Long-Term Stock: ये रहे लॉन्ग-टर्म निवेश के 5 Stock हिन्दी।

मित्रों अगर आप स्टॉक मार्केट में किसी Stock या Sector में Long term निवेश करना चाहते हैं, और आप निर्धारित नहीं कर पा रहे हैं, की Long-term निवेश किस सेक्टर या Stock में करे तो आज की हमारी ये Post आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली हैं।

आज की इस Post में हम Long term Indian Stock के बारे में चर्चा करेंगे, हम जानेंगे की लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए कौन से सेक्टर और स्टॉक  हैं, जिनमें हमे Long-tern Investing करती चाहिए।

तो चलिए मित्रों देरी न करते हुए आज की इस पोस्ट Long term Indian Stock की शुरुआत करते हैं।

लॉन्ग-टर्म स्टॉक मे निवेश क्यों करे?

दोस्तों अगर आप लॉन्ग टर्म स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपके द्वारा किया गया निवेश मूल्य समय के साथ-साथ बढ़ता रहेगा। जैसा कि हम जानते हैं, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है हर साल भारत की जीडीपी तेजी से बढ़ रही है।

जिससे भविष्य में कंपनियों की सेल्स में बढ़ोतरी भी तेजी आएगी, इससे लॉन्ग टर्म स्टॉक के मूल्य में भी वृद्धि होगी और आप लॉन्ग-टर्म में अच्छे रिटर्न पा सकेंगे।

लॉन्ग-टर्म में निवेश करने वाले सेक्टर और Stock

best long term sector and stock hindi

(1) टेक्नॉलजी और IT

बीती कुछ वर्षों में भारत के टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर में काफी वृद्धि देखने को मिली है और यह वृद्धि समय के साथ-साथ बढ़ रही है।

अगर आप टेक्नोलॉजी और आईटी सेक्टर में निवेश करने का विचार रखते हैं, तो इस सेक्टर में फिलहाल सबसे अच्छे स्टॉक TCS, HCL तथा Infosys हैं, ये तीनों कॉम्पनियाँ भारत की सबसे बड़ी IT और टेक्नॉलजी सेक्टर की कंपनी बन चुकी हैं।

(2) बैंकिंग और वित्तीय सेवा

भारत का बैंकिंग क्षेत्र भी समय के साथ-साथ बढ़ता हुआ दिख रहा है इस सेक्टर में कुछ ऐसे बैंक शामिल है जिन्होंने बीते कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को काफी अच्छे रिटर्न से नवाजा है।

बैंकिंग सेक्टर में वर्तमान समय में HDFC Bank, ICICI bank, State Bank of India(SBI) केवल इन्ही बैंक कॉम्पनियों का दबदबा जारी हैं। आन्ने वाले समय में भी यही Stock Banking क्षेत्र में राज करेंगे।

(3) उपभोक्ता वस्तुए(FMCG)

भारत का यह सेक्टर कभी भी नीचे स्तर पर ट्रेड नहीं करता है, इस सेक्टर की डिमांड समय के साथ बढ़ती जाती है।

क्योंकि जैसे-जैसे भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, उनके खाने और पीने के लिए उपभोक्ता वस्तुओं की ज़रूरतें भी अधिक बढ़ रही हैं।

वर्तमान समय में उपभोक्ता वस्तुएं(FMCG) के सेक्टर में मुख्यतः Hindustan  Unilever, Dabur, Marico तथा Nestle India जैसी कॉम्पनियाँ ट्रेंड कर रही हैं, भारत के FMCG सेक्टर में इन्ही कॉम्पनियों का दबदबा हैं।

(4) Pharmaceutical एण्ड Heath care

भारत का यह सेक्टर भी हमेशा बढ़ते रहने वाला sector हैं, इस सेक्टर की डिमैन्ड हमेशा बनी रहती हैं, भारत के इस सेक्टर में मुख्य रूप से Sun Pharma, Dr. Reddy’s laboratories और Cipla यह कॉम्पनियाँ राज कर रही है।

यह सेक्टर कभी ना खतम होने वाला सेक्टर हैं, इस सेक्टर की Demand हमेशा बनी रहती हैं।

(5) Infrastructure और निर्माण

भारत सरकार अपने Infrastructure को बेहतर बनाने के लिए हर समय नई पहल चालू कर रही हैं, यह कारण हैं, की Infrastructure और निर्माण में काम करने वाली कॉम्पनियों के शेयर में समय के साथ उछाल बीते कुछ वर्षों में हो रही हैं।

भारत के Infrastructure और निर्माण सेक्टर में मुख्यतः Larsen & Toubro(L&T) और Ultratech cement जैसी कॉम्पनियाँ राज कर रही हैं।

लॉन्ग-टर्म स्टॉक का चयन करते समय ध्यान रखने योग्य बाते

(1) कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

मित्रों हमेशा आप जिस कंपनी को Long-tern निवेश के लिए चुने तो पहले उसके वार्षिक आय, कर्ज, नगदी प्रवाह का विश्लेषण जरूर करे।

(2) बाजार प्रतिस्पर्धा

कंपनी के सेक्टर, कॉम्पनी की प्रतिसपार्थियों और बाजार को भी विश्लेषण करे, इसके अलावा आप इसके बाजार की हिस्सेदारी पर भी नाजर डाले।

(3) Dividend इतिहास

आप हमेशा Long-term निवेश के लिए केवल इन्ही कॉम्पनियों का चयन करे जो समय-समय पर अपने निवेशकों को Dividend देते हैं।

Conclusion

मित्रों आज की इस Post के माध्यम से मैंने आप सभी निवेशकों को  Long term Indian Stock और बढ़ते हुए सभी Sector के बारे में Detail में जानकारी प्रदान की हैं, मीरों मैंने केवल उन्ही Stock और Sector की जानकारी दी हुई हैं जो आन्ने वाले सालों में अच्छे Perform कर सकते हैं।

मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment