Scalping Trading के 10 सफल नियम-Full Details In Hindi

दोस्तों आज की इस Post  मे हम “scalping trading ke niyam” के बारे मे डिटेल मे जानने और समझने वाले है। आज हम स्कालपिंग ट्रैडिंग करने के 10 नियमों को देखेगे।

दोस्तों आज की ये पोस्ट केवल “scalping trading ke niyam” के उपाय बेस(Base) आज की इस Post के पढ़कर आज आपके स्कालपिंग ट्रैडिंग के  सभी Doubt क्लेयर होने वाले है। तो चलिए दोस्तों बिना देरी कीये आज के इस Post की शुरुआत करते है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग क्या है?

स्कालपिंग ट्रैडिंग(Scalping trading) वित्तीय बाजार मे कम अवधि में अधिक धन कमाकर देने वाली एक निवेश करने की रणनीति(Strategy) है। इस रणनीति का उपयोग करके निवेशक शेयर मार्केट में कम अवधि मे कई बाजार निवेश करते है और हर निवेश से थोड़ी-थोड़ी धनराशि को जमा करते है। ऐसे पैटर्न को अपनाकर वह एक बड़े रिटर्न को जमा कर लेते है।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग के 10 नियम

कुछ विशेष इन्वेस्टर और एक्सपर्ट्स ने मिलकर कुछ महत्वपूर्ण और सफल नियम को बनाया है जो कि कुछ इस प्रकार है,

बाजार को समझें(Understand market)

अपने पहले चरण में आपको बाजार को ठीक ढंग से समझना है, और देखना है कि बाजार में किस प्रकार की स्थितियां(Condition) तथा कौन सा ट्रेंड(Trend) चालू है। ट्रेंड किसी भी प्रकार का हो सकता है जैसे अपट्रेंड(Uptrend) डाउन ट्रेड(Downtrend) रेंज मार्केट(Range market) इत्यादि।

रणनीति बनाएं(Build strategy)

बाजार की स्थितियों को देखते हुए आपको एक सफल रणनीति(Strategy) बनानी है यह रणनीति आपको स्काल्पिंग ट्रेड में आवेग पूर्ण निर्णय लेने से बचाएगी। इसके अलावा यह आपके ट्रेड के लक्ष्य की प्राप्ति करने मदद करेगी।

ट्रेड लक्ष्य निर्धारित करें(Set trade target)

अब आपको अपने ट्रेड के लक्ष्य को निर्धारित करना है, ट्रेड के लक्ष्य को आप निर्धारित मार्केट में चल रही स्थितियां को समझ कर कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्राइस एक्शन और इन्डकैटर का भी सहारा ले सकते हैं।

जोखिम प्रबंधन बनाए(Build risk management)

अब आपको अपने ट्रैड(Trade)के लिए एक सफल स्टॉप लॉस(stop loss) को सेट करना है यह स्टॉप लॉस आपको अपने ट्रेड में होने वाले नुकसान(loss) को कम करने में मदद करेगा। स्टॉप लॉस को आप मार्केट की स्थिति तथा इन्डकैटर(Indicator) के जरिए सेट कर सकते हैं।

धैर्य और अनुशासन का विकास करें

आपको अपने अंदर स्काल्पिंग ट्रेडिंग(Scalping trading) को लेकर धैर्य और अनुशासन को बनाए रखना है अगर आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग जल्दी बाजी और आवेग पूर्ण निर्णय से करते हैं तो आपका नुकसान के चांसेस बढ़ जाएंगे। धैर्य और अनुशासन के विकास के लिए आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग एक शांत वातावरण में करें और रोजाना मेडिटेशन(Meditation) का सहारा लें।

भावनात्मक निर्णय से बचें(Avoid emotional decision)

आपको हमेशा स्काल्पिंग ट्रेडिंग में भावनात्मक निर्णय का सहारा नहीं लेना है, अगर आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग में भावनात्मक निर्णय का सहारा लेते हैं तो आपके सभी ट्रेड एक बड़े नुकसान की दिशा में जाने लगेंगे। भावनात्मक निर्णय से बचने के लिए आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग करने से पहले एक सफल रणनीति बना लें।

ट्रेड में इन्डकैटर का इस्तेमाल करें

आपको हमेशा इस स्काल्पिंग ट्रेडिंग में किसी सफल इंडिकेटर का सहारा लेना है। इन्डकैटर आपको मार्केट में चल रही सारी स्थितियों और मोमेंटम(Momentum) से अवगत कराएगा। मार्केट की सारी मोमेंटम को देखते हुए आप एक सफल ट्रेड(Trade) ले पाएंगे।

हमेशा ट्रेड की निगरानी करें

आपको हमेशा स्काल्पिंग ट्रेडिंग में लिए गए ट्रेड की समय-समय पर निगरानी करनी है, कई बार देखा गया है कि सही ढंग से निगरानी नहीं करने से निवेशक का नुकसान हो जाता है।

ओवर ट्रेडिंग से बचें(Avoid overtrading)

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में आपको हमेशा ओवर ट्रेन ट्रेडिंग(Overtrading) से बचकर रहना है आपके पूरे दिन में केवल तीन से चार स्कैल्प ट्रेड(Scalp trade) ही करने हैं, इससे ज्यादा करने से आपके नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है।

लेवरेज का कम इस्तेमाल करें

नैनी वैशाख हमेशा स्काल्पिंग ट्रेडिंग में अधिक से अधिक लेवरेज(Leverage) का इस्तेमाल करते हैं अधिक लेवरेज के लाभ कम तथा नुकसान ज्यादा होते हैं। अगर आप ज्यादा लेवरेज स्काल्पिन ट्रेडिंग में इस्तेमाल करते हैं तो आपके लाभ से ज्यादा ब्रोकरेज की कास्ट(Cost) हो जाती है।

स्काल्पिन ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले इंडिकेटर

स्काल्पिंग ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाले कुछ महत्वपूर्ण और सफल इंडिकेटर इस प्रकार है,

  • 20 EMA और 50 EMA
  • Super trend
  • 20 & 45 SMA
  • super trend+25 EMA
  • SMA20+EMA45

ये सभी वे इन्डकैटर ही जो आपकी स्कालपिंग ट्रैडिंग को एक सफल दिशा की तरफ ले जाने मे मदद कारेगे।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं?

दोस्तों स्काल्पिन ट्रेडिंग से आप 1दिन के अंदर हजारों से लाखों तक कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग को बेसिक से लेकर एडवांस तक सीखना होगा। इसके अलावा आपको अधिक लाभ कमाने के लिए एक सफल रणनीति की आवश्यकता होगी।

निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

स्काल्पिंग ट्रेडिंग कितनी धनराशि से शुरू करें?

दोस्तों आप गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग 10 से 12 हजार रुपए से कर सकते हैं इसमें आपका रोजाना 1 से 3 हजार तक मुनाफा हो सकता है अगर आप अपने मुनाफे को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपनी धनराशि बनाने की जरूरत होगी।

स्काल्पिंग ट्रेडिंग को सीखने में कितना समय लगता है?

दोस्तों यह आपके सीखने के तरीके पर निर्भर करता है कि आप गर्लफ्रेंड ट्रेडिंग को कैसे सीखते हैं। अगर आप रोजाना स्काल्पिंग ट्रेडिंग के कुछ भाग को सीखते हैं तो आप केवल कुछ महीनो के अंदर एक अच्छी स्काल्पिंग ट्रेडिंग को सीख सकते हैं। अगर आप सीखते समय गैप लेते हैं तो आपको स्कालपिंग ट्रेडिंग को सिखाने में सालों लग सकते हैं।

फ्री में स्काल्पिंग ट्रेडिंग सीखने वाले प्लेटफार्म कौन से हैं?

फ्री मे स्कालपिंग सीखने वाले कुछ तरीके इस प्रकार है, जिनसे आप स्कालपिंग ट्रैडिंग को सिख सकते है,

  • यूट्यूब चैनल्स(YouTube channels)
  • वित्तीय वेबसाईट(Financial website)
  • डेमो अकाउंट(Demo account)
  • वित्तीय ब्लॉग्स पढ़कर
  • फ्री स्कालपिंग एप डाउनलोड करके।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे माध्यम से मैंने आपको “scalping trading ke niyam” के बारे मे डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। मैंने स्कालपिंग ट्रैडिंग के नियम से रिलेटेड 10 तरह के नियम को बताया हुआ है।

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये Post पसंद आई होगी। गर आपको स्कालपिंग ट्रैडिंग के नियम को लेकर कोई भी डाउट हैं तो आप कमेन्ट कर सकते हैं।

आप सब मेरी इस वेबसाईट allsharetarget.com पर आए और आप सब ने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी “रहूँगा नमस्कार”

Leave a Comment