Growth Stock: आने वाले 10 सालों के लिए बेस्ट 6 Growth Stock।

वर्तमान बीते कुछ वर्षों में हमने देखा हैं की शेयर मार्केट के कुछ Stock स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दिखाकर अपने निवेशकों को लखपति से करोड़पति बनाया हैं। यह तेजी विशेष रूप से उन कॉम्पनियों में आई हैं, जो Technically और Fundamentally स्ट्रॉंग थी।

आज की इस Post में हम भारत में अगले 10 वर्षों के लिए बेस्ट High Growth Stock के बारे में Detail में चर्चा करेंगे। हम जानेंगे की वह कौन से स्टॉक हैं, जो भारत के आन्ने वाले 10 वर्षों में अच्छे Returns दे सकते हैं।

तो चलिए दोस्तों देरी न करते हुए आज की इस पोस्ट Best Growth Stocks for the next 10 Years की शुरुआत करते हैं, 

आने वाले 10 सालों के लिए बेस्ट इंडियन ग्रोइंग स्टॉक्स-Best Growing Stocks for the Next 10 years Hindi।

(1) Tata Consultancy Services(TCS)

टाटा Consultancy सर्विसेज़ भारत की सबसे बड़ी IT सेवा प्रदाता कॉम्पनियों में से एक हैं, यह कंपनी Global लेवेल पर डिजिटल Transformation, Cloud computing, AI और डाटा Analytics से संबंधित सेवाएं प्रदान करती हैं।

यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशी देशों में भी अपनी पहचान को मजबूत कीये हुए हैं, यह कंपनी भारत की सभी IT सेवा कॉम्पनियों से काफी आगे हैं।

भारत के साथ-साथ विदेशों में भी Digital सेवाओं की मांग में लगातार वृद्धि हो रही हैं, और Digital सेवाओं को देने के मामले में TCS टॉप पर हैं, इन्ही संभावनाओं के आधार पर TCS आन्ने वाले 10 सालों में भारत के पूरे IT सेक्टर को काबू में कर सकती हैं।

(2) रिलायंस इंडस्ट्रीज़(reliance industries)

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ कंपनी का सेक्टर Oil & Gas, Telecom Retail का हैं, रिलायंस इंडस्ट्रीज एक विधिक पूर्ण समूह है जो भारत के पेट्रोलियम टेलीकॉम सेक्टर में काम करता है भारत में इसकी सबसे बड़ी यूनिट जिओ है जिसने भारत के टेलीकॉम बाजार में आग लगाकर रखा है।

रिलायंस अपने सभी यूनिटों को समय के साथ बढ़ाने में लगा हुआ है आश्रय बताई जा रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आने वाले 10 सालों में भारत के ऑयल ऐंड गैस तथा टेलीकॉम सेक्टर में राज करेगा।

(3) HDFC बैंक

वर्तमान समय में एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक बन चुका है इस कंपनी के सभी फंडामेंटल वर्तमान तथा बाइट पिछले वर्षों में काफी मजबूत रहे हैं, यह बैंक समय के साथ-साथ खुद को काफी विकसित करने पर अधिक ध्यान दे रहा है संभावनाएं हैं कि एचडीएफसी बैंक आने वाले 10 वर्षों में एक मजबूत ग्रोथ दिखा सकता है।

अगर हम बैंकिंग क्षेत्र की भविष्यवाणी करें तो बीते कुछ वर्षों में वृत्तीय सेवाओं की डिमांड काफी बड़ी है, और यह डिमांड समय के साथ और भी विकसित होगी, जिससे भारत का बैंकिंग सेक्टर अधिक प्रभावित होगा इससे एचडीएफसी बैंक आने वाले 10 सालों में बैंकिंग क्षेत्र में टॉप पर रैंक कर सकता है।

(4) एशियन पेंट्स(Asian paints)

एशियन पेंट्स का सेक्टर कंज्यूमर ड्युरेबल्स का है एशियन पेंट भारत के पेंट सेक्टर का एक प्रमुख नाम है भारत के पेंट्स सेक्टर में इस कंपनी की होल्डिंग सबसे ज्यादा है भारती बाजार में विभिन्न प्रकार के पेंट्स की डिमांड पिछले 10 वर्षों में काफी बड़ी है जो मुख्यतः आने वाले सालों में भी निरंतर बढ़ेगी इससे एशियन पेंट्स को फायदा होगा।

(5) मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki)

मारुति सुजुकी भारत की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा विश्वसनीय ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी है भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा होल्डिंग इसी कंपनी के पास है मारुति सुजुकी ने भारत के बीते 10 सालों में भारत की सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां को पीछे छोड़ा है।

संभावनाएं है कि मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी काम कर रही है आने वाले कुछ वर्षों में या कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी सेल करेगी जिससे भविष्य में इस कंपनी की ग्रोथ देखी जा सकती है।

(6) Dr. reddy’s laboratories

डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज भारत की एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो मुख्य रूप से जेनेरिक दवाइयां बायोफॉर्मर्स आर्टिकल्स तथा अन्य चिकित्सा से संबंधित उत्पादों का निर्माण और उत्पादन करती है यह कंपनी अपने उत्पादों को भारत के साथ-साथ कई वार्षिक बाजारों में भी एक्सपोर्ट करती है एक्सपर्ट्स के द्वारा डॉक्टर रेड्डी लैबोरेट्रीज के आने वाले 10 सालों में फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में एक अच्छी ग्रोथ की उम्मीद की जा रही हैं।

आशाए हैं कि यह कंपनी अपने आने वाले 10 सालों में अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न दे सकती है।

Conclusion 

मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आप सभी भारतीय स्टॉक मार्केट के आन्ने वाले साल 10 तक के लिए Best Growing stock के बारे में Detail में बताया हैं। मित्रों इन सभी stock की Perform करने की काफी आशाये हैं।

मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये पोस्ट Best Growth Stocks for the Next 10 Years पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment