हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम “scalping se paise kaise kamaye” इस टॉपिक को डिटेल मे चर्चा कारेगे। इसके अलावा आज हम फ्री में Scalping Trading को सीखने के तरीकों के बारे मे जानेगे।
दोस्तों आज की ये Post केवल Scalping Trading के ऊपर बेस है, इस Post को पढ़ने के बाद आपके स्कालपिंग ट्रैडिंग से पैसे कैसे कमाए इस टॉपिक के सभी Doubt क्लेयर होने वाले हैं। तो चलिए बिना देरी कीये आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है?
स्काल्पिंग ट्रेडिंग शेयर बाजार में कम अवधि में ज्यादा धन कमाने की एक रणनीति(Strategy) है इस रणनीति का इस्तेमाल निवेशक शेयर मार्केट में कम अवधि के अंदर अधिक धन कमाने के लिए करता है। इस ट्रेडिंग को करने के लिए एक सही स्टॉक तथा उसमें मोमेंटम की जरूरत होती है। स्कालपिंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको कम से कम 10 से 15 हजार की जरूरत होती है।
स्काल्पिंग ट्रेडिंग से पैसा कमाने के 5 तरीके
स्काल्पिंग ट्रेडिंग एक हाई रिस्क में की जाने वाली ट्रेडिंग है इसमें रिटर्न कम अवधि के अंदर मिलते हैं लेकिन नुकसान होने के चांसेस भी बहुत होते हैं। एक्सपर्ट्स ने स्काल्पिंग ट्रेनिंग से पैसे कमाने के कुछ तरीको को बताया है। आप इन तरीको को फॉलो करके स्काल्पिंग ट्रेडिंग से एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं 5 तरीके इस प्रकार हैं,
रेंज स्काल्पिंग ट्रेडिंग करे
दोस्तों हमेशा अपनी स्काल्पिंग किसी रेंज में करें इससे आपकी नुकसान होने के चांसेस बहुत कम होते हैं और रिटर्न अधिक मिल जाते है। स्काल्पिंग में रेंज ट्रेडिंग करने के लिए आपको बाजार में किसी रेंज को पहचानना होता हैं। बाजार के रेंज को पहचानने के लिए आप ट्रेंड लाइन(Trendline), सपोर्ट(Support), रेजिस्टेंस(Resistance) का सहारा ले सकते हैं।
ट्रेंड फॉलोइंग स्कैल्प करें
अपनी स्काल्पिंग ट्रेडिंग में आपको मार्केट के ट्रेंड(Trend) के हिसाब से स्काल्पिंग ट्रेडिंग करनी है इससे आपके जोखिम बहुत कम हो जाएंगे और आप बाजार के मोमेंटम की वजह से कुछ ही अवधि में अधिक पैसे कमा पाएंगे। स्काल्पिंग ट्रेडिंग से पैसा कमाने का यह सबसे आसान तरीका है।
समाचार आधारित स्कैल्प करें
वित्तीय बाजार में चल रहा है कुछ समाचारों की वजह से मार्केट में मोमेंटम(Momentum) की स्थिति बढ़ जाती है जिसमें स्काल्पिंग करना बहुत आसान होता है आप इन वित्तीय बाजारों के समाचार के आधार पर स्काल्पिंग ट्रेडिंग से अच्छा पैसा बना सकते हैं। वित्तीय समाचार आपको न्यूज ऐप या फिर गूगल(Google) के माध्यम से मिल जायेगे।
उच्च मोमेंटम स्कैल्प को बढ़ावा दें
आपको स्काल्पिंग ट्रेनिंग करने से पहले बाजार में चल रही स्थितियों को समझना है अगर बाजार में अच्छी मोमेंटम(Momentum) मिल रही है तभी आपको स्काल्पिंग ट्रेडिंग(Scalping Trading) करनी है अधिक मोमेंटम में स्काल्पिंग ट्रेडिंग करना आसान होता है और रिटर्न भी बहुत जल्द मिलते हैं।
स्कैल्प में इन्डकैटर का इस्तेमाल करें
आपको हमेशा अपनी स्काल्पिंग ट्रेडिंग में किसी सफल इन्डकैटर(Indicator) का सहारा लेना है यह इन्डकैटर आपको स्काल्पिंग ट्रैडिंग करने में काफी मदद करेगा। इसके अलावा यह इन्डकैटर आपको मार्केट के सभी मोमेंट(Moment) तथा निवेश करने के सही तरीके को बताएगा। 20+50 EMA, 15+35 SMA, Super Trend ये सभी सफल इन्डकैटर हैं जिसका इस्तेमाल आप स्कालपिंग के आमे कर सकते हैं।
निवेश को के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग कैसे सीखे?
फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने के तरीके
डेमो अकाउंट खोलें(Open Demo Account)
स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको एक फ्री का डेमो अकाउंट खुलवाना होगा। यह फ्री का डेमो अकाउंट आप किसी भी ट्रेडिंग एप में खुलवा सकते हैं। फ्री में डेमो अकाउंट खुलवाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म Trading View है, यह आपको फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने की सुविधा प्रदान करता है।
फाइनेंशियल app के जरिए
प्ले स्टोर(Play Store) पर ऐसे कई चैनल मौजूद है तो आपको फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग(Scalping Trading) सिखाने की सुविधा प्रदान करते हैं। सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर चले जाना है तथा “scalping trading free app” सर्च करना है सर्च करते हैं आपको कई सारे फ्री में स्कालपिंग ट्रेडिंग सिखाने वाले एप्स मिल जाएंगे।
यूट्यूब चैनल के जरिए
यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल है जो आपको फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने हैं ये स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका है आप केवल वीडियो के जरिए स्काल्पिंग ट्रेडिंग को बड़े आसान तरीके से सीख सकते हैं।
स्काल्पिंग ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं?
दोस्तों आप स्कालपिंग ट्रैडिंग से केवल एक दिन अंदर लाखों से करोड़ तक कमा सकते हैं, लेकिन इतना कमाने के लिए आपको स्कालपिंग ट्रैडिंग को Basics से लेकर Advance तक पूरे बारीकी से सीखना होगा।
स्काल्पिंग ट्रेडिंग को जल्दी कैसे सीखे?
स्कालपिंग ट्रैडिंग को जल्दी सीखने के तरीकों को एक्स्पर्ट्स मे बताया हुआ है जो इस प्रकार हैं,
- Daily स्कालपिंग करे।
- स्कालपिंग मे की गई गलतियों को याद रखे।
- स्कालपिंग करने से पहले प्लान बनाए।
- स्कालपिंग मे रोजाना जो सीखे उसे नोट करे।
- स्कालपिंग ट्रैडिंग को केवल एक platform से नहीं सीखे।
Conclusion
दोस्तों आज की इस post के मध्याम से मैंने आपको “scalping se paise kaise kamaye” इस टॉपिक को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई हैं। इसके अलावा आपको मैंने इस Post मे स्कालपिंग ट्रैडिंग से रिलेटेड कुछ टॉपिक को बताया हुआ है।
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको Scalping Trading से रिलेटेड कोई भी Doubt है तो आप मुझे Comment भी कर सके हैं।
आप सब ने मेरी इस Post को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा नमस्कार allsharetarget.com।