बॉटम पहचानने की रणनीतिया: Trick और तरीके जानिए आसान भाषा मे।

हैलो दोस्तों स्वगत है आपका मेरे इस आज के इस पोस्ट मे आज हम शेयर के बॉटम को पहचानने के तरीकों के बारे मे डिटेल मे जानेगे। हम जानेगे की है किन रणनीतियों का इस्तेमाल करके किसी भी शेयर के बॉटम को पहचान सकते है।

इसके अलावा दोस्तों आज हम इस टॉपिक केर सभी महत्वपूर्ण subtopic को कवर कारेगे ताकि आपको शेयर के बॉटम को लेकर कोई भी डाउट न रहे।

दोस्तों आज का मेरा ये पोस्ट निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है, इसलिए बिना समय बर्बाद किए है इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

आज हम इस पोस्ट मे क्या जानने वाले है;

  • शेयर का बॉटम क्या होता है।
  • शेयर मे बॉटम पहचानने की रणनीतिया:
  • शेयर के बॉटम पर ट्रैड की रणनीतिया;
  • निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल;

शेयर का बॉटम क्या होता है?

शेयर के चार्ट मे शेयर के price का आखिरी गिराव को शेयर का बॉटम कहा जाता है। इस आखिरी गिराव के जोन मे बाइअर का कब्जा होता है यहा प्राइस के आने से sellers की स्तरेन्थ बिल्कुल कम हो जाती है। इसलिए प्राइस इस जोन मे आने के बाद धीरे-धीरे ऊपर जाने लगता है। sellers की स्तरेन्थ बिल्कुल कम हो जाती है।

शेयर का बॉटम का लेवेल हर एक शेयर मे अलग-अलग होता है ज्यादातर बड़े-बड़े ट्रैडर इसी शेयर के बॉटम को ही पहचानकर ट्रैड लेते है और प्रॉफ़िट बनाकर मार्केट से निकाल जाते है।

शेयर मे बॉटम पहचानने की रणनीतिया:

दोस्तों आप किसी भी शेयर के बॉटम को कुछ रणनीतियों का इस्तेमाल करके आसानी से पता कर सकते है। एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताए गए कुछ रणनीतियों को हमने इस प्रकार बताया हुआ है,

इन्डकैटर के इस्तेमाल करके: शेयर मार्केट मे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण इन्डकैटर मौजूद है जो आपको शेयर के बॉटम को पहचानने मदद करते है केवल आपको इस सारे इन्डकैटर मने अपनी पकड़ बनानी पड़ेगी।

एक्स्पर्ट्स के कुछ महत्वपूर्ण इन्डकैटर को हमने इस प्रकार बताया हुआ है,

  • HalfTrend+Hull Suite
  • Bollinger band
  • ema 20,200।
  • relative strength index
  • टाइम फ्रेम 5min Indi: T3MA Ribbon R1 by JustUnclel
  • linear regression candle
  • UT Bot Alert+EMA 20
  • SSS buy sultan_shaya

दोस्तों ये सारे वे इन्डकैटर है जो आपको किसी भी शेयर के बॉटम को पहचानने मे मदद कारेगे।

कैन्डलस्टिक और चार्ट पटटर्न्स से :दोस्तों आप कैन्डल और चार्ट के सभी पटटर्न्स को चार्ट मे पहचान कर भी शेयर के बॉटम के पता लगा सकते है। शेयर का प्राइस बॉटम बनाने के कुछ समय बाद बुलिश कैन्डल और चार्ट पटटर्न्स को बनाने लगता है आप इस पटटर्न्स को देखकर आसानी से शेयर के बॉटम को पहचान सकते है।

शेयर के बॉटम पर ट्रैड की रणनीतिया ;

किसी भी शेयर के बॉटम पर ट्रैड लेने से पहले एक्स्पर्ट्स की तरह हमे कुछ रणनीतिया बनानी पड़ती है ताकि हमे सही ट्रैड मिल सके और उस ट्रैड मे हमे प्रॉफ़िट हो सके। एक्स्पर्ट्स की सलाह के अनुसार हमने कुछ रणनीतिया आपके सामने पेश की हुई है।

  • अपने पहले स्टेप मे आपको शेयर के बॉटम को identify करना है।
  • दूसरे स्टेप मे आपको सारे बॉटम के लेवेल को मार्क कर लेना है।
  • अपने तीसरे स्टेप मे आपको इस सारे लेवेल के ब्रेक और रेटेस्ट पर आपको अपनी एंट्री बनानी है और अपना प्रॉफ़िट लेकर मार्केट से बाहर हो जाना है।

निवेशकों के द्वारा शेयर के बॉटम को लेकर पूछे गए कुछ सवाल:

Q. शेयर मार्केट के बॉटम कैसे पता लगता है?

Ans. शेयर के बॉटम का पता लगने के लिए आपको केवल 2 चीजे सीखने की जरूरत है अगर आप ये दो चीजे सिख लेते है तो आप किसी भी शेयर के बॉटम का पता आसानी से लगा पायेगे। वे सारी चीजे इस प्रकार है,

  • कैन्डलस्टिक्स पटटर्न्स।
  • इन्डकैटर Indication।
  • चार्ट पटटर्न्स।

Q. शेयर मार्केट में बॉटम क्या है?

शेयर मार्केट मे बॉटम वह लेवेल है जहा से मार्केट अपनी मंदी को छोड़कर तेजी की तरफ जाने लगता है।

Q. मार्केट बॉटम की पहचान कैसे करें?

Ans. मार्केट के बॉटम पहचानने के तरीकों के बारे मे हमे ऊपर “शेयर मे बॉटम पहचानने की रणनीतिया” इस हएआदिङ मे बताया हुआ है आप जाकर चेक कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको शेयर मार्केट के बॉटम को पहचानने के तरीकों और रणनीतियों के बारे मे बताया हुआ है। इस टॉपिक को और भी डिटेल मे समझाने के लिए मैंने इस टॉपिक के सारे सुबटोपिक्स को भी कवर किया हुआ है।

मैं आशा करता हु की आपको मेरा ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इस टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट कर सकते है मैं केवल कुछ घंटों के अंदर आपके सभी सवालों के सही सवाब देने की कोशिश करूंगा

आप मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरी पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर आभारी रहूँगा “नमस्कार” allsharetarget.com। 

Leave a Comment