अगर आप App के माध्यम से घर बैठे loan लें चाहते हैं, तो आपके लिए आज की हमारी ये Post काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
आज हम Fibe Instant Personal Loan App के ऊपर चर्चा करने वाले हैं, आज हम इस App से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे Fibe App Se Loan Kaise le, Fibe एप की Loan लिमिट क्या हैं, Document क्या लगेगा, पैसा कब मिलेगा इत्यादि।
तो चलिए दोस्तों बिना देरी कीये आज की इस पोस्ट fibe app se loan kaise le Hindi की शुरुआत करते हैं।
Fibe App क्या हैं-Fibe App Kya Hai Hindi।
मित्रों यह Loan एप जो पहले Play Store पर “EarlySalary” के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका वास्तविक नाम Fibe Instant Personal Loan App हैं। यह App आपको त्वरित व्यक्तिगत ऋण(Instant Personal Loan) प्रदान करता है।
इस App से आपको बिना किसी जटिल प्रक्रियाँ से गुजरे Personal loan मिल जाता हैं।
एप से समबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ इस प्रकार हैं,
Loan App | Fibe Instant Personal Loan App |
App Cost | Free |
Process | Digital |
Loan टाइप | Personal loan |
Loan limit | ₹5,000 से ₹5,00,000 तक |
Fibe App से Loan लेने की पात्रता-Eligibility of Fibe Personal Loan App Hindi।
Fibe Instant Personal Loan App की Loan देने की कुछ पात्रता और शर्ते इस प्रकार इस प्रकार हैं,
✓ Age limit
Loan आवेदक की कम से कम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम Age 58 वर्ष(loan चुकाने की अवधि तक) होनी चाहिए।
✓ भारतीय नागरिक होना
Loan आवेदक एक भारतीय होना चाहिए।
✓ स्थिर आय(Stable income)
लोन आवेदक के पास अपनी खुद की एक Stable आय होनी चाहिए यानि Salaries Person। मुख्यतः आपकी सैलरी ₹15000 से ऊपर होनी चाहिए।
✓ क्रेडिट स्कोर(Credit score)
आपके पास एक अच्छा Credit score होना चाहिए, आमतौर पर 650+ या उससे अधिक।
✓ बैंक और पैन कार्ड
आपके पास एक सक्रिय बैंक खाता तथा अपना खुद का एक पैन कार्ड होना चाहिए।
✓ दस्तावेज(Document)
loan आवेदक लोन लेने के लिए जो भी दस्तावेज जमा करे वह सही होना चाहिए।
Fibe App से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज(Documents)
✓ पहचान प्रमाण पत्र(आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट)
✓ Bank Statement/Passbook
बैंक स्टैट्मन्ट आपका 3-6 महीनों का होना चाहिए, बैंक का खाता विवरण आपके सक्रिय बैंक खाता को दर्शाता हैं।
✓ पते का प्रमाण(पासपोर्ट, Rent Agreement, वोटर आइडी कार्ड)
Fibe App से लोन लेने की प्रक्रियाँ(Process)
✓ सर्वप्रथन आपको Google के Play Store में जाना हैं, और Fibe Instant Personal Loan App सर्च करना हैं। App Download होने के बाद उसको Open कारना हैं।
✓ App को Open करते समय आपको कुछ Permission को Allow करना होगा।
✓ Mobile नंबर को Verify करे OTP के जरिए।
✓ App के होमपेज पर Loan Option को क्लिक करे।
✓ इस Option में आपको अपनी Personal Details भरनी होगी, उसके बाद Next ऑप्शन को क्लिक करे।
✓ अब आपको अपने Bank की Details को भरना होगा इसके बाद App आपको आपके Credit लिमिट प्रदान करेगा।
✓ अब आपको अपने अपनी E-KYC को Complete करना होगा।
✓ इसके बाद आप दिए गए Bank खाते को Auto Nache से Connect करे। इस स्टेप में आप अपने Debit card या Internet Banking प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं।
✓ अब App आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को Verify करेगा जिसमें 1 या 2 घंटे लग सकते हैं।
Fibe App से हमे कितना Loan मिलेगा?
दोस्तों इस App से आपको ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का Loan आसानी से मिल सकता हैं। इससे अधिकतम Loan के लिए आप Apply नहीं कर सकते।
Fibe App से लोन पर लगने वाली ब्याज दर-Fibe Personal Loan Interest Rate Hindi।
दोस्तों यह App आपके CIBIL Score को अधिक महत्व देता है, अगर आपका CIBIL स्कोर 650+ हैं तो आपको ब्याज दर काफी कम होगी।
सामान्यतः यह App पर ब्याज दर 13% से 36% वार्षिक तक हो सकती हैं, यह दर आपके CIBIL स्कोर(CIBIL Score), आय(Income) तथा लोन(Loan) के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती हैं।
Fibe App में Loan चुकाना का समय?
दोस्तों अगर आप इस App से loan लेते हैं तो आपको loan ली गई राशि को चुकाने का समय 3 माह से 36 माह तक दिया जाता हैं।
Fibe App से लोन लेने के फायदे(Benefits)
✓ त्वरित लोन प्रोसेस(Instant loan Process)
✓ कम दस्तावेज की मांग
✓ लोन की सीमा
✓ बिना गारंटी लोन
✓ Bank के चक्करों से छुटकारा
✓ अधिक Loan भुगतान का समय
✓ Credit स्कोर का आधार
FAQ’S
(1) क्या ये App Secure हैं?
जी हाँ दोस्तों यह App एक भरोसेमंद Instant Personal loan देने वाला App बन चुका हैं।
(2) इस App से loan लेने की उम्र क्या हैं?
अगर आप इस app se loan लेना चाहते हैं तो आपको उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी ही चाहिए।
(3) इस App से अधिकतम कितना Loan के सकते हैं?
दोस्तों इस App से आप अधिकतम ₹5,00,000 का loan ले सकते हैं।
(4) App कितने ब्याज पर Loan देता हैं?
दोस्तों यह App आपके CIBIL score, लोन राशि, लोन अवधि के आधार पर ब्याज Decide करता हैं, सामान्यतः आपके Loan की ब्याज 13% से 36% वार्षिक तक जा सकती हैं।
Conclusion
मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आप सभी को Fibe Instant Personal Loan App के बारे में बिल्कुल ही Detail में समझाया हुआ हैं, इसके अलावा मैंने इस App से समबंधित कई सारे टॉपिक जैसे fibe app se loan kaise le Hindi को भी Cover किया हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”