निवेशक आज हम इस पोस्ट मे “शॉर्ट सेलिंग किसे कहते है” इस टॉपिक को डिटेल मे समझने वाले है। इसके अलावा आज हम शॉर्ट सेलिंग से रिलेटेड टॉपिक को कवर करने वाले है।
दोस्तों आज ये पोस्ट केवल शॉर्ट सेलिंग के बेस पर लिखित है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके शॉर्ट सेलिंग से रिलेटेड सभी डाउट क्लेयर होने वाले है। तो चलिए दोस्तों बिना देरी किए आज की पोस्तकी शुरुआत करते है।
What Is Short Selling? । शॉर्ट सेलिंग किसे कहते है?
Short Selling शेयर मार्केट में इस्तेमाल होने वाली एक निवेश करने की रणनीति(Strategy) है, शॉर्ट सेलिंग में निवेशक(Trader) मार्केट के टॉप पर स्टॉक को सेल(Sell) करते है तथा जब बाजार का भाव कम जाता है तब निवेशक स्टॉक को खरीद(Buy) कर प्रॉफिट को बनाते है।
निवेशक शॉर्ट सेलिंग की रणनीति तभी अपनाता ही जब उसे लगता ही की बाजार का भाव गिरने वाला है। शॉर्ट सेलिंग केवल इंट्राडे ट्रेडिंग मे होती है लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग में शॉर्ट सेलिंग नहीं होती है।
शॉर्ट सेलिंग में लिमिटेड प्रॉफिट तथा रिस्क ज्यादा होता है, यदि बाजार की कीमत घटने की जगह बढ़ने लगे तो निवेशक के नुकसान की कोई भी लिमिट नहीं होती है।
How to Become a Short Seller। शॉर्ट सेलर कैसे बने?
दोस्तों अगर आप एक शॉर्ट सेलर बनना चाहते है तो आपको एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए जो इस प्रकार है,
एक मार्जिन खाता खोले(Open a Margin Account)
शॉर्ट सेलिंग करने के लिए आपको एक ब्रोकरेज ऐप(Brokerage App) में एक मार्जिन अकाउंट(Margin Account) खोलने की जरूरत है। आप इसी अकाउंट के मध्यम से अपने शॉर्ट सेलिंग की ट्रेडिंग को मैनेज करेगे।
स्टॉक को सिलेक्ट करे(Select The Stock)
अपनी रिसर्च तथा बाजार की स्थितियों(Situation) को देखते हुए आपको अच्छे और मोमेंटम(Momentum) वाले स्टॉक को सेलेक्ट करना है, जिसके भाव में गिरावट(Fall) आने वाली हो।
स्टॉक के टॉप को पहचाने(Identify The Top Of The Stock)
दोस्तो अब आपको शेयर के टॉप को पहचानना है जहां से शेयर के भाव के गिरावट की संभावना(Probability) हो। आप शेयर के टॉप को चार्ट पैटर्न, मूविंग एवरेज या कैंडलेस्टिक्स पैटर्न के माध्यम से पहचान सकते है।
शेयर को बेचे(Sell The Stock)
अब आपको अपने मार्जिन अकाउंट में लॉगिन करके एक छोटा सा स्टॉप लॉस के साथ अपने सिलेक्ट किए हुये स्टॉक को बेच(Sell) देना है, और उसकी निगरानी करनी है।
मूल्य में गिरावट का इंतजार करे(Waiting For The Price To Drop)
आपको अपने सेलेक्ट किए गए स्टॉक में गिरावट का इंतजार करना है जब तक की शेयर के भाव की गिरावट(Drop) आपके लक्ष्य(Target) तक नही पहुंच जाए।
गिरावट मे शेयर को खरीदे(Buy Share In The Fall)
जब शेयर का भाव में गिरावट होने लगे और गिरावट आपके लक्ष्य तक पहुंचने वाली हो तब आपको उस शेयर को खरीदकर(Buy) ट्रेड से बाहर हो जाना है।
Benefits of Short Selling। शॉर्ट सेलिंग करने के लाभ।
शॉर्ट सेलिंग की कुछ सफल लाभों को हमने इस प्रकार बताया है,
गिरते बाजार से लाभ(Profit From Falling Market)
शॉर्ट सेलिंग(Short Selling) आपको बाजार में गिरावट होने पर भी आपको अवसर(Opportunity) प्रदान करती है। अगर आपको लगता ही की बाजार का भाव गिरने वाले हो तो आप शेयर के टॉप पर स्टॉक को बेच(Sell) सकते है और गिरावट के बाद शेयर को दुबारा खरीद(Buy) कर अपना प्रॉफिट बना सकते है।
जोखिम प्रबंधन(Risk management)
शॉर्ट सेलिंग मे शेयर को केवल 1दिन या एक सप्ताह के अंदर ही रखते है, जिसकी वजह से नुकसान होने के चनसेस(Chances) बहुत कम हो जाते है।
विविधता(Diversification)
शॉर्ट सेलिंग निवेशक के निवेश पोर्ट्फोलीओ मे विविधता लाने के लिए एक तरीका प्रदान करती है। ये निवेशक को गिरती और बढ़ते दोनों ही बाजारों मे लाभ कमाने का अवसर प्रदान करती है।
Disadvantages of Short Selling । शॉर्ट सेलिंग करने के नुकसान।
असीमित हानी का जोखिम(Risk of Unlimited Loss)
यदि स्टॉक का प्राइस(Price) मे गिरावट न हो और प्राइस बढ़ने लगे तो निवेशक को बेचे हुए स्टॉक को बढ़े हुए प्राइस पर खरीदना पड़ेगा जिसकी वजह से निवेशक का बहुत बड़ा नुकसान(Loss) हो सकता है।
समय पर जोखिम(The Risk of Time)
शॉर्ट सेलिंग के निवेशक को हमेशा समय के प्रति तैयार रहने की जरूरत होती है, यदि एक स्टॉक समय पर निवेशक स्टॉक मे को नहीं खरीद पाता तो प्राइस घटने के बजाय बढ़ने लगती है जिससे निवेशको का भारी नुकसान हो जाता है इसमे हुए नुकसान को कम करने का कोई भी उपाय नहीं है।
मार्जिन का ज्यादा होना(An Increase In The Margin)
शॉर्ट सेलिंग करने के लिए एक अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है कम राशि से आप शॉर्ट सेलिंग नहीं कर सकते। इसके अलावा मार्जिन खाते को बनाए रखने के लिए एक लिमिटेड पूंजी का होना भी जरूरी होता है।
मनोवैज्ञानिक चुनौतिया(Psychological challenges)
शॉर्ट सेलिंग करने के लिए हमे बाजार की दिशा के खिलाफ दाव लगाना होता है,यदि निवेशक गलती से बाजार की दिशा के साथ निवेश कर लेता है तो वह एक बड़े नुकसान का शिकार हो सकता है।
उच्य लेन-देन लागत(High Transaction Costs)
शॉर्ट सेलिंग मे कई प्रकार के चार्ज लगते है जिनको आपको समय के साथ जमा करने की जरूरत होती है चार्ज मे उधर शुल्क, ब्याज शुल्क तथा अंक ब्रोकिंग चार्ज शामिल है।
निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल
शॉर्ट सेलिंग के उदाहरण क्या है?
शॉर्ट सेलिंग के उदाहरण इस प्रकार है,
Tesla Inc. (TSLA)
साल 2020 मे एक Hedge फंडा “सिट्रान रेसर्च” ने टेस्ला कंपनी के शेयरों को शॉर्ट किया था सिट्रान रेसर्च ने अनुमान लगाया था की टेस्ला कंपनी के शेयर मे गिरावट आएगी। और एस ही हुआ टेस्ला के शेयर मे गिरावट आई और Hedge Funds को एक अच्छा मुनाफा हुआ।
Facebook Inc. (FB)
2018 मे मे एक फंड्ज Jim Chanos’ Kynikos Associates ने अपने अनैलिसिस(Analysis) के आधार पर FB के शेयर को शॉर्ट किया था इसके कुछ समय पश्चात शेयर के मूल्य मे गिरावट आई और Hedge Funds ने अच्छे प्रॉफ़िट को कैप्चर किया।
शॉर्ट सेलिंग के लिए स्टॉक कैसे सिलेक्ट करे?
दोस्तों शॉर्ट सेलिंग के लिए आपको एक ऐसे स्टॉक को सलेक्ट करना है जिसमे एक अच्छी वालटिलिटी(Volatility) हो। इसके अलावा कुछ फ़ैक्टर्स इस प्रकार है,
- स्टॉक के पिछले रिकार्ड मे ज्यादा तेजी नहीं होनी चाहिए।
- स्टॉक overvalued नहीं होना चाहिए।
- स्टॉक कोई पेनी स्टॉक नहीं होना चाहिए।
- स्टॉक के चार्ट मे टेक्निकल फ़ैक्टर्स(Technical factors) मौजूद होने चाहिए।
- स्टॉक के ऊपर ज्यादा कर्ज न हो।
शॉर्ट सेलिंग कैसे सीखे?
दोस्तों इस वर्तमान समय मे आपको काही जाने की कोई जरूरत नहीं है आप घर बैठे YouTube के माध्यम से सिख सकते है।
शॉर्ट सेलिंग सीखने वाले कुछ भरोसेमंद चैनल्स,
- Neeraj joshi
- Pushkar Raj Thakur: Stock Market Educator
- Bharat Jhunjhunwala।
क्या भारत मे शॉर्ट सेलिंग लीगल है?
जी हाँ दोस्तों भारत मे शॉर्ट सेलिंग की अनुमति है, आप बिना किसी परेशानी के शेयर मार्केट ने शॉर्ट सेलिंग कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस पोस्ट मे Short Selling को डिटेल मे समझाया हुआ है, इसके अलावा मैं इस पोस्ट मे शॉर्ट सेलिंग से रिलेटेड सभी तरह से टॉपिक को डिटेल मे समझाया है। मैं आशा करता हु यक आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी
अगर आपके मन मे शॉर्ट सेलिंग के टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आज कमेन्ट कर सकते है मैं आपके सभी सवालों के सही जवाब देने की कोशिश करूंगा।
आप सब मेरी वेबसाईट पर आए और आपने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका आभारी रहूँगा “नमस्कार”।