Gold Investment: 8 फायदे जिससे आपको निवेश करना चाहिए-Hindi।

नमस्कार मित्रों स्वागत हैं आपका मेरी इस आज की Post के आज हम gold investment ke fayde के ऊपर डिटेल में चर्चा करने वाले हैं। आप की इस Post में हम Gold Investment के 8 फ़ायदों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। हम जानेंगे की हमे क्यों गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए।

इस Post में बताए गए सभी फायदे बेहद विशेष हैं, इसी 8 कारण गोल्ड में निवेश को प्रभावित करते है। ये सभी फायदे आपको किसी और Investment में देखने को नहीं मिलते। तो चलिए दोस्तों बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं।

Gold Investment Ke Fayde In Hindi

Gold में इनवेस्ट करने के 8 फायदे इस प्रकार हैं,

Inflation के खिलाफ बचाव

समय बीतने के साथ-साथ सोना अपने मूल्य को बरकरार रखता है, सोना कभी भी अपने भाव को खरीदे हुए भाव पर नहीं जाने देता बल्कि समय के साथ बढ़ता रहता है। जिससे वह कई प्रकार से Inflation के खिलाफ एक अच्छा बचाव बनाता है।

विविधिकरण(Diversification)

अगर निवेशक अपने निवेश पोर्टफोलियो में गोल्ड इन्वेस्टिंग को शामिल कर लेता है तो उसके Assets की विविधता के साथ-साथ उसके जोखिम भी काफी हद तक कम हो जाते हैं, और निवेशक के Assets में हमेशा बढ़ोतरी की संभावना बनी रहती है।

तरलता(Liquidity)

सोना एक अत्यधिक तरल संपत्ति मानी जाती है जिसे आसानी से बाजार में खरीदा और बेचा जा सकता है। आप Gold Investing करके सोने को किसी भी समय, कभी भी बाजार में बेच सकते हैं, यह आजादी किसी भी और इन्वेस्टिंग में नहीं मिलती।

अन्य परीसंपत्तियों के साथ असंबंध

सोना हमेशा स्टॉक या उन ब्रांडों के साथ संबंध नहीं रखता यह हमेशा परिसंपत्तियों के साथ अलग व्यवहार करता है। इसी कारण से यह पोर्टफोलियो अस्थिरता को कम करने के साथ-साथ निवेशक के जोखिम को भी कम करता है।

ऐतिहासिक मूल्य

सोना वर्षों और सदियों से धन का एक मूल्यवान भंडार रहा है, अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए लोगों ने हमेशा सोने का उपयोग किया है। आप भी अपने धन को सुरक्षित रखने के लिए Gold Investing कर सकते हैं।

बाजार की अस्थिरता के खिलाफ बचाव

जब भी बाजार में अस्थिरता आती है तो सभी कंपनियां तथा ब्रांडों के भाव में मंदी आ जाती है, लेकिन सोने का भाव हमेशा तेजी में रहता है। जो निवेशक को बाजार की स्थिरता से बचाव का एक अवसर प्रदान करता है।

मूल्य संपत्ति

सोना एक प्रकार से भौतिक संपत्ति है जिसे आप अपने साथ कहीं भी कभी भी रख सकते हैं जो एक प्रकार से कहें तो सुरक्षा का अवसर प्रदान करता है।

पूंजी मूल्यांकन की संभावना

समय के साथ-साथ सोने के भाव बढ़ता रहता है इसका भाव कभी भी खरीदे हुए भाव पर नहीं जाता जिससे निवेशक को एक बेहतर पूंजीगत लाभ अवसर मिलता है।

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

सोने का निवेश कितना रिटर्न देता है?

दोस्तो सोने ने आज तक निवेशकों को एक फिक्स रिटर्न नहीं दिया है इसके रिटर्न में हमेशा उतार-चढ़ाव बना रहता है अगर हम साल 2023 की बात करें तो इस साल गोल्ड ने इंडियन शेयर मार्केट में 13% का रिटर्न दिया था। आसान बताई जा रही है कि 2024 के अंत तक गोल्ड का रिटर्न बढ़कर 18% हो सकता है।

गोल्ड कितना रिटर्न देता है साल में?

अगर सोने के average रिटर्न की बात करें तो सोने ने 8% का रिटर्न सालाना दिया है जो की अन्य परिसंपत्तियों वर्गों जैसे इक्विटी की तुलना में बहुत ही ज्यादा कम है यही कारण है कि निवेशक हमेशा इक्विटी तथा अन्य परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करते हैं।

सोना खरीदते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

सोने को खरीदते समय कुछ सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी होता हैं जो इस प्रकार हैं,

अनुसंधान और तुलना

दोस्तों आप विभिन्न बाजारों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और बहुत ही दुकानों जैसी जगहों पर सोने की कीमतों का पता करें इससे आप सोने की सही कीमत तथा अच्छी प्लेटफार्म की पहचान सकते हैं।

शुद्धता की जांच करें

सोने में कई प्रकार की शुद्धता पाई जाती है जैसे 22 कैरेट, 18कैरेट तथा 14-24 कैरेट आपको इन सभी हॉलमार्क कराओ की जांच करनी है और सुनिश्चित करना है कि सोना 99.9%(24k) या उससे अधिक का बना हो।

शिल्प कौशल की राय ले

दोस्तों सोने की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए अपने साथ एक शिल्प कौशल को ले जाएं एक शिल्प कौशल ही सोने के सभी गुणधर्मों को जानता हैं, यह आपको अच्छे गुणधर्म वाले सोने को तलाशने तथा खरीदने में मदद करेगा।

सोने की लगता की जांच करें

सोनी को खरीदते समय अपने बिल में जांच करे की क्या कहीं GST तथा अन्य करो वाली सेवाओं के लिए अतिरिक्त भुगतान तो नहीं कर रहे हैं।

प्रमाण प्राप्त करें

भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाह से बचने के लिए आपको सोने के टुकड़े के वजन से लेकर उसकी कीमत तक सभी विवरण एक प्रमाण के जरिए सोना धड़क से प्राप्त करें।

सोने से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों सोने से पैसे कमाने के केवल दो तरीके हैं, या तो अपने पास रखे सोने को बेचे या फिर सोने को खरीदकर वर्षों तक Hold करके रखे। दोस्तों इन दोनों तरीकों में सबसे ज्यादा Returns आपको दूसरा वाला तरीका देगा, सोने को खरीदकर पास रखने से सोने की कीमत में वृद्धि होगी और याऑउर आपको ये उच्च स्तर के Returns की प्राप्ति होगी।

हर महीने सोना कैसे खरीदें?

दोस्तों अगर आप हर महीने सोना खरीदना चाहते हैं, सोने को हर महीने खरीदने के केवल दो तरीके हैं। पहला अपनी मासिक आय को बढ़ाए या फिर सोने को हर महीने खरीदकर उनका फाइनैन्स करवाए।

सोना बेचने पर कितना पर्सेंट कटता है?

दोस्तों अगर आप अपने खरीदे हुए सोने को 3 साल तक रखना का लक्ष्य बनाया है तो इस सोने पर लगने वाला टैक्स Long-Term Capital Gain Tax (LTCG) होगा जो आपके सोने के निवेश पर होने वाले लाभ पर 20% लगेगा। दोस्तों यह टेक्स अलग-अलग देश में अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं, सबसे ज्यादा टैक्स भारत में ही लगते हैं।

Conclusion

दोस्तों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आपको gold investment ke fayde को डिटेल में समझाया हुआ हैं, मैंने आपको सोना क्यू खरीदना चाहिए इसके सभी 8 कारणों को डिटेल में समझाया हैं। इसके अलावा मैंने आपको सोने से संबंधित कई कारणों को डिटेल में समझाया हुआ हैं।

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये Post पसंद आई होगी, अगर अपको इस post को लेकर कोई भी Doubt हैं तो आप Comment कर सकते हैं।

आप सब में मेरी इस Post को पढ़ा मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा नमस्कार allsharetarget.com। 

Leave a Comment