निवेशक आज हम सब REC limited के शेयर प्राइस टार्गेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 को डिटेल मे जानेगे और समझेगे।
इसके अलावा आज हम इस कंपनी के future plans, फंडामेनल, बिजनस मोडेल तथा इसकी प्रोफाइल को लेकर डिटेल मे चर्चा करने वाले है। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज के इस पोस्ट की शरुआत करते है।
REC Limited Share Price Target 2024 to 2030।
एक्स्पर्ट्स तथा अनुभवी विश्लेषकरों के 2024 से लेकर 2030 तक के टारगेट के प्रीडिक्शन इस प्रकार है,
Year | Share price target |
2024 | ₹855 |
2025 | ₹1350 |
2026 | ₹1825 |
2027 | ₹2350 |
2028 | ₹2775 |
2029 | ₹3300 |
2030 | ₹3838 |
REC Limited Share Price Target 2025।
हमारी टीम ने कंपनी के वर्तमान साल 2025 के लिए टारगेट ₹800 तथा ₹1350 के पूरे होने की संभावना बताई हैं।
Target 1st | Target 2nd |
₹800 | ₹1350 |
REC Limited Share Price Target 2026।
हमारी टीम ने कंपनी के साल 2026 के लिए टारगेट ₹1700 तथा ₹1825 के पूरे होने की संभावना बताई है।
Target 1st | Target 2nd |
₹1700 | ₹1825 |
REC Limited Share Price Target 2027।
हमारे टीम ने कंपनी के साल 2027 के लिए टारगेट ₹2000 तथा ₹2350 को Predict किया हैं।
Target 1st | Target 2nd |
₹2000 | ₹2350 |
REC Limited Share Price Target 2028।
हमारी टीम की अनैलिसिस के अनुसार साल 2028 में इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹2550 से ₹2775 के बीच में Trade कर सकता हैं।
Target 1st | Target 2nd |
₹2550 | ₹2775 |
REC Limited Share Price Target 2029।
हमारी टीम के अनुसार साल 2029 में इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹3000 से लेकर ₹3300 तक जा सकता हैं।
Target 1st | Target 2nd |
₹3000 | ₹3300 |
REC Limited Share Price Target 2030।
हमारे Experts ने कंपनी के साल 2030 केलिए टारगेट ₹3600 तथा ₹3838 को Predict किया हैं।
Target 1st | Target 2nd |
₹3600 | ₹3838 |
Note : दोस्तों ऊपर टेबल ने हमने आपको REC Limitedके Share Price Target के बारे में बताया हैं। ये सभी Targets संभावित मात्र हैं, दोस्तों सभी Target को हमने अपनी Analysis के आधार पर बताया हैं. हम आपको बिल्कुल भी निवेश करने की अनुमति या सलाह नहीं देते। अगर आपको निवेश करना हैं तो अपनी रिसर्च या अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले।
REC लिमिटेड के फ्यूचर प्लांस (Future Plans)
विस्तार प्लांस(Expansion plans)
REC लिमिटेड कंपनी का लक्ष्य अपने व्यापार मे अधिक नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable energy) परियोजनाओ (Projects) को शामिल करके अपने वित्तपोषण पोर्ट्फोलीओ (Financing portfolio) का विस्तार करना है।
रणनीतिक साझेदारी(Strategic Partnerships)
REC लिमिटेड कंपनी अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कई फाइनैन्शल कॉम्पनिओ के साथ साझेदारी का प्रस्ताव पादित करने वाली है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश व्यापार को बढ़ाने से है।
डिजिटल परिवर्तन(Digital transformation)
REC लिमिटेड का सबसे प्रमुख उद्देश्य अपने परिचालन दक्षता ने सुधार आपनी लागत को कम करना है। इसके समाधान के लिए कंपनी प्रोद्योगिकी(तकनीकी) का सहारा लेने की योजना बनाई हुई है।
ऋण मे कमी(Reduce debt)
कंपनी अपने ऊपर के ऋण को कम करने के लिए अपने व्यापार मे कुछ खंडों(segment) को शामिल करने वाली है। ये खंड वितरण क्षेत्रों मे निवेश करके ऋण पोरफोलिओ को कम करने मे मदद कारेगे।
नवीकरणीय ऊर्जा मे प्रवेश(Entry in renewable energy)
REC अपने व्यापार क बढ़ाने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रक(Sector) मे निवेश करने वाली है। इससे कंपनी के व्यापार मे एक तेजी की संभावना बताई जा रही है। तथा ऐसा करने से कंपनी के ऊपर जो ऋण है वह कम हो सकता है।
कंपनी की अवलोकन(Company Overview)
REC लिमिटेड भारत की एक प्रमुख अवसंरचना वित्त (Infrastructure Finance) कंपनी है। rec की स्थापना 1969 मे हुई है तथा एक न्यू दिल्ली इंडिया बेस कंपनी है। कंपनी का व्यवसाय(Business) भारत मे बिजली के ग्रामीण विद्युतीकरण(Electrification), वितरण और संचार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने से जुड़ा हुआ है।
सेवाएँ(Services):
- फाइनैन्शल सर्विसेज़: REC बिजली उत्पादन और वितरण परियोजनाओ के लिए राज्य सरकार के विभागों और निजी क्षेत्र को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
- परामर्श सेवाएँ(Consultancy Services): REC कंपनी राज्य सरकार को बिजली परियोजनाओ के विकास और निष्पादन के लिए तकनीकी परामर्श की सेवाये प्रदान करती है। इस परामर्श मे परियोजना रिपोर्ट तथा तकनीकी मूल्यांकन होते है।
- नवीकरणीय ऊर्जा वित्तपोषण(Renewable energy Financing): REC लिमिटेड वित्तपोषण के माध्यम से सौर, पवन और बायोमास तथा नवीकरणीय ऊर्जा(Renewable energy) परियोजनाओ को प्रोत्साहित के लिए स्वच्छ ऊर्जा(Clean energy) समाधानों को बढ़ावा देती है।
पुरस्कार(Awards):
- REC लिमिटेड को इंडियन इन्फ्रस्ट्रक्चर अवार्ड्स 2020 मे “Best rural electrification company” तथा “Best PSU in rural electrification ” के पुरस्कार से नवाजा गया है।
आड़चने(Challengers)
- वित्तीय आड़चने: उधार पर प्रतिबंधों के कारण कंपनी को कम प्राप्त करने ने कई सारी चुनौतियों का झेलना पद रहा है।
- प्रतिस्पर्धा(Completion): REC लिमिटेड को ग्रामीण विद्युत क्षेत्र के प्रतिस्पर्धा से आगे बढ़ाने मे काफी प्रॉब्लेम का सामना करना पड़ रहा है।
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से REC Limited के शेयर प्राइस टारगेट 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030 को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। इसके अलावा मैं इस पोस्ट मे इस कंपनी के सारे बिजनस मोडेल, सर्विसेज़, फ्यूचर प्लांस तथा इसके फंडामेंटल को भी बताया हुआ है।
अगर आपको इस कंपनी को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कॉमेंट कर सकते है मैं केवल कुछ मिनटों के अंदर आपके सभी सवलों के सही जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप सब मेरी वेबसाईट पर आए और आप सब ने मेरी पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार allsharetarget.com”।