वर्तमान समय में भारत में टैक्स बचाने के कई सारी तरीके मौजूद हैं जिनमें से एक सबसे ज्यादा लोकप्रिय तरीका है कि आप म्युचुअल फंड में निवेश करें विशेष रूप से मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में, इस फंड में आप लंबी अवधि में निवेश करके आप आने वाले समय में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
आज किस पोस्ट में हम जानेंगे कि Motilal Oswal Midcap fund में कौन से विकल्पों का इस्तेमाल करके आप अपने Tax को कम कर सकते हैं।
तो चलिए मित्रों देरी न करते हुए आज की इस पोस्ट Motilal Oswal Midcap fund Tax Saving tips Hindi की शुरुआत करते है।
Motilal Oswal Midcap fund Tax Saving tips 2025 Hindi।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड भारतीय बाजार में उपस्थित मिडकैप कंपनियों के शेयर में निवेश करता है वर्तमान समय में यह निवेश को के टैक्स बचाने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन मित्रों यह Tax Saving fund नहीं हैं। नीचे कुछ तरीके हमने बताए हैं जिसको फॉलो करके आप Motilal Oswal Midcap fund के जरिए अपने टैक्स को बचा सकते हैं।
(1) लंबी अवधि निवेश को चुने(LTCG tax)
मित्रों यदि आप मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में 3 साल से अधिक के निवेश की भागीदारी लेते हैं, तो आप आपके निवेश पर केवल 10% का tax लगेगा, जो की Short Term Capital Gain(STCG) के मुकाबले काफी कम हैं।
(2) सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान(SIP)
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से आप मासिक छोटी रकम के जरिए फंड्स में निवेश कर सकते हैं, जो आपको बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से बचाता है, और अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना अधिक होती है।
SIP के जरिए भी आप टैक्स बचत कर सकते हैं इसमें सरकार की तरफ से काफी छूट मिलती है।
(3) टैक्स-लॉस हार्वेस्टिंग
यदि मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड में आपने निवेश किया है तथा निवेश पर नुकसान हो रहा है तो आप टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग का लाभ उठा सकते हैं।
इससे आपकी टैक्स लायबिलिटी कम हो जाती है, यह तरीका भी टैक्स बचत करने का एक अच्छा विकल्प है।
(4) Asset Allocation Strategy
त्रों यदि आप अपने टैक्स बचत और रिटर्न को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको विभिन्न निवेश संपत्तियों में निवेश करना चाहिए विभिन्न संपत्तियों में निवेश करने से आपके अच्छे रिटर्न मिलने के चांसेस बढ़ाते हैं, तथा जोखिम अत्यधिक कम हो जाते हैं इस तरीके को अपना कर काफी हद तक अपने टैक्स को कम कर सकते हैं क्योंकि अलग-अलग संपत्तियों पर टैक्स रेट अलग-अलग होती है।
(5)Tax-Exempt Returns को देखे
यदि आपने मोतीलाल ओसवाल मिडकैप म्यूचूअल फंड में 3 साल से अधिक तक के निवेश में अपनी भागीदारी ली है, और आपकी लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन ₹1 लाख से कम है, तो आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन(LTCG) टैक्स(Tax) से छुटकारा मिलेगा।
लेकिन दोस्तों इस विकल्प का लाभ उठाने के लिए आपको लंबी अवधि के लिए निवेश करना पड़ेगा।
Conclusion
मित्रों हमने आप सभी निवेशकों को मोतीलाल ओसवाल मिडकैप म्यूचूअल फंड्स के निवेश के सभी Tax Saving तरीकों के बारे में Detail में सभी महत्वपूर्ण विकल्पों को समझाने की पूरी कोशिश की हुई हैं।
मित्रों मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”