Polycab India Share Price Target 2025 To 2030-Analysis।

दोस्तों आज की इस Post मे हम polycab india share price target को डिटेल मे जानने और समझने वाले हैं।

आज हम Polycab India limited के 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 को विस्तर तरीके से चर्चा करने वाले हैं।

इसके अलावा आज हम Polycab India limited कंपनी के Future Plans इसके Company Profile  रैशीओ तथा वर्तमान के Fundamental रैशीओ को डिटेल मे जानेगे।

चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते है।

Polycab India Limited Share Price Target 2024 To 2030।

Experts तथा कुछ स्टॉक अनुभावियों ने मिलकर Polycab India लिमिटेड कंपनी के प्राइस के Target 2030 तक की Prediction की हुई हैं, जो इस प्रकार हैं। आशाये इन सभी Price Target के पूरे होने की बताई जा रही हैं।

Year Share price target
2024 ₹6,975
2025 ₹7,525
2026  ₹8,150
2027 ₹8,755
2028 ₹9,410
2029 ₹10,010
2030 ₹10,595

Polycab India Limited Share Price Target 2025।

मित्रों कंपनी की अच्छी से अनैलिसिस करने के पश्चात हमारे experts ने कंपनी के साल 2025 के लिए टारगेट ₹6900 तथा ₹7525 को predict किया हैं।

Target 1st Target2nd
₹6900₹7525

Polycab India Limited Share Price Target 2026।

हमारे experts ने कॉमनी के साल 2026 के लिए टारगेट ₹7800 तथा ₹8150 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।

Target 1st Target 2nd
₹7800₹8150

Polycab India Limited Share Price Target 2027।

हमारी टीम की अनालीसी के अनुसाल साल 2027 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹8500 से लेकर ₹8755 तक जा सकती हैं।

Target 1st Target 2nd
₹8500₹8755

Polycab India Limited Share Price Target 2028।

हमारे एक्सपर्ट्स के अनुसार साल 2028 में इस कंपनी का प्राइस ₹9100 से लेकर ₹9410 तक जा सकती हैं।

Target 1st Target 2nd
₹9100₹9410

Polycab India Limited Share Price Target 2029।

कंपनी के बीते सालों की प्राइस गतिविधियों को देखते हुए हमारे experts ने साल 2029 के लिए टारगेट ₹9900 तथा ₹10010 को predict किया हैं।

Target 1st Target 2nd
₹9900₹10010

Polycab India Limited Share Price Target 2030।

हमारे experts ने कंपनी की अनैलिसिस करने के पश्चात साल 2030 के लिए टारगेट ₹10000 तथा ₹10595 को predict किया हैं।

Target 1st Target 2nd
₹10000₹10595


Note :
दोस्तों ऊपर टेबल ने हमने आपको Polycab India  के Share Price Target के बारे में बताया हैं। ये सभी Targets संभावित मात्र हैं, दोस्तों सभी Target को हमने अपनी Analysis के आधार पर बताया हैं. हम आपको बिल्कुल भी निवेश करने की अनुमति या सलाह नहीं देते। अगर आपको निवेश करना हैं तो अपनी रिसर्च या अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले।

Polycab India Limited कंपनी के Fundamental रैशीओ

Polycab indie limited के वर्तमान के फन्डमेनल रैशीओ इस प्रकार हैं,

Market cap ₹1,01588Crore
Current Price ₹6,755.40
Stock PE 56..8
Stock PB11.8
Face value  ₹ 10
Book Value ₹563
ROCE30%
ROE23%
Dividend yield  0.44%
52 Week High ₹7,330
52 Week Low ₹3,812.35
Debt ₹0 करोड़

About Polycab India Limited कंपनी

कंपनी अवलोकन (Company overview)

Polycab  इंडिया लिमिटेड एक प्रमुख भारतीय कंपनी है जो केबल(cables) और तारों(Wire) से संबंधित उपकरणों का निर्माण करती है। कंपनी की स्थापना 1996 ईस्वी में हुई। कंपनी का मुख्यालय मुंबई, इंडिया में प्रेजेंट है।

व्यापार अवलोकन(Business Overview)

वायर एंड केबल्स(Wire & Cables)

Polycab इंडिया के व्यापार का यह पहला खंड(Segment) है इस खंड में कंपनी विभिन्न प्रकार के वायर एंड केबल्स को मैन्युफैक्चर करती है। अपने इस सेगमेंट में कंपनी कुछ वॉटरप्रूफ(Waterproof) केबल्स को भी बनाती है।

इलेक्ट्रिकल एसेसरीज(Electric Accessories)

Polycab इंडिया विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल एसेसरीज को बनती है कंपनी कंपनी के व्यापार का सबसे बड़ा मार्केट इंडिया ही है। स्विचस, सॉकेट, सर्किट बार तथा कई अन्य इलेक्ट्रिकल एसेसरीज शामिल है

EPC(Engineering Procurement & Construction)

कंपनी भारत के Electrical Infrastructure Project के लिए EPC सर्विस प्रदान करती हैं। कंपनी

Key product

  • Electrical wire & cable
  • Solar wire & connector
  • Switches & sockets
  • Circuit breakers
  • home lighting
  • Electrics Bods

पुरस्कार तथा उपलब्धियां

कंपनी को 2020 में Business Today की तरफ से “Best Electricals Equipment Company” का अवार्ड्स मिला हुआ हैं

कंपनी को Best Performing Company का अवॉर्ड्स 2019 में “National Electronic Council” के द्वारा मिला है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस post के माध्यम से मैंने आपको polycab india share price target को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई हैं। मैं Polycab इंडिया लिमिटेड कंपनी के 2030 तक के Future Plans, fundamental तथा कंपनी की business profile के बारे मे भी बताया हुआ हैं।

मैं आशा करता हूँ की आपको आज मेरी ये Post पसंद आई होगी। अगर आपको कोई भी Doubt हैं तो आप Comment कर सकते हैं।

आप सब ने मेरी इस post को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा नमस्कार allsharetarget.com। 

Leave a Comment