हैलो दोस्तो आज हम “सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?” इस टॉपिक पर डिटेल्स मे चर्चा करने वाले हो और जानने वाले है की इस सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकते है।
हम समझेगे की वे कौन से तरीके है जिससे हम एक अच्छे सेक्टर के शेयर मे अपनी निवेशता बना सके।
इसके आलवा आज हम इस टॉपिक के subtopics को भी कवर करने वाले है जैसे की “निवेशक सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकता है?” और “लॉंग टर्म्स के लिए सबसे सुरक्षित शेयर कौन से है?”
तो दोस्तों चलिए बिना देरी किए आज के इस ब्लॉग पोस्ट की शुरुआत करते है।
आज हम क्या सीखेगे;
- सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?
- निवेशक सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकता है?
- लॉंग टर्म्स के लिए सबसे सुरक्षित शेयर कौन से है?
- शॉर्ट टर्म्स के लिए कौन से शेयर सही है?
- निवेशक के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
बाजार के सबसे सुरक्षित शेयर कौन से है?
दोस्तों शेयर मार्केट मे सुरक्षित शेयर ऐसे शेयर को कहते है, जिस शेयर मे रिष्क कम तथा रिवार्ड मिलने के ज्यादा चानसेस होते है। ऐसे शेयर ज्यादातर आपको लॉंग टर्म निवेशता मे देखने को मिलते है।
एक्स्पर्ट्स के अनुसार सुरक्षित शेयर व होते है जिनका सेक्टर समय के साथ ग्रोथ करता रहता है दोस्तों ऐसे शेयर केवल कुछ सेक्टर से आते है जो की कुछ इस प्रकार है,
- डिफेन्स सेक्टर।
- शिपबिल्डिंग सेक्टर।
- एयरफोर्स बिल्डिंग सेक्टर।
- केमिकल सेक्टर।
अगर इस सेक्टर का कोई शेयर आपके पास है और उसकी मार्केटकैप समय के साथ बढ़ रही है तो आप एक अच्छे और सुरक्षित शेयर मे आपकी निवेशता है। इसके अलावा यदि आपके इस सेक्टर के अलावा कोई और सेक्टर का शेयर है तो आपको उस शेयर के प्रीति जागरूक रहने की बहुत जरूरत है।
निवेशक सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकता है?
निवेशक शेयर के कुछ फ़ैक्टर्स को देख कर एक अच्छे और सुरक्षित शेयर की पहचान कर सकता है ऐसे फ़ैक्टर्स को हमने इस प्रकार बताया हुआ है। अगर ऐसे फैक्टर शेयर मे देखने को मिलते या मिले है तो आपकी निवेशता एक अच्छे शेयर मे है,
सुरक्षित शेयर की पहचानने के कुछ फ़ैक्टर्स:
- शेयर का PE रैशीओ हर साल बढ़ते हुए दिखना चाहिए।
- शेयर की सेल्स तथा प्रॉफ़िट मे सालाना ग्रोथ होनी चाहिए।
- शेयर मे मंदी महीनों महीनों तक नहीं चलनी चाहिए।
- एक्स्पर्ट्स के अनुसार शेयर के फंडामेंटल मजबूत होने चाहिए।
- शेयर की खबरे हमेशा पाज़िटिव आने चाहिए।
अगर ये सारे फैक्टर शेयर मे पाज़िटिव दिखे तब आप का शेयर एकअच्छा और एक सुरक्षित शेयर साबित होता है।
लॉंग टर्म्स के लिए सबसे सुरक्षित शेयर कौन से है?
लॉंग टर्म्स की निवेशता की बात करे तो हमे ऐसे शेयर को चुनना चाहिए जिस शेयर का सेक्टर एक फ्यूचर ग्रोइंग सेक्टर हो। फ्यूचर ग्रोइंग सेक्टर को हम कई तरीकों से पहचान सकते है। पहला तरीका की इस सेक्टर की डिमांड समय के बढ़ने के साथ बढ़ती रहती है जिसके सालाना मार्केटकैप को देखकर हम इस सेक्टर की पहचान कर सकते है।
दूसरा तरीका की आप इस सेक्टर के बिजनस को देखकर आप पता कर सकते है की वह सेक्टर फ्यूचर ग्रोइंग सेक्टर है की नहीं। आगर आपको लगता है की इस सेक्टर मे इस चीज की डिमांड आने वाले समय मे जाकर बढ़ने वाली है तो वह सेक्टर आपेक लिए एक फ्यूचर ग्रोइंग सेक्टर साबित हो सकता है।
शॉर्ट टर्म्स के लिए कौन से शेयर सही है?
हमेसा शॉर्ट टर्म्स निवेशता के लिए हमे ऐसे शेयर को पीक करना चाहिए जिस शेयर के सेक्टर की डिमांड केवल आने वाले 2-3 सालों तक टॉप पे रहे इसके बाद इस सेक्टर की डिमांड समय के साथ कम हो जाए। ऐसे सेक्टर मे निवेशता लेने का सबसे बड़ा फाइदा ये है की आपको केवल कुछ साल मे एक अच्छी रिटर्न्स मिल जाती है।
निवेशक के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल:
सुरक्षित शेयर को चुनने के कुछ तरीके क्या है?
सुरक्षित शेयर को चुनने के कुछ तरीकों को हमने इस प्रकार बताया हुआ है,
- एक सुरक्षित शेयर की वैल्यू हमेशा कम ही होती है।
- सुरक्षित शेयर की मार्केटकैप समय के साथ धीरे-धीरे ग्रोव करती है।
- सुरक्षित शेयर का PE रैशीओ मे सालाना पाज़िटिव ग्रोथ ही देखने को मिलती है।
- एक सुरक्षित शेयर की सेल्स तथा प्रॉफ़िट की सालाना ग्रोथ धीरे-धीरे बढ़ती ही रहती है।
एक सुरक्षित शेयर को चुनते समय हमे क्या देखना चाहिए?
एक सुरक्षित शेयर को चुनते समय हमे कुछ फ़ैक्टर्स को देखना चाहिए, जो इस प्रकार है,
- शेयर की वैल्यू हमेशा कम होना चाहिए।
- शेयर के सेक्टर मे सालाना ग्रोथ होती रहनी चाहिए।
- शेयर मे मंदी महीनों-महीनों तक नहीं होती चाहिए।
- शेयर के बारे मे हमेशा ही अच्छी अच्छी खबरे की सुनने को मिलनी चाहिए।
कैसे पता करे की हमारी पज़िशन एक अच्छे शेयर मे है?
आप आपने किसी शेयर एम अपनी निवेशता बनाई हुई है तो आपको उस शेयर को लेकर हमेशा चौकना रहना चाहिए। जैसे की कंपनी को कब कौन से कान्ट्रैक्ट मिल रहे है शेयर की किस तरह की खबरे मार्केट मे या रही है।
आप “निवेशक सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकता है?” की हेडिंग को पढ़कर आपकी पज़िशन एक अच्छे शेयर मे है की नहीं इसका पता लगा सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के मध्याम से मैंने आपको “सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?” इस टॉपिक को ठीक तरीके से समझाने की कोशिश की हुई है इसके आलवा मैंने इस टोपिक्स की सबटोपिक्स को भी कवर किया हुआ है जैसे “लॉंग टर्म्स के लिए सबसे सुरक्षित शेयर कौन से है?” और “निवेशक सुरक्षित शेयर की पहचान कैसे कर सकता है?”
मैं आशा करता हु की आपको मेरा ये ब्लॉग informative लगा होगा अगर दोस्तों आपको “सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?” इस टोपिक्स को लेकर कोई भी डाउट को हो आप कॉमेंट मे लिख सकते हैमै केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के सवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप मेरे वेबसाईट पर आए और आपने मेरा ब्लॉग पोस्ट पढ़ा इसके लिए मैं पूरा जीवन आपका आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com।