Technical Analysis: क्या है, कैसे सीखे, इसके प्रकार तथा लाभ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट मे हम Technical Analysis के बारे मे डिटेल मे जानने और समझने वाले है। इसके अलावा आज हम Technical Analysis के सभी फ़ैक्टर्स, प्रकार तथा इसको सीखने के फायदे के बारे मे चर्चा कारेगे।

दोस्तों आज की ये Post केवल Technical Analysis पर Base के इस पोस्ट को पढ़कर आपके Technical Analysis के की सारे डाउट क्लेयर होने वाले है तो चलिए बिना देरी किए आज की पोस्ट की शुरुआत करते है।

What is Technical Analysis। टेक्निकल अनैलिसिस किसे कहते है?

Technical Analysis वह विधि है जो निवेशकों को शेयर मार्केट में संभावित खरीद और बिक्री के अवसर को पहचानने में मदद करती है। टेक्निकल एनालिसिस को तकनीकी विश्लेषण भी कहा
जाता हैं, इसने विधि में चार्ट, ग्राफ तथा अन्य कुछ मध्यम शामिल है।

टेक्निकल एनालिसिस का इस्तेमाल निवेशक बाजार तथा शेयर का विश्लेषण करने के लिए करते है।  हम बिना टेक्निकल एनालिसिस के हम अच्छे शेयर की पहचान नहीं कर सकते है।

How Many Types of Technical Analysis। टेक्निकल अनैलिसिस कितने प्रकार का होता है?

टेक्निकल एनालिसिस (तकनीकी विश्लेषण) कई प्रकार के होते है जो इस प्रकार है

चार्ट(Chart)

चार्ट टेक्निकल एनालिसिस का ही एक भाग है, चार्ट का इस्तेमाल बाजार के मूल्यों के प्रिडिक्शन करने तथा बाजार के ट्रेंड(Trend) को समझने के लिए किया जाता है।

कंडलेस्टिक्स पैटर्न (Candlestick Pattern)

इस कंडलेस्टिक्स पैटर्न को टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis) का आधार माना जाता है, ये ऐसे पैटर्न होते है को केवल कैंडलेस्टिक्स चार्ट पर ही दिखाई देते है। ये अपनी कैंडल से मार्केट के हर एक मुड़ाव को प्रेडिक्ट करने के अवसर प्रदान करते है।

सपोर्ट तथा रेसिस्टेंस (Support and Resistance)

सपोर्ट तथा रेजिस्टेंस एक प्रकार के प्राइस(Price) के लेवल होते है जिन्हे निवेशक बाजार के मूल्य की मुमेंट के प्रिडिक्शन के लिए चार्ट पर बनाता है। बाजार इन लेवल पर अपनी प्रतिक्रिया को दिखाता है जिससे निवेशक को बाजार के मुड़ाव का पता चलता है।

ट्रेंड अनैलिसिस (Trend Analysis)

बाजार या किसी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस(Technical Analysis) करते समय बाजार के ट्रेंड को पहचानने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है, ये मार्केट मे आने वाले ट्रेड को प्रेडिक्ट करने की क्षमता प्रदान किया है।

मूविंग ऐव्रिज (Moving average)

ये एक संकेतक(Indicator) है जिसकी लाइन केवल चार्ट पर लगाई जाती है ये लाइन निवेशक को मार्केट के प्राइस तथा ट्रेंड को प्रेडिक्ट(Predict) करने में सहायता प्रदान करती है।

रेलेटिव स्ट्रेनतः इंडेक्स (Relative Strength Index)

ये एक प्रकार का संकेतक(इंडिकेटर) है, जो कैन्डल चार्ट पर लगाया जा सकता है। RSI का इस्तेमाल मार्केट के ओवरबॉट(Overbought) तथा ओवरसोल्ड(Oversold) स्थितियों को पहचानने के लिए किया जाता है।

बॉलिंगेर बैंड (Bollinger band)

ये एक ही प्रकार की दो लाइनें होती हैं जो चार्ट पर लगाई जाती है इनका इस्तेमाल निवेशक संभावित ब्रेकआउट(Breakout) तथा ट्रेंड रिवर्सल(Reversal) की पहचान करने के लिए करते है ।

फिबोनाची अनैलिसिस (Fibonacci Analysis)

ये एक प्रकार का संकेतक है जिसका इस्तेमाल मार्केट में रिवर्स, ब्रेकआउट, तथा मोमेंटम की स्थिति को पहचानने के लिए करते है। ये टेक्निकल एनालिसिस का एक बेहद महत्वपूर्ण संकेतक है जिसका इस्तेमाल एक्सपर्ट्स तथा प्रॉफिटेबल निवेशक करते है ।

What Is the Advantage Of Learning Technical Analysis?। टेक्निकल अनैलिसिस को सीखने के क्या फायदे है?

टेक्निकल अनैलिसिस सीखने के कुछ फायदे इस प्रकार है,

बाजार की समझ मे सुधार(Improved Market Understanding)

टेक्निकल अनैलिसिस(तकनीकी विश्लेषण) आपको बाजार के ट्रेंड, मूल्यों के प्रीडिक्शन, तथा आने वाले समय मे बाजार का व्यवहार को प्रीडिक्ट करने मे मदद करता है।

भावनात्मक ट्रैडिंग मे कमी(Reduced Emotional trading)

टेक्निकल अनैलिसिस को सिख लेने से आप अपने आवेगपूर्ण निर्णयों को कम कर सकते है, टेक्निकल अनैलिसिस आपको सही ट्रैड को चुनने मे मदद करती है।

जोखिम क्षमता का विस्तार (Increase Risk Management)

दोस्तों टेक्निकल अनैलिसिस के चार्ट पैटर्न, इन्डकैटर, तथा कंडलेस्टिक्स का प्रयोग करके आप अपने ट्रैड के रिष्क को कम कर सकते है। ये सभी पैटर्न आपको सही ट्रैड को पहचानने तथा उसके रिष्क क्षमता को बताते है।

व्यक्तिगत ट्रैड की रणनीति(Personal Trading Strategy)

तकनीकी विश्लेषण(Technical Analysis) आपमे एक व्यक्तिगत ट्रैडिंग रणनीति को विकसित करता है, जिससे आप बाजार की हर परिस्थिति मे अपने ट्रैड की रणनीतिया खुद ही बना सकते है।

खुद पर आत्मविश्वास का विकास(Development Of Self-Confidence)

तकनीकी विश्लेषण(technical analysis) सीखने के बाद आप खुद ही अच्छे और बुरे ट्रैड की पहचान कर लेते है जिससे आपका आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है।

Technical Analysis को लेकर निवेशकों के द्वारा पूछे गए कुछ सवाल

Technical Analysis हम कितने दिनों मे सिख सकते है?

दोस्तों ये आप पर निर्भर करता है की आप टेक्निकल अनैलिसिस को कैसे सीखते है, अगर आप टेक्निकल अनैलिसिस को जल्दी सीखना चाहते है तो आपको हर दिन टेक्निकल अनैलिसिस के कुछ भाग को सीखना चाहिए। अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते है तो आप जल्द ही एक अच्छे टेक्निकल एक्स्पर्ट्स(Technical Experts) बन सकते है।

टेक्निकल अनैलिसिस तथा फंडामेंटल अनैलिसिस मे क्या फर्क है?

दोस्तों Technical analysis तथा Fundamental अनैलिसिस दोनों ही एक दूसरे के विपरीत काम करती है। फंडामेंटल अनैलिसिस बाजार के सभी महत्वपूर्ण मैथमैटिक्स(Mathematics)आकड़ों को दर्शाती है और टेक्निकल अनैलिसिस बाजार के प्राइस से रिलेटेड फ़ैक्टर्स को बताती है।

क्या लोग तकनीकी विश्लेषण से पैसा कमाते है?

जी हाँ दोस्तों अगर आप टेक्निकल अनैलिसिस सिख लेते है तो आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता, क्योंकि शेयर मार्केट में 65% Technical Analysis ही काम करती है। इसको सीखने तरीकों को मैंने ऊपर बनाया हुआ है।

तकनीकी विश्लेषण चार्ट कैसे पढ़ा जाता है?

टेक्निकल चार्ट(Technical Chart) को पढ़ने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल अनैलिसिस के सभी प्रकार को समझना पड़ेगा। तकनीकी विश्लेषण(Technical Analysis) के सभी तरीकों को हमने ऊपर हेडिंग मे समझाया हुआ है। बिना टेक्निकल अनैलिसिस को सीखे आप तकनीकी विश्लेषण(टेक्निकल अनैलिसिस) के चार्ट को नहीं समझ सकते है।

Technical Analysis कैसे काम करती है?

टेक्निकल अनैलिसिस अपने प्रकार की परिकल्पों पर काम करता है, टेक्निकल अनैलिसिस के कई प्रकार है। और सभी प्रकार अपने अलग अलग ढंग से काम करते है। टेक्निकल अनैलिसिस(Technical Analysis) के प्रकार को डिटेल मे मैंने ऊपर बताया हुआ है।

Conclusion

दोस्तों मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको Technical Analysis के बारे मे डिटेल मे समझाने की कोशिश की हुई है। मैंने इस पोस्ट मे Technical Analysis के सभी फ़ैक्टर्स, प्रकार तथा Technical Analysis सीखने के लाभ को विस्तार मे बताया हुआ है।

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको इस Technical Analysis टॉपिक को लेकर कोई भी डाउट है तो आप कॉमेंट(Comment) कर सकते है।

अप सब मेरी वेबसाईट allsharetarget.com पर आए और आने मेरी इस पोस्ट को पढ़ा मैं इसके लिए आपका जीवन भर अभरी रहूँगा “नमस्कार”

 

 

 

 

Leave a Comment