Post Office RD Scheme:सभी दस्तावेजों की जानकारी Hindi।

यह एक लोकप्रिय बचत योजना है, जो भारतीय पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई गई है, इस योजना में आप हर महीने एक निश्चित की गई राशि को जमा करते हैं। इसके पश्चात 5 साल बाद आपको अपनी राशि ब्याज सहित वापस मिलती है।

आज किस पोस्ट में हम इसी बचत योजना के ऊपर चर्चा करने वाले हैं हम जाएंगे कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए किन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी।

आज की इस Post का आधार post office rd scheme documents required hindi होने वाला हैं तो चलिए बिना देरी कीये आज की इस Post की शुरुआत करते हैं,

पोस्ट ऑफिस RD Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज-Post Office RD Scheme Required Documents 2025 Hindi।

पोस्ट ऑफिस की योजना को अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है हमने सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे इस प्रकार बताई है,

✓ पहचान प्रमाण(Identity Proof)

अपने पहचान प्रमाण के लिए आप निम्नलिखित इन सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत कर सकते हैं,

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर ID
  • ड्राइविंग लाइसेंस

✓ पते का प्रमाण

मित्रों अपने पते का प्रमाण देने के लिए आज नीचे बताए गए इन सभी Documents का उपयोज कर सकते हैं,

  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन या मोबाईल बिल
  • पासपोर्ट
  • Bank स्टैट्मन्ट

✓ पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

मित्रों इस पोस्ट ऑफिस की योजना का आवेदन कारने के लिए आपके पास खुद की 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो होनी चाहिए।

✓ बैंक खाता विवरण(Bank Account Details)

ध्यान रखे मित्रों आप वही बैंक के दस्तावेज दे जो आपके खुद के हो ना की परिवार के किसी सदस्य के। बैंक दस्तावेज में मुख्यतः बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड देना होता हैं।

✓ Signature प्रमाण

यह दस्तावेज केवल कुछ विशेष मामलों में मांगा जाता हैं, आप सामान्य की तरह अपना सिग्नचर कर सकते हैं।

✓ पैन कार्ड

यदि आप 50,000 रुपये या उससे अधिक की राशि का निवेश करेंगे तो आपको अपने पैन card की जरूरत पद सकती हैं। इसके अलावा काफी Tax संबंधी जानकारियों के लिए भी पैन कार्ड को मांगा जाता हैं।

✓ RD खाता खोलने का फॉर्म

पोस्ट ऑफिस के RD में खाता खोलने के लिए आपको एक निर्धारित फॉर्म(Form) को भरना होगा, जिसमें ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को जानकारी समालित होगी, ध्यान रखे दोस्तों जो भी दस्तावेज आपको समझ में नहीं आए तो तुरंत Post office के कर्मचारी से पूछ ले नहीं तो आगे जाकर आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

पोस्ट ऑफिस RD Scheme के आवेदन की प्रक्रियाँ

पोस्ट ऑफिस RD योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के स्टेप इस प्रकार हैं,

✓ फॉर्म भरे

आपको अपने पास के लिए पोस्ट ऑफिस में चले जाना हैं, तथा पोस्ट ऑफिस में RD खाता खोलने के Form को भरना हैं।

✓ दस्तावेज जमा करे

अब ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को बारीकी से जाँचकर उन्हे फॉर्म के साथ भरकर जमा करना हैं।

✓ पहली किस्त जमा करे

फॉर्म के भर जाने के पश्चात अब आपका खाता खुल जाएगा, अब आपको अपनी पहली किस्त को जमा करना होगा। ध्यान रखे यह वह निर्धारित राशि होगी जिसे आप हमार महीने जमा करेंगे।

✓ सक्रिय करे

अपने सभी दस्तावेजों तथा निर्धारित मासिक को जमा करने के बाद आपका पोस्ट ऑफिस RD योजना में खाता खुल जाएगा।

पोस्ट ऑफिस RD Scheme का समय

पोस्ट ऑफिस RD योजना का समय सामान्य रूप से 5 वर्षों का हैं, लेकिन आप अगर चाहे तो अपने इस समय को बढ़ाकर 10 वर्षों तक ले जा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस RD Scheme की ब्याज दर

मित्रों इस योजना की ब्याज दर भारत सरकार के द्वारा निर्धारित की जाती हैं, यह ब्याज दर समय के साथ बदलती रहती हैं।

आपकी ब्याज दर आपके मासिक निर्धारित राशि तथा अपने जमा कीये जाने वाले समय पर निर्भर करती हैं

Conclusion 

मैंने इस Post में लगभग टॉपिक post office rd scheme documents required hindi को बेहद ही Detail में समझाने की कोशिश की हुई हैं। मैंने इस Post में इस टॉपिक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों क शेयर किया हैं।

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी।

“नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment