निवेसक आज की इस Post में हम “option trading ke niyam” के बारे मे डिटेल मे चर्चा करने वाले है। हम आज ऑप्शन ट्रैडिंग में इस्तेमाल होने वाले 10 नियमों का विश्लेषण कारेगे।
दोस्तों आज की ये पोस्ट “option trading ke niyam” पर ही बेस(Base) है आज की इस पोस्ट को पढ़ने वाले ऑप्शन ट्रैडिंग के नियम से रिलेटेड अकपके सभी डाउट क्लेयर होने वाले है। तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है?
ऑप्शन ट्रैडिंग एक वित्तीय व्यापार है, जिसमे अनुबंधों(Contract) को खरीदना और बेचना शामिल है। ऑप्शन ट्रैडिंग शेयर बाजार मे कुछ अनुबंधों को खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करता है, इन अनुबंधों की निश्चित तारीख फिक्स होती है आपको इन तारीखों से पहले अनुबंधों को खरीदना या बेचना होता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग करने के 10 नियम
एक्सपर्ट ने निवेशकों को ऑप्शन ट्रेडिंग(Option trading) में सफल होने के लिए कुछ नियम को बनाया है जिसमें से 10 नियम इस प्रकार हैं,
ऑप्शन ट्रेडिंग के बेसिक को समझें
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के सभी फैक्टर पेटर्न्स को बारीकी से समझना और सीखना होगा। गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग को बेसिक को सीखने के लिए आप यूट्यूब, वृत्तीय वेबसाइट, सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।
ऑप्शन बाजार विश्लेषण
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बाजार में होने वाले लाभ और नुकसानों को देखना समझना और सीखना है। बाजार के लाभ और नुकसान आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो ऑप्शन ट्रेडिंग में अपने होने वाले नुकसान को कम कर सकते है।
ऑप्शन रणनीति(Build option strategy)
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए अपनी एक विशेष रणनीति(Strategy) को बनाना है। ये रणनीति आपको ऑप्शन ट्रैडिंग मे भावनात्मक निर्णय लेने से बचाएगी।
ऑप्शन ग्रीक्स(Option Greek)
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग इस्तेमाल होने वाले सभी ग्रीक(Greeks) को समझना है, ऑप्शन ग्रीक 4 प्रकार के होते है डेल्टा, गामा, थिटा और वेगा। आप इस सभी ग्रीक को सीखने के लिए सोशल मीडिया या यूट्यूब का सहारा ले सकते है।
ट्रेड की प्रैक्टिस(Trade practice)
एक अच्छी ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखने के लिए आपको एक बेहतर प्रैक्टिस(Practice) की जरूरत होती है। गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग की प्रैक्टिस के लिए आप एक फ्री में डेमो अकाउंट खुलवा सकते हैं। डेमो अकाउंट खुलवाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म ट्रेडिंगव्यू है इस वेबसाइट पर आकर आप बिल्कुल फ्री तरीके से डेमो अकाउंट खुलवा सकते हैं।
ऑप्शन रिस्क(Option risk)
ऑप्शन ट्रेडिंग में कई प्रकार के जोखिम पाए जाते हैं आपको सभी जोखिम को पहचानना है और समझना है। ऑप्शन ट्रेडिंग के जोखिम को पहचानने के लिए आप यूट्यूब के वीडियो और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑप्शन लेवरेज(Option leverage)
कई बार देखा गया है कि निवेशक ऑप्शन ट्रेडिंग में अधिक लेवरेज(Leverage) का उपयोग करते हैं इसी वजह से उनका ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान होता है। अधिक गर्लफ्रेंड का उपयोग करने से ऑप्शन ट्रेडिंग के लाभ से ज्यादा ट्रेड के ब्रोकरेज चार्ज (Brokerage charges) बढ़ जाते हैं।
Exit प्लान बनाकर रखें
कई बार ऑप्शन ट्रेडिंग का मार्केट निवेशक के लक्ष्य के विपरीत जाने लगता है ऐसे में निवेशक के पास एग्जिट(Exit plan) प्लान नहीं होता जिसकी वजह से उनका नुकसान हो जाता है। इसलिए आपको अपने निवेश करने से पहले एग्जिट प्लान(Exit plan) को बना लेना है।
जोखिम का प्रबंध करे
ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको ट्रेड करने से पहले अपने स्टॉप लॉस(Stop loss)को एक सही जगह सेटलमेंट कर लेना है। आप हमेशा ऑप्शन ट्रेडिंग में अपनी स्टॉप लॉस को किसी ऐसी जगह सेट करें जहां का रिस्क रिवॉर्ड रेशों 1:3या 1:2 हो अगर आपको इससे कम रिस्क रिवॉर्ड रेशों(Risk reward ratio) मिल रहे हैं तो आपको ट्रेड नहीं लेना है।
Up-to-Date रहें
ऑप्शन ट्रेडिंग में समय-समय पर कुछ नए-नए नियम बनते हैं और इसे आपको सीखते रहना है। नियम को जानने के लिए आप यूट्यूब, ट्रेडिंग एक्सपोर्ट या वित्तीय समाचार वेबसाइट, वित्तीय समाचार एप(App) का सहरा ले सकते हैं।
ऑप्शन ट्रेडिंग के करने के 5 फायदे
हाई रिटर्न की संभावना
ऑप्शन ट्रेडिंग के माध्यम से आप केवल एक दिन के अंदर अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग की मार्केट में हर समय वोलैटिलिटी बनी रहती है जो निवेशक के निवेश को और बेहतर बनाती है इस वोलैटिलिटी से आप कम समय में अधिक रिटर्न कमा सकते हैं।
सीमित रिस्क(Limited risk)
ऑप्शन ट्रेडिंग आपको अधिकतम संभावित नुकसान को कम करने की अनुमति देता है, जब भी आप कोई अनुबंध को खरीदने या बेचते हैं तो उसमें कितना नुकसान हो सकता है इसकी गणना आप ऑप्शन ट्रेडिंग में कर सकते हैं।
लेवरेज(Leverage)
ऑप्शन ट्रेडिंग आपको एक सफल लेवरेज प्रदान करती है इसमें आप कम पूंजी लगाकर एक बड़ी संख्या में अनुबंधों में ट्रेड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल विशेष रूप से सीमित पूंजी वाले निवेशक करते है।
समय की कम खपत
ऑप्शन ट्रैडिंग मे कम अवधि मे अच्छे रिटर्न बन जाते जिसकी वजह से निवेशकों की समय की बर्बादी कम होती है और अपने इस बचे हुए समय को निवेशक बाजार के विश्लेषण मे पाते है।
निवेश के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
ऑप्शन ट्रेडिंग में हम 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?
दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग के माध्यम से आप एक दिन के अंदर हजारों से लाखों तक कमा सकते हैं। लेकिन इतना पैसा कमाने के लिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग को बेसिक से लेकर एडवांस तक की तकनीक को विस्तार तरीके से समझना और सीखना होगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग के चार्ट को कैसे समझे?
ऑप्शन ट्रेडिंग के चार्ट को समझने के लिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के चार्ट में इस्तेमाल होने वाले सभी फैक्टर और तकनीकों को सीखना और समझना होगा। आप ऑप्शन चार्ट के फैक्टर सीखने के लिए यूट्यूब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है।
ऑप्शन ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले सफल इंडिकेटर क्या है
ऑप्शन ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले कुछ सफल इंडिकेटर इस प्रकार है,
- 20EMA & 45EMA
- 20 SMA & 50 SMA
- Super Trend
Conclusion
दोस्तों आज की इस post के माध्यम से मैंने आपको option trading ke niyam के बारे मे डिटेल मे समझाया हुआ है। इसके अलावा मैंने आपको ऑप्शन ट्रैडिंग के फायदे को भी बताया हुआ है।
मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये postपसंद आई होगी। अगर आपको option trading ke niyam को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कॉमेंट कर सकते है।
आप सब ने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा “नमस्कार allsharetarget.com”।