प्रधानमंत्री किसान बंधन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को पेंशन के रूप में सरकारी वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
इस योजना के तहत 60 वर्ष की अधिक आयु रखने वाले वृद्धावस्था की किसानों को एक निश्चित मासिक पेंशन के रूप में कुछ धनराशि प्राप्त की जाएगी।
मित्रों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जाएंगे हम जानेंगे कि इस योजना को आवेदन करने के लिए क्या पात्रता मापदंड होंगे।
तो चलिए मित्रों बिना देरी कीये आज की इस पोस्ट pm kisan mandhan yojana eligibility hindi की शुरुआत करते हैं,
PM किसान मनधन योजना के पात्रता-PM Kisan Mandhan Yojana Eligibility 2025 Hindi।
पीएम किसान मनधन योजना को आवेदन करने के लिए यह कुछ पात्रता मापदंड इस प्रकार बताए गए हैं,
✓ किसान की आयु(Age of The Farmer)
इस योजना को आवेदन करने वाले किसान की आयु कम से कम 18 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, अगर किसी किसान की आयु केवल 40 वर्ष है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा
यह योजना मुख्तायतः युवा किसानों के लिए बनाई गई है ताकि वह वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ ले सकें।
✓ कृषि भूमि का स्वामित्व(Ownerships of Agriculture Lands)
इस योजना का लाभ केवल वही किसान उठा पाएंगे जिनके पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ तक कृषि भूमि है यानी की इस योजना का लाभ केवल छोटे और सीमांत किसान भाइयों को ही मिलेगा।
✓ वार्षिक आय(Annual Income)
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान की वार्षिक आय 6000 से कम होनी चाहिए। प्रधानमंत्री किसान मनधन योजना केवल उन्हीं किसानों के लिए बनाई गई है जिनकी है बहुत कम है तथा वह वृद्धावस्था में कुछ आर्थिक मदद की कामना करते हैं।
✓ भारतीय किसान नागरिक
प्रधानमंत्री किसान मन धन योजना का आवेदन केवल वही कर सकते हैं जो भारत के नागरिक हैं तथा भारतीय भूमि पर कृषि करते हैं।
✓ किसी और पेंशन का लाभ न हो
प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो सरकार से अन्य किसी पेंशन योजना का हिस्सा नहीं है या सरकार के दौरान कोई अन्य सरकारी पेंशन ना मिल रही हो।
✓ Bank account
प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना की राशि किसान के बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है इसके लिए किसान के बैंक खाते का सक्रिय होना बेहद आवश्यक है इसके अलावा बैंक खाते से मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
PM किसान मनधन योजना के लाभ-Benefits PM Kisan Mandhan Yojana Hindi।
✓ मासिक पेंशन
इस योजना के तहत भारतीय किसानों को उनके आयु के 60 वर्ष के बाद उनके बैंक अकाउंट में ₹3000 प्रति माह की पेंशन मिलती है। इससे उनके वृद्धावस्था में आर्थिक मदद मिलती है। \
✓ सरल आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री किसान मंधन योजना का आवेदन करना बहुत ही सरल है किसान बड़े ही आसान तरीके से किसी CSC(Common Service Center) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
✓ अन्मनिर्भरता(Self-Reliance)
प्रधानमंत्री की योजना से किसान अपने वृद्धि व्यवस्था मैं आने वाली कुछ घरेलू कठिनाइयों को सरल बना सकते हैं इससे उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता तथा आत्मनिर्भरता प्रदान होगी।
✓ सरकारी योगदान
इस योजना में भारतीय सरकार 50% परसेंट का योगदान देती है, यानी दोस्तों जो किसान हर महीने अपनी पेंशन के लिए जो धन राशि का योगदान योगदान देता है सरकार भी अपनी तरफ से उतनी ही राशि का योगदान करती है।
Conclusion
मित्रों आज की इस post में मैंने आप सभी को टॉपिक pm kisan mandhan yojana eligibility hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की हुई हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी।