वर्तमान समय में हर किसी का सपना है कि वह खुद के घर में रहे, जिसके लिए वह होम लोन की विकल्प की तरफ जाते हैं।
होम लोन को प्राप्त करने के लिए कई विशेष दस्तावेजों की जरूरत होती है बिना इन दस्तावेजों के आप किसी वृत्तीय संस्था के द्वारा होम लोन नहीं ले सकते।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि होम लोन लेने के लिए किन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होती है, आज की हमारी इस Post का आधार home loan ke liye jaruri documents होने वाला हैं।
तो चलिए मित्रों बिना देरी कीये आज की इस Post की शरुआत करते हैं,
होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज- Home Loan Ke Liye Jaruri Documents Hindi।
✓ आधार कार्ड(Aadhar card)
Home loan लेने के लिए हमने पास आधार कार्ड का होना बेहद ही जरूरी हैं, यह आधार कार्ड आपकी पहचान को दर्शाता हैं। जिससे Home loan लेने में अधिक सहायता मिलती हैं।
✓ पहचान पत्र(Identity Proof)
मित्रों आप पहचान पत्र के रूप में कोई सरकारी पहचान पत्र दे सकते हैं, जैसे
- Passport
- मतदाता पहचान पत्र
- Driving License
- पैन कार्ड
✓ पते का प्रमाण
आप अपने पते को प्रमाणित करने के लिए ये निनमलिखित दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं, जैसे
- आधार कार्ड
- Rent Agreements
- Utility बिल(बिजली, पानी या गैस)
✓ पैन कार्ड
Home loan लेने के लिए आपके पास एक खुद का पैन कार्ड का होना बेहद ही जरूरी हैं, आपका पान कार्ड आपकी आय और Tax संबंधित जानकारियाँ प्रदान करके Home loan की प्रक्रियाँ को सफल बनाता हैं।
✓आय का प्रमाण(Income Proof)
आप अपने मासिक तथा वार्षिक आय को प्रमाणित करने के लिए आपको अपना आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
अपने आय को प्रमाणित करने के लिए आप नीचे बताए गए निम्नलिखित दस्तावेजों का उपयोग कर सकते हैं,
- Salary Slips
- Income Proof
- Bank Statement
- Form 16
✓ संपत्ति के दस्तावेज(Property Documents)
Home loan लेते समय Bank यह सुनिश्चित करता हैं की आप जिस संपत्ति पर Home loan लेने जा रहे हैं वह कानूनी रूप से बिक्री के काबिल हैं की नहीं।
✓ Bank खाता विवरण
Home loan लेने के लिए आपको अपने पिछले 3-6 महोनओ के Bank statement को दिखाना होता हैं, इससे अपनी नियमित आय का पता चलता हैं।
✓अपने व्यवसाय का प्रमाण
यदि आपके पास कोई व्यवसाय हैं तो आप अपने व्यवसाय के परामन पत्र हो दिखा सकते हैं, इसके लिए आप निम्नलिखित दस्तावेज दिखा सकते हैं, जैसे
- Profession Tax Returns
- Business registration प्रमाण पत्र
- व्यापार स्थिति का प्रमाण पत्र
✓Co-Applicant का दस्तावेज
कई बार home loan लेने के लिए आपसे अपने कोई जीवनसाथी या परिवार के सदस्य का प्रमाण की मांग की जाती हैं। इसके लिए आप अपने परिवार के किसी सदस्य का प्रमाण पत्र देना होगा।
✓Credit रिपोर्ट
बैंक यह सुनिश्चित करता हैं की आपके Credit score की स्थिति क्या हैं, क्या आप अपने द्वारा लिए गए ऋण(loan) का भुगतान समय-समय पर कर रहे हैं की नहीं।
Conclusion
मित्रों आज की इस Post में मैंने आप सभी को टॉपिक home loan ke liye jaruri documents को बड़े ही Detail में समझाया हुआ हैं।
मैंने Home loan लेते समय लगने वाले सभी दस्तावेजों को विस्तार में बाते हुआ हैं, अगर आपके पास ये सभी दस्तावेज मौजूद हैं तो आप बड़ी आसानी से Home loan ले सकते है।