Scalping loss से बचने के 10 तरीके-Full Details In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम “scalping loss se kaise bache” इस टॉपिक के बारे मे डिटेल मे जानने और समझने वाले है। हम आज स्कालपिंग लॉस से बचने के लिए कुल 10 तरीकों को देखेगे आप इन्हे फॉलो करके अपने लॉस को कम कर सकते है।

दोस्तों आज की ये पोस्ट बिल्कुल ही “scalping loss se kaise bache” इस टॉपिक के ऊपर बेस(base) है इस post से आपके स्कालपिंग ट्रैडिंग के लॉस को लेकर सभी डाउट क्लेयर होने वाले है। तो चलिए बिना देरी किए आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग किसे कहते हैं?

स्काल्पिंग ट्रेडिंग वित्तीय बाजार में की जाने वाली एक निवेश(Trade) की रणनीति(Strategy)  है। इस रणनीति का इस्तेमाल निवेशक कम समय में बड़ा व्यापार करने के लिए करते हैं। निवशक वित्तीय बाजार इस रणनीति से छोटे-छोटे व्यापार करके एक बड़े धनराशि को जमा करते है, व्यापार की ये अवधि कुछ मिनट या सेकेंडों की होती है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग के नुकसान से बचने के 10 तरीके

स्काल्पिंग ट्रेडिंग के नुकसान से बचने के लिए एक्सपट्र्स में 10 तरीके बताए हैं जो इस प्रकार हैं,

एक बेहतर रणनीति बनाएं

अपनी स्किपिंग ट्रेडिंग शुरू करने से पहले अपने लक्ष्य(Target, जोखिम(Risk) तथा रणनीति(Strategy) को परिभाषित कर लें। यह तरीका आपको चालू(Open) स्काल्पिंग ट्रेडिंग में भावनात्मक(Emotional) तथा आवेग पूर्ण निर्णय लेने से बचाएगा।

सही बाजार का चुनाव

स्कालपिंग ट्रैडिंग(Scalping trading) हमेशा एक सही बाजार में करने से आप अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। कई बार निवेशक ऐसे बाजार को चुन लेते हैं जिसमें वोलेटिलिटी(Volatility) नहीं होती बल्कि मंदी बनी रहती है। आपको हमेशा अस्थिरता वाले बाजारों से बचकर रहना है।

हमेशा उच्च जोखिम प्रबंधन रखें

स्काल्पिंग ट्रेडिंग एक जल्दी बाजी में की जाने वाली ट्रेडिंग है अगर आपका जोखिम प्रबंधन(Risk management) गलत निकला तो आपका नुकसान होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको अपनी स्टॉप लॉस को सबसे पहले सेटलमेंट(Settlement) करना है उसके बाद ही किसी बाजार निवेश करना है।

ट्रेड की निगरानी करे

कई बार देखा गया है कि निवेशक् अपने ट्रेड को लेने के बाद उनकी निगरानी(Supervision) ठीक ढंग से नहीं कर पाते जिसकी वजह से उनका नुकसान हो जाता है। आप हमेशा ट्रेड लेने के बाद उसकी सही ढंग से समय-समय पर निगरानी करते रहें इससे आपके ट्रेड(Trade) सफल होंगे।

ओवर लेवरेजिंग से बचे

हमेशा निवेशक स्काल्पिंग ट्रेडिंग में अधिक लेवरेज(Leverage) का इस्तेमाल करते हैं यह भी उनके नुकसान होने का एक कारण(Reason)  है, अधिक से अधिक लेवरेज लेने से लाभ से अधिक ब्रोकरेज चार्जेस बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से निवेशक का एक बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है आपको हमेशा इससे बच कर रहना है।

बाजार की स्थिति से ट्रेड लें

आपको हमेशा मार्केट में चल रहे ट्रेंड(Trend) के हिसाब से स्काल्पिंग ट्रेडिंग करनी है, आपको कभी भी बाजार के ट्रेंड के खिलाफ ट्रेड नहीं करने हैं। यह तरीका अपनाने से आप एक भारी नुकसान होने से खुद को बचा सकते हैं।

धैर्य और अनुशासन का विकास करें

दोस्तों कई बार निवेशक की रणनीति और ट्रेड सही होते है लेकिन वह ट्रेड में धैर्य(Patience) बनाकर नहीं रख पाता आपको अपने अंदर धैर्य और अनुशासन के विकास की प्रैक्टिस करनी है। इन दोनों के विकास के लिए आप मेडिटेशन(Meditation) का भी सहारा ले सकते हैं।

लाभ लक्ष्य का निर्धारण करें

स्कालपिंग ट्रेडर्स ट्रैड(Trade) लेने के बाद अपने लाभ लक्ष्य(Profit target) का निर्धारण नहीं करते और और अधिक लाभ कमाने के लिए बाजार में रुके रहते है यह भी उसके नुकसान होने का एक कारण है। आपको अपने निवेश के समय ही अपने लाभ लक्ष्य का निर्धारण कर लेना है ये तरीका आपको अधिक लाभ की लालच से बचाएगा।

भावनात्मक व्यापार से दूर रहें

स्काल्पिंग ट्रेडिंग एक हाई प्रेशर वाली ट्रेडिंग है, इसमें निवेशक अपने निर्णय को अपनी भावनाओं से जोड़ लेता है। इसके बाद वह बिना कोई रणनीति(Strategy) बनाएं, बिना टारगेट सेट किए बाजार में निवेश करता रहता है और भावनाओं(Emotional) में आकर अपने नुकसान को बढ़ाता जाता है। आपको हमेशा भावनात्मक व्यापार(Emotional trading) से दूर रहना है।

ओवर ट्रेडिंग से बचे

आप हमेशा ट्रेड देने से पहले अपने दिन के ट्रेड के लक्ष्य(Trads target) को बना ले, बिना लक्ष्य को निर्धारित किये आप ट्रेंडिंग ना करें । ऐसे में कई निवेशक बिना ट्रेड के लक्ष्य बनाएं बाजार में निवेश करते रहते हैं और अपने नुकसान का पता भी नहीं लगा पाते।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले 5 इन्डकैटर

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले पांच महत्वपूर्ण और सफल इंडिकेटर इस प्रकार है,

  • 20EMA & 50EMA
  • 15SMA 40SMA
  • Super trend
  • MACD

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने का बेस्ट टाइम फ्रेम क्या है?

दोस्तों स्काल्पिंग ट्रेनिंग करने का बेस्ट टाइम फ्रेम 1 मिनट और 3 मिनट हैं। आप अपने टाइम फ्रेम को जितना कम रखेंगे उतना ही आप मार्केट के हर मूवमेंट(moment) को पहचान पाएंगे और स्काल्पिंग ट्रेडिंग मार्केट के मूवमेंट पर ही बेस(Base) है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने के सफल तरीके क्या हैं?

एक्सपर्ट्स ने स्काल्पिंग ट्रेडिंग ट्रेड लिए कुछ स्टेप्स को बताया है आपको इसे फॉलो करके एक सफल ट्रेड ले सकते हैं

बाजार के ट्रेंड को समझें

अपने पहले चरण में आपको बाजार में चल रहे ट्रेन को पहचान है ट्रेंड(Trend) किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे डाउन ट्रेंड, अपट्रेंड, रेंज ट्रेड इत्यादि

रणनीति बनाएं(Build strategy)

अपने दूसरे चरण में आपको बाजार के हिसाब से एक सफल रणनीति बनानी है। रणनीति बनाने के लिए आप प्राइस एक्शन और इंडिकेटर का सहारा ले सकते हैं।

लक्ष्य निर्धारित करें

तीसरे कदम में आपको अपने ट्रेड के लक्ष्य को निर्धारित करना है। लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए बाजार के पैटर्न का सहारा ले सकते हैं।

जोखिम का लक्ष्य बनाएं

आपको अपने स्टॉप लॉस का लक्ष्य निर्धारित करना है आप स्टॉपलॉस को ऐसी जगह लगाए जहां रिस्क रिवॉर्ड रेशों 1:3 का हो। अगर इससे कम का रेशियो बन रहा है तो आपके ट्रेड नहीं करना है।

ट्रेड ले और निगरानी करें

अपने चौथे कम में आपको बाजार में ट्रेड लेना है और समय-समय पर उसकी निगरानी करते रहना है।

प्रतिदिन कितने स्कैल्प ट्रेड करने चाहिए?

दोस्तों हमें प्रतिदिन बाजार में काम से कम 3 से 4 स्कैल्प ट्रेड(Scalp trade) लेने चाहिए। इससे ज्यादा स्कैल्प ट्रेड लेने से नुकसान के चांसेस बढ़ सकते हैं।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग का उद्देश्य क्या है?

स्काल्पिंग ट्रैडिंग का उद्देश्य निवेशक के छोटे-छोटे ट्रेड के जरिए एक बड़े धनराशि जमा करना है। इस रणनीति का इस्तेमाल भी निवेशक कम अवधि मे एक बड़े धन को कमाने के लिए करते है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों आप गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग से एक दिन में हजारों से लाखों तक कमा सकते हैं वह भी कुछ मिनट में। लेकिन इसके लिए आपको स्काल्पिंग ट्रेडिंग को बारीकी(Basics) से लेकर एडवांस(Advance) तक सीखना होगा इसके अलावा आपको एक सफल रणनीति की भी जरूरत होगी।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग कितनी धनराशि से करनी चाहिए?

दोस्तों आप इस गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग 10-12 हजार की धनराशि से शुरू कर सकते हैं इस धनराशि से आपके रोजाना प्रॉफिट 2 से 3 हजार रूपये आसानी से बनेंगे।

conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे माध्यम से मैंने आपको “scalping loss se kaise bache” इस टॉपिक को बिल्कुल डिटेल मे समझाया हुआ है। इसके अलावा मैंने आज इस टॉपिक के सभी subtopic को भी बताया हुआ है।

मैं आशा करता हूँ की आज की ये पोस्ट आपको महत्वपूर्ण लगी होगी। अगर आपको स्कालपिंग ट्रैडिंग को कोई डाउट है तो आप कमेन्ट(Comment) कर सकते है।

आप सब ने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार allsharetarget.com”

Leave a Comment