुजरात, उड़ीसा, महराष्ट, आंध्रप्रदेश मध्यप्रदेश इसके अलावा कुछ specific जगहों पर कंपनी अपनी services दे रही है।
IPO details
IPO open date | July 5 2024 |
IPO close date | July 9 2024 |
Price | Rs 78 To Rs 82 |
Face value | Rs= 10 पर शेयर |
Lot size | 1600 शेयर |
Listing date | July 12 2024 |
Listing at | NSE (नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) SME |
Note: ये सारे रैशीओ समय के साथ बदल भी सकते है आपको समय के साथ उपडेट रहने की जरूरत है और जानकारी आप इस कॉमपनी official वेबसाईट पर जाकर पता कर सकते है।
एक्स्पर्ट्स की राय
एक्स्पर्ट्स के अनुसार कंपनी का सेक्टर futuristic sector है, इस सेक्टर की डिमांड हर-साल हर एक देश मे बढ़ती ही जा रही है। ऐसे सेक्टर की कंपनीया future मे अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न्स दे सकती है क्योंकि water pollution control के सेक्टर मे competition बहुत ही ज्यादा कम है।
मेरा सुझाव
दोस्तों मेरे analysis से ये कंपनी अपने सेक्टर मे एक ग्रोथ को दर्शा रही है, ये अपने business को हर साल मार्केट मे बढ़ती हुई दिख रही है। दूसरी इस कॉमपनी की अच्छी बात की इसके सेक्टर मे दूसरे सेक्टर की अपेक्षा competition भी कम है। आशाये है की ये कॉमपनी अपने आने वाले समय मे धमाल कर सकती है।
निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
Q. क्या Effwa infra & research IPO मे हमे निवेश करना चाहिए?
Ans. दोस्तों Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च कॉमपनी की पिछले सालों की परफॉरमेंस को देखे तो ये कॉमपनी एक ग्रोइंग कॉमपनी की तरह दिख रही है। आप आप इस कंपनी मे निवेश करना चाहते है तो आप अपने फाइनैन्शल ऐड्वाइज़र से सुझाव ले सकते है।
Q. Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च को अपने सेक्टर मे कितने साल का अनुभाव है?
Ans. Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च कॉमपनी की शुरुआत 2014 मे हुई थी आल के आमे मे इस कॉमपनी का अपने सेक्टर मे अनुभव 9 सालों से ज्यादा का है।
Q. Effwa की लिस्टिंग डेट क्या है?
Ans. Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च कॉमपनी की लिस्टिंगह डेट July 12 2024 की है।
Q. क्या Effwa एक फ्यूचर ग्रोइंग कंपनी बन सकती है?
Ans. Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च कॉमपनी एक फ्यूचर ग्रोइंग कॉमपनी बन सकती है ऐसा एक्स्पर्ट्स की अनालीसिस का मानना है। एक्स्पर्ट्स ने इसकी पिछले सालों की परफॉरमेंस और सेक्टर के काम्पिटिशन को देख कर बताया हुआ है।
conclusion
दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Effwa इंफ्रा एण्ड रिसर्च IPO के बारे मे सभी और सही जानकारी देने की कोशिश की हुई है, मैं आशा करता हु की आपको मेरा ये ब्लॉग पोस्ट्स पसंद आया होगा।
अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप कॉमेंट कर सकते है मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपे सभी सवालों के सही सवाब देने की कोशिश करूंगा ।
आप मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरे पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com।