NSE: क्या है, परिभाषा, इसके कार्य और लक्ष्य तथा फायदे

हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम NSE(नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) के बारे मे डिटेल मे चर्चा करने वाले है।इसके सभी प्रकार, के सभी कार्य, लक्ष्यों को गहराई से समझेगे।

दोस्तों आज की ये पोस्ट NSE पर ही बेस है इसमे NSE के सभी फ़ैक्टर्स को डिटेल मे बताया गया है। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

What Is National Stock Exchange-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) भारत में स्थित दो स्टॉक एक्सचेंज में से एक है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1992 ईस्वी में हुई थी, यह स्टॉक एक्सचेंज में विभिन्न प्रकार की कंपनियां लिस्टेड हैं। से निवेशकों को विभिन्न प्रकार की कंपनियों, डेरिवेटिव में निवेश करने का एक सफल मंच प्रदान करता है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कैसे काम करता है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सभी प्रकार की कंपनियों को सूचीबद्ध करने का एक आवश्यक प्रदान करता है जिसमें कंपनियां अपने व्यापार को लिस्ट कर सकती हैं इसके लिए कंपनियों को अपने कंपनी का विवरण पत्र को सबमिट करना होता है। इस विवरण पत्र में कंपनी का व्यापार मार्केट कैप तथा सभी प्रकार के आंकड़े लिखे गए होते हैं जो कंपनी को दर्शाते हैं।

The goal of NSE-नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का लक्ष्य

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का लक्ष्य निवेशक को विभिन्न प्रकार की कंपनियां ब्रांड तथा स्टॉक में निवेश के लिए एक सफल मंच प्रदान करना है। इसके अलावा कुछ विशेष लक्ष्य इस प्रकार हैं,

सुविधाजनिक व्यापार(Facilitative Trade )

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निवेश के विभिन्न प्रकार की कंपनियां उद्योग ऑन में व्यापार के लिए एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। इस प्लेटफार्म पर निवेशक विभिन्न प्रकार की कंपनियों तथा ब्रांडों के साथ व्यापार कर सकता है।

बाजार का मूल्य निर्धारण(Determination Of Market Value)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बाजार की आपूर्ति तथा मांग के आधार पर स्टॉक की कीमत का निर्धारण तथा निरीक्षण करती है। मूल्य ज्यादा या कम होने पर उसको सही कीमत देती है।

बाजार की अखंडता(The Integrity Of The Market)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के बाजार में निष्पक्ष और व्यवस्थित स्थितियों को बनाए रखने, तथा तथा निवेशकों को सही जानकारी सटीक समय पर देने का प्रयास भी करती है।

तरलता(Liquidity)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कई प्रकार की कंपनियां लिस्टेड है, इन कंपनियों में निवेशक को सभी प्रकार की खरीदारी और बिक्री करने का मौका मिलता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऐसा अवसर देने से बाजार की तरलता बढ़ जाती है जिससे व्यापार(Trade) करने मे आसानी होती है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के होने के 5 फायदे

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के होने के कई सारे फायदे हैं कुछ फायदों को हमने इस प्रकार बताया हुआ है,

व्यापक पहुंच(Wide Rich)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पहुंच विभिन्न प्रकार के कई देशों में फैली हुई है। इसकी वजह से निवेशक कहीं भी रहकर भारतीय बाजार में व्यापार कर सकता है।

अच्छी तरलता(Good Fluidity)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बैंक उच्च स्तर की सरलता मिलती है जिसका अर्थ है कि निवेशक आसान तरीके से प्रतिस्पर्धा कीमतों को खरीद और भेज सकता है।

विविध श्रृंखला(Diverse Series)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज विभिन्न प्रकार की डेरिवेटिव, इक्विटी तथा मुद्राओं में ट्रेडिंग की एक विविध श्रृंखला प्रदान करता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निवेशक सभी प्रकार की ट्रेडिंग को कर सकता है।

पारदर्शी व्यापार(Transparent Trade)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सभी प्रकार की कंपनियां के व्यापार की एक विवरण पत्र प्रदान करता है जिसमें कंपनी की सभी व्यापार व्यापार के लाभ और नुकसान की जानकारी सम्मिलित होती है। जिससे निवेदक का व्यापार एक पारदर्शी व्यापार हो जाता है।

बाजार का डाटा(Market Data)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज सभी कंपनियां के विवरण पत्र बनाकर देती है, जिसमें कंपनी की परफॉर्मेंस, शेयर की कीमतों,मात्राओं तथा कंपनी के द्वारा दिए गए रिटर्न भी शामिल होते हैं। यह सभी बाजार का डाटा बिल्कुल फ्री होता है।

निवेशकों के द्वारा पूछे गए सवाल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज हेडक्वार्टर कहां स्थापित है?

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय(Headquarter) मुंबई मे प्रेजेंट है।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष कौन है?

वर्तमान समय के नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष अशोक चावला जी है। SEBI ने इनको एक कुशल वित्तीयक माना हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का दूसरा नाम क्या है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को कई नाम से जाना जाता है जिसमे पहला वर्तमान नाम “NSX” है तथा दूसरा नाम New York Stock Exchange (NYSE) तथा NASDAQ भी है।

NSE में कितनी कंपनी लिस्टेड है?

पिछले बीते हुए साल 2023 के आकडे के अनुसार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में टोटल 2,066 कंपनियां लिस्टेड(Listed) है जिनमें से 70 कंपनियां ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है। बाकी सभी कंपनियां बिल्कुल एक्टिव है। इन कॉमपनियों को निवेशक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट पर जाकर सर्च करके देख सकता है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को हिंदी में क्या कहते हैं?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को हिंदी में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ही कहा जाता है इसके अलावा इसका हिन्दी मे कोई दूसरा नाम नहीं है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको NSE(नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) के बारे मे डिटेल मे समझने की कोशिश की हुई है। मैंने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सभी फायदे तथा लक्ष्यों को डिटेल मे समझाया हुआ है।

मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको NSE(नैशन स्टॉक  एक्सचेंज) को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट कर सकते है।

आप सब मेरी इस वेबसाईट allsharetarget.com  पर आए और आपने मेरे द्वारा लिखी गई इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार”

 

Leave a Comment