शेयर मार्केट में ट्रेंड को कैसे समझें: जानिए आसान भाषा मे।

हैलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरी इस website allsharetarget.com मे आज हम शेयर मार्केट के ट्रेंड को कैसे समझ सकते है इस टॉपिक को लेकर डिटेल मे जानने वाले है।

हम समझेगे की कौन से फैक्टर है जो हमे शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने मे हेल्प कर सकते है।

आज हम इसके अलावा ट्रेंड को पहचानने के तरीकों के बारे मे डिटेल मे बात कारेगे।

दोस्तों आज का ये पोस्ट शेयर मार्केट के निवेशकों के बहुत की महत्वपूर्ण होने वाला है तो चलिए दोस्तों बिना देर किए आज के इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

आज हम इस पोस्ट मे क्या जानेगे;

  • शेयर मार्केट मे ट्रेंड किसे कहते है।
  • शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने की रणनीतिया:
  • शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने वाले इन्डकैटर;
  • निवेशकों के द्वारा शेयर मार्केट के ट्रेंड को लेकर पूछे गए कुछ सवाल:

शेयर मार्केट मे ट्रेंड किसे कहते है?

दोस्तों शेयर मार्केट के चार्ट मे प्राइस की चाल शेयर मार्केट का ट्रेंड कहलाती है शेयर मार्केट मे manly तीन तरह के ट्रेंड काम करते है जिसको हनमे इस प्रकार बताया हुआ है,

बुलिश ट्रेंड: जब शेयर मार्केट का प्राइस चार्ट मे उपेर की तरफ जाता है तो उसे उपट्रेन्ड या बुलिश ट्रेंड कहा जाता है। इस ट्रेंड मे बाइअर निवेशकों का फायदा और seller निवेशकों का नुकसान होता है।

डाउनट्रेंड या बेरिश ट्रेंड: जब शेयर मार्केट का प्राइस चार्ट मे नीचे की तरफ जाने लगता है तो उसे शेयर मार्केट का डाउनट्रेंड या बेरिश ट्रेंड कहा जाता है। इसमे seller निवेशकों का फायदा और buyer निवेशकों का lose होता है।

consolidation ट्रेंड या rang bound ट्रेंड; जब शेयर मार्केट का प्राइस किन्ही दो लेवेल्स के बीच मे फस जाता है और बिना ब्रेक किए उन लेवेल्स के बीच मे ही ऊपर नीचे धूमता रहता है। तब इस कन्डिशन मे उस ट्रेंड को consolidation ट्रेंड या rang bound ट्रेंड कहा जाता है।

शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने की रणनीतिया:

दोस्तों शेयर मार्केट के ट्रेंड को आप कई तरीकों से समझ सकते है एक्स्पर्ट्स के द्वारा कुछ तरीकों को हमने इस प्रकार बताया हुआ है। आप इन तरीकों से ट्रेंड को आसानी से पहचान सकते है,

कैन्डलस्टिक पटटर्न्स और चार्ट पटटर्न्स से : दोस्तों आप कैन्डलस्टिक्स और चार्ट पटटर्न्स को सिख कर आसानी से किसी भी शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझ सकते है। ये भी एक स्टिक स्तरिका है ट्रेंड को समझने का।

इन्डकैटर के इस्तेमाल से : दोस्तों दूसरा तरीका की आप चार्ट मे इन्डकैटर के इस्तेमाल से शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझ सकते है।  और शेयर के उसी ट्रेंड मे अपनी एंट्री बनाकर प्रॉफ़िट कमा सकते है।

चार्ट रीडिंग सिखकर : दोस्तों ये शेयर मार्केट के चार्ट को समझने का सबसे आसान तरीका है। इससे आसान तरीका आपको कही नहीं मिलेगा। इस तरीके मे आपको केवल चार्ट को रीड करने के तरीकों को सीखना होता है।

शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझाने वाले इन्डकैटर :

दोस्तों शेयर मार्केट मे कुछ ऐसे logical इन्डकैटर है जो आपको शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने मे मदद करते है। इन इन्डकैटर का इस्तेमाल करके आप चार्ट मे बड़ी ही आसानी से शेयर मार्केट मे ट्रेंड को समझ सकते है।

ट्रेंड को समझाने वाले इन्डकैटर:

  • ema 20, 200।
  • Trendline with Breaks [LuxAlgo]
  • AlphaTrend
  • Smart Money Concept [LuxAlgo]
  • Nadaraya-Watson Envelop [LuxAlgo]
  • Market Structure break &Order Block।

दोस्त ये सारे वे इन्डकैटर को जो डायरेक्ट शेयर मार्केट के ट्रेंड को बताते है।

निवेशकों के द्वारा शेयर के ट्रेंड को लेकर पूछे गए कुछ सवाल:

Q. शेयर मार्केट के ट्रेंड को समझने के तरीके क्या है?

Ans. शेयर मार्केट को समझने की कुछ महत्वपूर्ण तरीके

  • कैन्डलस्टिक पटटर्न्स और चार्ट पटटर्न्स से।
  • चार्ट रीडिंग सिखकर।
  • इन्डकैटर से।
Q. क्या शेयर मार्केट के ट्रेंड को पहचानकर पैसे कमा सकते है?

Ans. जी हा दोस्तों अगर आपको शेयर मार्केट के ट्रेंड को पहचानना या गया तो आप उस ट्रेंड मे अपनी एंट्री लेकर आसानी से पैसे कमा सकते है। और इस तरीके मे आपका लॉस भी कम होगा।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको “शेयर मार्केट के ट्रेंड को कैसे समझे” इस टॉपिक को डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है इसके अलावा मैंने इस टॉपिक को और डिटेल मे समझने के लिए मैंने इस टॉपिक के सारे Subtopic को भी कवर कीय हुआ है।

मैं आशा करता हु की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट कर सकते है मैं केवल कुछ समय बाद आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगा।

आप सब मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरी पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com

Leave a Comment