भारत में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई भारतीय बैंक किसानों को कई स्कीमों पर आधारित लोन प्रदान करते हैं। यूनियन बैंक आफ इंडिया किसानों के लिए पशुपालन लोन(Pashulapan loan) लेकर लाई है, इस लोन का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनके पशुपालन कार्य(Pashupalan works) के प्रति बढ़ावा देना है।
मित्रों आज की इस पोस्ट में हम पशुपालन लोन(Pashupalan loan) के ऊपर ही चर्चा करने वाले हैं, आज हम इस लोन से संबंधित कई महत्वपूर्ण टॉपिक को समझेंगे जैसे union bank se pashupalan loan kaise le, union bank se pashupalan loan kaise milega तथा union bank Pashupalan loan documents को भी Detail में जानेंगे और समझेंगे।
तो चलिए मित्रों बिना देरी कीये आज की इस पोस्ट union bank se Pashupalan loan kaise le पोस्ट की शुरुआत करते हैं।
पशुपालन लोन क्या हैं- Pashupalan loan Kya Hai Hindi।
यूनियन बैंक ऑफ इंडियन किसानों को उनके पशुपालन कार्य(Pashupalan Works) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लोन प्रदान कर रही हैं।
आप इस Loan का उपयोग गाय, बैल, बकरी, मुर्गा तथा अन्य पशु पालन के देखभाल, आहार तथा चिकित्सा के लिए कर सकते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पशुपालन लोन के फायदे-Union Bank of India Pashupalan Loan Ke Benefits Hindi।
दोस्तों ये रहे कुछ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पशुपालन लोन के फायदे –
✓ लंबी लोन की अवधि
✓ व्यवसाय में वृद्धि
✓ आवेदक प्रक्रिया में आसानी
✓ न्यूनतम ब्याज दर
✓ सरकारी योजनाओं से जुड़ी सुविधा
✓ लचीलापन
✓ किसानों के लिए किफायती
✓ अनलाइन सेवा
✓ Easily Approval
पशुपालन लोन की पात्रता-Pashupalan Loan Ki Eligibility Criteria Hindi।
अगर आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पशुपालन loan लेना चाहते हैं तो आपके पास ये सभी पात्रता होनी चाहिए।
✓ किसान होना चाहिए
✓ पशुपालन व्यवसाय में अनुभव
✓ आय प्रमाण पत्र
✓ गैर व्ययिक दस्तावेज
पशुपालन लोन के लिए जरूरी दस्तावेज-Pashupalan Loan Ke Liye Required Documents Hindi।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से Pashupalan loan लेने के लिए आपके पास ये सभी Documents होने ही चाहिए-
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि)
- निवास प्रमाण(बिजली का बिल, पनि का बिल)
- आय का प्रमाण(कृषि भूमि दस्तावेज, आयकर रिटर्न्स)
- पशुपालन समबंधित दस्तावेज(जिस पशुपालन के लिए आप loan लेने वाले हैं)
- बैंक पासबुक और चेक(बैंक अकाउंट सक्रिय होना चाहिए)
यूनियन बैंक पशुपालन के लिए कैसे अप्लाइ करे-Union Bank Pashupalan loan Ke Liye Kaise Apply Kare Hindi।
हमारे द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से पशुपालन loan लेने के लिए ये कुछ जरूरी Steps बताए गए हैं, जिन्हे Follow करके आप आसानी से Pashupalan loan ले सकते हैं,
✓ बैंक शाखा में पहुचे
अपक अपने पास के Union Bank of India की शाखा में जाना हैं, तद्पश्चात आपको बैंक के कर्मचारियों को पशुपालन लोन(Pashupalan Loan) के बारे में बताइए।
✓ आवेदन फार्म को भरिए
बैंक के कर्मचारियों के द्वारा आपको एक आवेदक Form प्राप्त होगा इस Form में आपको अपनी पहचान के साथ सभी बताए गए दस्तावेजों को संमलित करना हैं।
✓ लोन का मूल्यांकन
बैंक आपकी आय तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर Loan राशि का मूल्यांकन करेगा।
✓ लोन की स्वीकृति
एक बार loan का मूल्यांकन होने पर आपको Bank लोन की राशि प्रदान करेगा।
पशुपालन लोन का भुगतान-Pashupalan loan Ki Repayment Process Hindi।
ये रहे 2 स्टेप जिसके अजरिए आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पशुपालन लोन का भुगतान कर सकते हैं,
✓ किस्तों में जमा करे
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आपको loan राशि को किस्तों में चुकता करने का विकल्प प्रदन्न करेगा।
✓ ऑटो डेबिट Facility
अगर आप अपने लोन की राशि को ऑटो डेबिट Facility के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो ये भी विकल्प आपको Bank की तरफ से मिलेगा।
Conclusion
मित्रों मैंने आज की इस Post में आप सभी को टॉपिक union bank se pashupalan loan kaise le इस टॉपिक को बड़े ही बेहतरीन ढंग से समझाने की कोशिश की हुई हैं।
मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरी आज की ये Post पसंद आई होगी “नमस्कार allsharetarget.com”