फ्री मे ट्रैडिंग सीखने के 10 तरीके-Full Detail In Hindi

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम free me trading kaise sikhe इस टॉपिक को डिटेल मे समझने वाले है। हम आज ट्रैडिंग को सीखने के 10 तरीकों को डिटेल  में जानने और समझने वाले है।

दोस्तों आज की ये पोस्ट फ्री मे ट्रैडिंग कैसे सीखे इस टॉपिक के ऊपर निर्भर है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फ्री मे ट्रैडिंग कैसे सीखे इस टॉपिक से रिलेटेड डाउट क्लेयर होने वाले है। तो चलिए बिना देरी किए आज के Post की शुरुआत करते है।

What Is Trading-ट्रेडिंग किसे कहते हैं?

किसी उत्पाद या वस्तु को कम मूल्य(Price) पर खरीद कर उच्च मूल्य पर बेचने को ट्रेडिंग(Trading) कहा जाता है। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग स्टॉक के जरिए होती है, इसमें स्टॉक को कम मूल्य पर खरीद कर उच्च मूल(High price) पर बेचा जाता है। शेयर मार्केट में समय के आधार पर ट्रेडिंग के कई प्रकार की होती है जैसे लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग(Long terms trading) शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग(Short term trading) तथा इंट्राडे ट्रेडिंग(Intraday trading), स्कालपिंग ट्रैडिंग(Scalping trading) इत्यादि।
इन सारे ही ट्रेडिंग में स्टॉक की लेनदेन होती है, लेनदेन के विवरण को देखने के लिए चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है जिसे कैंडलेस्टिक चार्ट करते हैं, इस चार्ट के भी कई सारे पैटर्न होते हैं।

10 Way to learn Trading for Free-फ्री में ट्रेडिंग सीखने के 10 तरीके

फ्री ऑनलाइन कोर्सेज

दोस्तों कई सारी वेबसाइट ऐसी है जो आपको फ्री में ट्रेडिंग कोर्स(Trading course) की फैसिलिटी प्रदान करती हैं जैसे इन्वेस्टोपीडिया, Coursera तथा edx इत्यादि। ये वेबसाइट आपको ट्रेडिंग की हर एक छोटी से छोटी चीज को विस्तार तरीके से बताती हैं।

ब्लॉग(Blog)

आप ट्रेडिंग को ब्लॉग के जरिए भी सीख सकते हैं ब्लॉग के जरिए एक्सपर्ट्स ट्रेडिंग के सभी महत्वपूर्ण फैक्टर्स को गूगल के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं। ट्रेडिंग सीखने का यह सबसे आसान तरीका है कि आप पढ़ कर ट्रेडिंग के हर बेसिक(Basics) पैटर्न को समझें।

फ्री ट्रेडिंग ऐप(Free Trading app)

आपको प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे फ्री के ट्रेडिंग एप मिल जाएंगे जो आपको फ्री में स्टेप बाय स्टेप ट्रेडिंग के सभी बारीकियां को आपकी भाषा में बताएंगे और समझाएंगे। केवल आपको प्ले स्टोर पर जाकर फ्री ट्रेडिंग एप सर्च करना है।

किताबों के जरिए(Books)

Amazon Flipkart की जैसी वेबसाइटों पर आपको ट्रेडिंग को मंथली या वार्षिक सीखने वाली किताबें मिल जाएंगे जिसे पढ़कर आप डेली स्टेप बाय स्टेप ट्रेडिंग को सीख सकते हैं। इन किताबों में ट्रेडिंग के सभी फायदे और नुकसान लिखे होते है जो एक शुरुआती निवेशक को समझने चाहिए।

यूट्यूब चैनल(YouTube Channels)

दोस्तों आज के वर्तमान समय में यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल उपलब्ध हैं जो आपको वीडियो के माध्यम से फ्री में ट्रेडिंग का कोर्स करते हैं। इन चैनलों को फॉलो करके आप जल्द ही ट्रेडिंग के सारे पैटर्न,प्रकार लाभ और नुकसान को अपनी आसान भाषा में समझ सकते हैं।

ट्रेडिंग कम्यूनिटी(Trading Communities)

आपको ऑनलाइन क्षेत्र में कई प्रकार की ट्रेनिंग की कम्युनिटी मिल जाएगी जिसमें ज्वाइन(Join) होकर आप ट्रेडिंग को सीख सकते हैं। कम्युनिटी खास बात यह है कि इसमें कई प्रकार के एक्स्पर्ट्स जुड़े होते हैं जो आपको ट्रेडिंग सीखने में होने वाले सभी प्रकार के डाउट को क्लियर करने में मदद करते हैं।

फ्री डेमो अकाउंट से सीखे

ट्रेडिंग को सिखते समय ट्रेडिंग की प्रैक्टिस के लिए आप एक फ्री का डेमो अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के माध्यम से आप ट्रेडिंग के सभी पैटर्न को समझ सकते हैं। एक डेमो अकाउंट खुलवाने के लिए आपको केवल एक ईमेल आईडी की जरूरत होती है।

ट्रेडिंग पॉडकास्ट(Trading Podcast)

आपको सोशल प्लेटफार्म पर कुछ बड़े निवेशकों तथा इन्वेस्टरो तथा ट्रेडर्स के पॉडकास्ट वीडियो मिल जाएंगे आप इन वीडियो को देखकर और समझकर ट्रेडिंग(Trading) को सीख सकते हैं। यह सभी पॉडकास्ट(Podcast) वीडियो बिल्कुल फ्री होते हैं जिन्हें आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

वित्तीय बाजार के समाचार

ट्रेडिंग को सीखने के लिए आप बाजार में चल रहे हैं सभी वित्तीय समाचार को पढ़ सकते हैं ये सभी वित्तीय समाचार आपको ट्रेडिंग में होने वाले सभी नुकसान और फायदे को बताएंगे। ट्रेडिंग को सीखने के लिए आपको ट्रेडिंग के सभी नुकसान है फायदे पता होने चाहिए वित्तीय समाचार इसमें आपकी मदद करता है।

सोशल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म

आपको हर एक सोशल मीडिया(Social media) प्लेटफार्म शेयर मार्केट से रिलेटेड कई ऐसे चैनल मिल जाएंगे जो ट्रेडिंग को फ्री में सिखाते हैं। आप इन प्लेटफार्म के माध्यम से ट्रेनिंग के सभी बेसिक फैक्टर(Basics factors) को सीख सकते हैं।

5 Way to learn fast Trading-जल्दी ट्रेडिंग सीखने के 5 तरीके

अगर आप जल्दी ट्रेनिंग सीखना चाहते हैं तो एक्सपर्ट्स के बताए हुए पांच स्टेप को फॉलो कर सकते हैं,

रोजाना ट्रेडिंग सीखें

आपको ट्रेडिंग के कुछ भाग को डेली(Daily) सीखते रहना है इससे आपकी ट्रेडिंग की जर्नी(Journey) और आसान(Essay) बन जाएगी। रोजाना ट्रेनिंग सीखने रहने से ट्रेडिंग(Trading) के सभी फैक्टर आपकी आसानी याद रहेंगे।

हमेशा प्रेक्टिस करें

आपको ट्रेडिंग के सीखे हुए सभी पैटर्न की प्रैक्टिस अपने फ्री डेमो अकाउंट(Demo account) में करते रहना है इससे आपको ट्रेडिंग की सभी रणनीतियां आसानी से याद हो जाएगी। आप प्रैक्टिस किए हुए सभी पेटर्न्स की एक नोट(Note) बना लेनी है, जिससे प्रैक्टिस करते समय आप आसानी से याद कर सके।

वित्तीय समाचार(Financial news)

वित्तीय बाजार में चल रहे सभी ट्रेडिंग से रिलेटेड नुकसान और फायदाओं के समाचार को आपको पढ़ते रहना है। इससे आपको ट्रेडिंग के बाजार की स्थितियों की एक अच्छी पकड़ हो पाएगी।

धैर्य बनाए रखें

ट्रेडिंग सीखने आपको बिल्कुल भी जल्दबाजी नहीं करनी है आपको ट्रेनिंग के हर स्टेप को संक्षिप्त में सीखना है। जल्दबाजी करने से आप ट्रेनिंग को अच्छी तरीके से नहीं समझ पाएंगे जिससे आगे चलकर आपका नुकसान के चांसेस बढ़ जाएंगे।

डेली नोट लिखें

डेली आज जो ट्रेडिंग में सीखते हैं उन्हें नोट करते चलें इससे भूलने पर आप उसे नोट को आसानी से पढ़ सकते हैं जिससे समय की बर्बादी कम होगी। यह ट्रेनिंग सीखने का सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है आपको इसे जरूर फॉलो करना है।

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

ट्रेडिंग सीखने में कितने दिन लगते हैं?

दोस्तों यह आप पर निर्भर करता है कि आप ट्रेडिंग को किस तरीके से सीखते हैं अगर आप डेली ट्रैडिंग को सीखते हैं तो आपको कुछ महीनो का ही समय(Time) लगेगा। लगी लेकिन अगर आप ट्रेडिंग सीखने समय गैप(Gap) लेते हैं तो ट्रेडिंग सीखने की अवधि और भी बढ़ सकती है।

ट्रेडिंग सीखने के फायदे क्या है?

अगर आप ट्रेडिंग को सीख लेते हैं तो आप एक साइड इनकम(Side income) को जनरेट कर पाएंगे वह इनकम लाखों करोड़ तक जा सकती है। इसके अलावा आप ट्रेंडिंग(Trading) से एक दिन में लाखों तक कमा सकते हैं यह ट्रेडिंग सीखने का सबसे बड़ा फायदा है।

ट्रेडिंग सीखने समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ट्रेडिंग सीखने समय हम कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो इस प्रकार हैं,

  • ट्रेडिंग सीखने समय गैप न ले
  • ट्रेडिंग सीखने में जल्दी बाजी ना करें
  • ट्रेडिंग की प्रैक्टिस जरूर करें
  • ट्रेडिंग हमेशा एक शांत कमरे में बैठकर सीखें
  • ट्रेनिंग सीखते समय अपनी रणनीतियां जरूर बनाएं
  • ट्रैडिंग सीखते समय धैर्य और अनुशासन को बनाए रखे

ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले इन्डकैटर कौन से हैं?

ट्रैडिंग मे इस्तेमाल होने वाले कुछ महत्वपूर्ण और सफल इन्डकैटर इस प्रकार है,

  • MACD
  • moving average
  • super trend
  • 20 & 50 EMA
  • 20 SMA

ट्रेडिंग सीखने के बेस्ट युटुब चैनल कौन से हैं?

ट्रैडिंग सीखने वाले कुछ महत्वपूर्ण चैनल्स इस प्रकार है,

  • Neeraj joshi
  • Pushkar raj thakur
  • Bharat Jhunjhunwala

ये सभी वह यूट्यूब चैनल्स है जो आपके किसी भी कोर्स के नाम पर पैसे नहीं मांगते है, ये ट्रैडिंग की  सभी जानकारीयां बिल्कुल फ्री मे साझा करते है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको free me trading kaise sikhe इस टॉपिक को लेकर डिटेल मे समझाया हुआ है। मैंने फ्री मे ट्रैडिंग को सीखने के 10 तरीकों के बारे मे बताया हुआ है।

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है।

आप सब ने मेरी इस Post को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार”

Leave a Comment