नमस्कार दोस्तों आज हम penny stock ko kaise dhundhe इस टॉपिक पर डिटेल मे चर्चा करने वाले है। आज हम पेनी स्टॉक को ढूँढने के 5 तरीकों के बारे मे जानकारी प्राप्त कारेगे।
आज की ये पोस्ट penny stock ko kaise dhundhe इस टॉपिक पर बेस(base) होने वाली है तो चलिए बिना देरी किए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते है।
पेनी स्टॉक किसे कहते हैं?
पेनी स्टॉक एक प्रकार से बाजार के स्टॉक ही होती हैं लेकिन इनका भाव बहुत ही ज्यादा कम होता है, क्योंकि ऐसी कंपनी से आते हैं जिन कंपनियों का प्रॉफिट हजारों और लाखों में होता है। पेनी स्टॉक में मोमेंटम काफी कम होता है उनके प्राइस पैसों की आंकड़े से बढ़ते हैं, इनकी कीमत को रुपए पर पहुंचने में सालों साल लग जाते हैं।
पेनी स्टॉक को ढूंढने के 5 तरीके
हमने पेनी स्टॉक को ढूंढने के पांच तरीकों को कुछ इस प्रकार बताया हुआ है,
वित्तीय समाचार
पेनी स्टॉक को लेकर वित्तीय बाजार में हमेशा नए-नए प्रकार की खबरें आती रहती हैं जिनको पढ़कर आप आसानी से पेनी स्टॉक को ढूंढ सकते हैं। इन समाचारों में पेनी स्टॉक से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारियां दी गई होती हैं, इसके अलावा इन समाचारों में पेनी स्टाक की लिस्टिंग डेट भी बताई हुई होती है।
वित्तीय वेबसाइट
ऑनलाइन(Online) आपको ऐसी कई प्रकार की वित्तीय वेबसाइट मिल जाएंगे जो आपको शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली सभी कंपनियों की जानकारी प्रदान करती है। आपको केवल ऐसे ही वेबसाइटों की तलाश करनी है और उनमें अपनी भागीदारी ले लेनी है, इस तरीके से आप पेनी स्टॉक को आसानी से ढूंढ सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
सोशल मीडिया पर आपको कई सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जो आपको मार्केट में लिस्ट होने वाली कंपनियों की जानकारी प्रदान करते दिखेंगे। आपको ऐसे ही प्लेटफार्म को खोजना है, और ज्वाइन(Join) हो जाना है।
फाइनेंशियल ऐप्स
प्ले स्टोर(Play store) पर आपको कोई ऐसी ऐप(App) मिल जाएंगे जो आपको शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली सभी कंपनियों तथा उनके स्टॉक की जानकारी देते हैं। आपको ऐसे एप्स को खोजना है तथा उन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है यह आपको पेनी स्टॉक को खोजने में मदद करेंगे।
यूट्यूब चैनल
यूट्यूब पर कई प्रकार के ऐसे चैनल हैं जो पेनी स्टॉक के बारे में जानकारी देते हैं आपको ऐसे चैनल को सब्सक्राइब कर लेना है यह चैनल पेनी स्टॉक की लिस्टिंग की लेटेस्ट जानकारी प्रदान करते हैं। इसके अलावा यह चैनल पेनी स्टाक की कंपनी को विस्तार पूर्वक समझाते भी है।
पेनी स्टॉक को खरीदने के फायदे
उच्च रिटर्न्स की संभावना
पेनी स्टॉक खरीदने के बाद यदि कंपनी में बढ़ोतरी होने लगती है तो फिर ये पेनी स्टॉक एक बहुत बड़ा रिटर्न देकर जाते हैं। इसके अलावा या फिर कंपनी में समय के साथ बढ़ोतरी होने लगती है तो निवेशक को एक अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना बन जाती है।
अधिक हिस्सेदारी
दोस्तों जैसा हमें पता है कि पेनी स्टॉक की कीमत बहुत कम होती है जिससे आप किसी कंपनी में ज्यादा शेयर को खरीदकर अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा सकते हैं इससे ज्यादा रिटर्न मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
दीर्घकालीन लाभ
पेनी स्टॉक को विकसित होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है आप इनमें निवेश करके अपने लॉन्ग टर्म के प्रॉफिट को बढ़ा सकते है। अगर समय के साथ आपके स्टॉक की कीमत बढ़ने लगी तो लॉन्ग टर्म में आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
उभरती उद्योगों में भाग लेने का अवसर
पेनी स्टॉक हर प्रकार के उद्योगिक क्षेत्र में होते हैं कुछ ऐसे क्षेत्रक(Sector) है जिनका मार्केट हर साल बढ़ता हुआ दिख रहा है। यह पेनी स्टॉक आपको पूर्ण उद्योगों में निवेश का अवसर प्रदान करते हैं।
विकास की संभावना
ऐसी कई पेनी स्टॉक होते हैं जो किसी उभरती कंपनी या उभरते उद्योगों से जुड़े हुए होते हैं। जिनमे में विकास की अधिक क्षमताएं होती हैं अगर आप ऐसे पेनी स्टॉक को पहचान लेते हैं तो आपके रिटर्न पोर्टफोलियो के विकास की संभावना बढ़ जाती है।
पेनी स्टॉक खरीदने के नुकसान
ज्यादा रिस्क का होना
पेनी स्टॉक में वह सारी कंपनियां शामिल होती हैं जिनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं होती उनका लाभ कम तथा नुकसान अधिक होता है। अगर ऐसे में आप निवेश कर लेते हैं तो आपका नुकसान होने के चांसेस बढ़ जाएंगे।
रिटर्न में देरी होना
पेनी स्टॉक से आप कभी भी महीना में अच्छे रिटर्न नहीं कमा सकते आपको रिटर्न कमाने के लिए सालों का समय लग सकता है। क्योंकि पेनी स्टॉक को विकसित होने के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है।
बाजार में हेरा फेरी
दोस्तों कई बार देखा गया है कि ऑपरेटर(Operator) के द्वारा पेनी स्टॉक नए निवेश को आकर्षित करने के लिए बनाए जाते हैं जिनका मूल्य कम होता है इसी वजह से निवेशक इनमें निवेश कर लेते हैं। उसके बाद स्टॉक में डाउनफॉल(Downfall) हो जाता है और स्टॉक मंदी में चला जाता है यह मंदी सालों-साल स्टॉक में चलती रहती है।
हाई ब्रोकरेज
दोस्तों पेनी स्टाक की कीमत सस्ती होती है लेकिन जब आप पेनी स्टॉक को बाय(buy) करते हैं तो क्वांटिटी(Quantity) के हिसाब से आपकी ब्रोकरेज(Brokerage) काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अगर पेनी स्टॉक ने अच्छे रिटर्न नहीं दिए तो आपको खुद से ही ब्रोकरेज को भरना पड़ेगा।
हाई वोलैटिलिटी
पेनी स्टॉक अस्थिर होते हैं अगर स्टॉक में थोड़ी सी गिरावट होती है तो स्टॉक की मूल्य उसी तरह दौड़ने लगता है। अगर स्टॉक में मंदी या जाती है तो ये मंदी महीनों-महीनों तक चलती रहती है, जिससे निवेशक के नुकसान के चांसेस बढ़ जाते हैं।
निवेशकों के द्वारा पूछे कुछ सवाल
पेनी स्टॉक पर हमेशा नुकसान क्यों होता है?
दोस्तों पेनी स्टॉक में लो परफॉर्मेंस वाली तथा हाई कर्ज वाली कंपनियां शामिल होती है। कंपनियों में सेल्स और लाभ कम तथा नुकसान ज्यादा होते है। जिससे वह अपने स्टॉक की कीमत नहीं बढ़ा पाती और लोगों का नुकसान हो जाता है।
पेनी स्टॉक से कितने रिटर्न मिल सकते हैं?
दोस्तों यह पेनी स्टाक की परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है अगर पेनी स्टॉक्स की कीमत समय के साथ बढ़ रही है तो वह एक अच्छा रिटर्न निवेशक को देकर जाता है। अच्छे रिटर्न पाने के लिए आपको एक फ्यूचर ग्रोइंग पेनी स्टॉक को चुनना चाहिए।
पेनी साक मे कितनी धनराशि से निवेश करना चाहिए?
दोस्तों हमेशा आपको पेनी स्टॉक मे केवल अपनी कम-से-कम धनराशि का प्रयोग करना चाहिए, पेनी स्टॉक दूसरे स्टॉक के मुकाबले अधिक रिशकी होते है। पेनी स्टॉक में गिरावट बहुत जल्दी आती है स्टॉक को आई गिरावट को कवर करने मे सालों लग जाते है।
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको penny stock ko kaise dhundhe इस टॉपिक के बारे मे डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है इसके अलावा मैंने पेनी स्टॉक से रिलेटेड टॉपिक को कवर किया है।
मैं आशा करता हूँ की मेरी ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आपको पेनी स्टॉक को लेकर कोई डाउट है तो आप कॉमेंट कर सकते है।
आप सब मेरी ने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com ।