ऑप्शन ट्रेडिंग में नुकसान: तरीके,कारण जानिए आसान भाषा मे।

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी इस वेबसाईट allsharetarget.com मे आज हम “ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है” इस टॉपिक को लेकर डिटेल मे जानने और समझने वाले है। हम जानेगे की कौन से वह major गलतिया है जिससे एक निवेशक का ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान होता है और इन सारी गलतियों को एक निवेशक कैसे सुधार सकता है।

आज हम इस पोस्ट मे क्या जानेगे:

  • ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है।
  • ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान होने के कारण:
  • ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को कम करने की रणनीतिया:
  • निवेशकों के द्वारा ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को लेकर पूछे गए कुछ सवाल;

ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है?

दोस्तों Sebi की तरफ से ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान के होने की कोई limit decide नहीं है। यानि की अगर आपने ऑप्शन ट्रैडिंग मे अपनी position को बनाया हुआ है तो आपके द्वारा लगाए गए पैसे जब तक डूब नहीं जाते तब तक आपका नुकसान होता रहेगा।

अगर आप ऑप्शन ट्रैडिंग मे loss होते समय अपनी position को कट नहीं करते है तो ऑप्शन मे लगाए गए आपके सभी capital खाली हो सकते है।

ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान होने के कारण;

दोस्तों ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान होने के कई सारे कारण होते है निवेशक किसी न-किसी एक कारण से ऑप्शन ट्रैडिंग मे नुकसान करता रहता है।

एक्स्पर्ट्स के द्वारा हमने कुछ महत्वपूर्ण कारणों को discuses किया हुआ है आप को अपनी ऑप्शन ट्रैडिंग मे सुधारकर अपने loses को कम कर सकते है,

  • ऑप्शन ट्रैडिंग मे इस्तेमाल होने वाले फ़ैक्टर्स की समझ नहीं होना।
  • ऑप्शन के strike प्राइस सिलेक्शन मे OPM को बाइ कर लेना।
  • ऑप्शन के चार्ट को अच्छे से रीड नहीं करना या जल्दी-2 रीड करना।
  • ऑप्शन के चार्ट मे बिना indicator के ट्रैड करना।
  • ऑप्शन के contract की expiry याद नहीं रखना और expiry के दिन उस ऑप्शन से अपने एंट्री नहीं हटाना।
  • ऑप्शन ट्रैडिंग को लेकर दूसरों से call और put के suggestion ले लेना।
  • Time decay की समझ नहीं होना।
  • option के सस्ते contract को बाइ कर लेना।

ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को कम करने की रणनीतिया:

दोस्तों ऑप्शन ट्रैडिंग ले नुकसान को कम करने के लिए हमे एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताई गई कुछ महत्वपूर्ण ऑप्शन ट्रैडिंग की रणनीतियों को ऑप्शन के मार्केट मे apply करना चाहिए।

  • जब भी अपनी पज़िशन किसी ऑप्शन के contract मे बनाए तो उसकी expiry डेट को जरूर याद रखे इससे आप time decay से होने वाले lose से बच सकते है।
  • ऑप्शन का चार्ट नॉर्मल चार्ट से अलग होता है इसलिए जब भी चार्ट read करे तब धीरे-धीरे करे।
  • ऑप्शन के strike प्राइस selection के समय हमेशा ITM और ATM को बाइ करे।
  • ऑप्शन ट्रैडिंग के चार्ट मे हमेशा किसी ना किसी इन्डकैटर का प्रयोग जरूर करे।
  • ऑप्शन ट्रैडिंग करते समय किसी की भी call या put की suggestion न ले।

निवेशकों के द्वारा ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को लेकर पूछे गए कुछ सवाल;

Q. ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को कम करने का सबसे आसान तरीका क्या है।

Ans. ऑप्शन ट्रैडिंग के नुकसान को कम करने का सबसे आसान तरीका की ऑप्शन ट्रैडिंग के किसी strike प्राइस को बाइ करे तब अपना एक सटीक stop lose जरूर लगा ले।

Q. ऑप्शन ट्रैडिंग के लिए सबसे सही इन्डकैटर कौन सा है।

Ans. ऑप्शन ट्रैडिंग के लिए सबसे अच्छा इन्डकैटर EMA 20, और 35 है इसका इस्तेमाल कई सारे बड़े-बड़े ऑप्शन ट्रैडर अपनी ट्रैड मे करते है।

Q. ऑप्शन ट्रैडिंग मे सबसे सेफ कान्ट्रैक्ट कौन सा है?

Ans. दोस्तों ऑप्शन ट्रैडिंग मे सबसे सेफ कान्ट्रैक्ट एक्स्पर्ट्स के अनुसार ITP और ATM को माना जाता है। क्योंकि इस contract मे loss होने के chances कम होते है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट की सहायता से आपको “ऑप्शन ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है” इस टॉपिक को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। मैंने इस टॉपिक को और डिटेल मे समझाने के लिए मैंने इस टॉपिक का सारे subtopic को भी कवर किया है।

मैं आशा करता हु की मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो अप कमेन्ट कर सकते है मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के सही जवाब देने की कोशिश करूंगा। 

आप मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरी पोस्ट पढ़ी मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com। 

 

Leave a Comment